scorecardresearch

MG Air EV भारत में अगले साल की शुरुआत में लॉन्च, चेक करें डिजाइन, फीचर्स समेत पूरी डिटेल

MG Air EV, Wuling Air EV पर बेस्ड होगी, जो इंडोनेशिया में बिक्री के लिए उपलब्ध है. हालांकि, इसे भारतीय बाजार के लिए कई बदलावों के साथ पेश किया जाएगा.

MG Air EV, Wuling Air EV पर बेस्ड होगी, जो इंडोनेशिया में बिक्री के लिए उपलब्ध है. हालांकि, इसे भारतीय बाजार के लिए कई बदलावों के साथ पेश किया जाएगा.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
MG Air EV

MG मोटर इंडिया ने एलान किया है कि वह जल्द ही भारत में अफोर्डेबल इलेक्ट्रिक व्हीकल लॉन्च करेगी.

MG Air EV: MG मोटर इंडिया ने एलान किया है कि वह जल्द ही भारत में अफोर्डेबल इलेक्ट्रिक व्हीकल लॉन्च करेगी. कंपनी ने बताया है कि यह नई इलेक्ट्रिक व्हीकल MG Air EV होगी. कंपनी ने कहा कि इस इलेक्ट्रिक व्हीकल को साल 2023 की शुरुआत में लॉन्च किया जाएगा. यहां हमने नई इलेक्ट्रिक व्हीकल MG Air EV के डिजाइन, बैटरी स्पेसिफिकेशंस समेत अन्य जानकारी दी है. आइए जानते हैं कि इसमें क्या खास है.

मोरबी का गुनहगार कौन? मरने वालों की संख्‍या बढ़कर हुई 132, बिना सर्टिफिकेट 5 दिन पहले खुला था ब्रिज

MG Air EV – डिजाइन और फीचर्स

Advertisment

MG Air EV, Wuling Air EV पर बेस्ड होगी, जो इंडोनेशिया में बिक्री के लिए उपलब्ध है. हालांकि, इसे भारतीय बाजार के लिए कई बदलावों के साथ पेश किया जाएगा. उम्मीद की जा रही है कि यह इलेक्ट्रिक कार बॉक्सी डिज़ाइन में होगी. दो दरवाजों वाली इस इलेक्ट्रिक कार की लंबाई तीन मीटर से कम है और इसका व्हीलबेस 2,010 मिमी है. यह कार मारुति सुजुकी ऑल्टो से छोटी होगी. इसे अगले साल की शुरुआत में पेश किया जाएगा और यह कंपनी की एंट्री-लेवल पेशकश होगी. यह इलेक्ट्रिक कार भले ही आकार में छोटी है पर इसके इंटीरियर में आपको काफी स्पेस मिलेगा. MG Air EV में स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ एक बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलेगा, और इसमें हायर वेरिएंट पर सॉफ्ट-टच मटेरियल भी मिल सकता है.

publive-image

Upcoming SUVs : नवंबर में लॉन्च होंगी ये नई SUV और हाइब्रिड कारें, चेक करें पूरी लिस्ट

MG Air EV: बैटरी स्पेसिफिकेशन, रेंज और रिचार्जिंग ऑप्शन

MG Air EV में 25 kWh का बैटरी पैक मिलने की उम्मीद है, जो एक बार फुल चार्ज होने पर लगभग 150km की रेंज देने में सक्षम है. इसमें सिंगल इलेक्ट्रिक मोटर मिलेगा, जिसमें 35-40 बीएचपी की क्षमता होगी. इसमें 25 kWh बैटरी पैक को 6.6 kW AC चार्जर का उपयोग करके 5 घंटे से कम समय में पूरी तरह से चार्ज किया जा सकता है. MG इसमें फास्ट चार्जिंग की भी पेशकश कर सकता है. हालांकि, कंपनी आने वाले दिनों में और जानकारियों का खुलासा करेगी.

Electric Cars Mg Motor India Electric Vehicles