scorecardresearch

MG Air EV: सबसे छोटी इलेक्ट्रिक कार भारत में 5 जनवरी को होगी लॉन्च, क्या है इसमें खास? संभावित कीमत समेत पूरी डिटेल

MG Air EV में 25 kWh का बैटरी पैक मिलने की उम्मीद है, जो एक बार फुल चार्ज होने पर लगभग 150km की रेंज देने में सक्षम है.

MG Air EV में 25 kWh का बैटरी पैक मिलने की उम्मीद है, जो एक बार फुल चार्ज होने पर लगभग 150km की रेंज देने में सक्षम है.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
MG Air to make India debut on January 5

काफी अटकलों के बाद MG मोटर इंडिया ने एलान कर दिया है कि MG Air इलेक्ट्रिक कार भारत में साल 2023 की शुरुआत में लॉन्च होगी.

MG Air EV: काफी अटकलों के बाद MG मोटर इंडिया ने एलान कर दिया है कि MG Air इलेक्ट्रिक कार भारत में साल 2023 की शुरुआत में लॉन्च होगी. कंपनी ने कहा है कि इस अफोर्डेबल इलेक्ट्रिक कार को भारत में 5 जनवरी, 2023 को लॉन्च किया जाएगा. कंपनी ने यह भी बताया है कि इसे आगामी इंडियन ऑटो एक्सपो (Indian Auto Expo) में भी प्रदर्शित किया जाएगा. यहां हमने नई इलेक्ट्रिक व्हीकल MG Air EV के डिजाइन, बैटरी स्पेसिफिकेशंस समेत अन्य जानकारी दी है. आइए जानते हैं कि इसमें क्या खास है.

लॉन्च होने पर MG Air EV भारत में बिक्री के लिए सबसे छोटी इलेक्ट्रिक कार होगी. MG Air EV इंडोनेशिया में बिक्री पर मौजूद वूलिंग एयर ईवी का एक रीबैज वर्जन है, हालांकि, वाहन की कीमत को प्रतिस्पर्धी बनाए रखने के लिए एमजी स्थानीय रूप से टाटा ऑटोकॉम्प से बैटरी पैक लेगा.

Advertisment

Fusion Micro Finance Listing: फ्यूजन माइक्रोफाइनेंस की लिस्टिंग ने निवेशकों को किया निराश, 2.5% डिस्काउंट पर शेयरों की शुरुआत, एक्सपर्ट्स व्यू

MG Air EV – डिजाइन और फीचर्स

उम्मीद की जा रही है कि यह इलेक्ट्रिक कार बॉक्सी डिज़ाइन में होगी. दो दरवाजों वाली इस इलेक्ट्रिक कार की लंबाई तीन मीटर से कम है और इसका व्हीलबेस 2,010 मिमी है. यह कार मारुति सुजुकी ऑल्टो से छोटी होगी. इसे अगले साल की शुरुआत में पेश किया जाएगा और यह कंपनी की एंट्री-लेवल पेशकश होगी. यह इलेक्ट्रिक कार भले ही आकार में छोटी है पर इसके इंटीरियर में आपको काफी स्पेस मिलेगा. MG Air EV में स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ एक बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलेगा, और इसमें हायर वेरिएंट पर सॉफ्ट-टच मटेरियल भी मिल सकता है.

MG Air EV: बैटरी, रेंज और चार्जिंग ऑप्शन

MG Air EV में 25 kWh का बैटरी पैक मिलने की उम्मीद है, जो एक बार फुल चार्ज होने पर लगभग 150km की रेंज देने में सक्षम है. इसमें सिंगल इलेक्ट्रिक मोटर मिलेगा, जिसमें 35-40 बीएचपी की क्षमता होगी. इसमें 25 kWh बैटरी पैक को 6.6 kW AC चार्जर का उपयोग करके 5 घंटे से कम समय में पूरी तरह से चार्ज किया जा सकता है. MG इसमें फास्ट चार्जिंग की भी पेशकश कर सकता है. हालांकि, कंपनी आने वाले दिनों में और जानकारियों का खुलासा करेगी.

Stocks in News: NDTV, L&T Infotech, Mindtree, Zomato समेत इन शेयरों पर रखें नजर, इंट्राडे में करा सकते हैं कमाई

क्या हो सकती है कीमत

अगर हम अटकलों की बात करें तो MG Air की कीमत लगभग 10 लाख रुपये एक्स-शोरूम हो सकती है. MG Air EV, Wuling Air EV पर बेस्ड होगी, जो इंडोनेशिया में बिक्री के लिए उपलब्ध है. हालांकि, इसे भारतीय बाजार के लिए कई बदलावों के साथ पेश किया जाएगा.

Electric Cars Mg Motor India Electric Vehicles