scorecardresearch

MG Comet EV: एमजी मोटर के शोरूम में आ गई कॉमेट ई-कार, बुकिंग से पहले देशभर में टेस्ट ड्राइव शुरू

नई MG Comet EV की एक्सशोरूम कीमत 7.98 लाख रुपये से शुरू है. जल्द ही कंपनी ई-कार के कीमतों का खुलासा वैरिएंट के आधार पर करेगी. मिनी ईवी की बुकिंग 15 मई से शुरू होगी.

नई MG Comet EV की एक्सशोरूम कीमत 7.98 लाख रुपये से शुरू है. जल्द ही कंपनी ई-कार के कीमतों का खुलासा वैरिएंट के आधार पर करेगी. मिनी ईवी की बुकिंग 15 मई से शुरू होगी.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
MG-Comet-EV-

MG Comet EV की देशभर में टेस्ट ड्राइव 27 अप्रैल से ही शुरू है.

New MG Comet EV Test Drives Begin: एमजी मोटर इंडिया (MG Motor India) ने हाल ही में अपनी मोस्ट-अवेटेड कॉमेट ईवी (Comet EV) भारतीय बाजार में लॉन्च की. बिल्कुल नई MG Comet EV की एक्सशोरूम कीमत 7.98 लाख रुपये से शुरू है. शानदार लुक वाली कंपनी की दूसरी स्मॉल ई-कार देश भर के अधीकृत शोरूम में पहुंचने लगी है. कॉमेट वेंचर के सहयोग से बाजार में पेश की गई एमजी मोटर के इलेक्ट्रिक कार की टेस्ट ड्राइव देश भर में शुरू हो चुकी है. लेटेस्ट मिनी कॉमेट EV की बुकिंग 15 मई से शुरू होगी. मई महीने के अंत तक इस कार की डिलीवरी की जाएगी.

MG Comet EV: टेस्ट ड्राइव और बुकिंग

एमजी मोटर इंडिया ने देश भर में Comet EV की टेस्ट ड्राइव 27 अप्रैल से ही शुरू की है. कोई भी खरीदार अपने नजदीकी एमजी शोरूम जाकर इस इलेक्ट्रिक कार को चेक कर सकता है. साथ ही कंपनी के डीलरशिप से अनऑफिशियल तौर पर बुकिंग भी करा सकते हैं. वैसे तो आधिकारिक तौर पर Comet EV की बुकिंग 15 मई से शुरू होने वाली है. इस महीने के अंत तक डिलीवरी की जानी है. कंपनी आने वाले दिनों में वैरिएंट के आधार पर नई ई-कार की कीमतों का एलान करेगी.

Advertisment

Auto Sale in April 2023: मारुति सुजुकी की बिक्री 7% बढ़ी, टाटा मोटर्स में रही गिरावट; हुंडई और किआ का क्या रहा हाल

MG Comet EV: बैटरी, रेंज और परफार्मेंस

बीते महीने 19 अप्रैल को भारतीय बाजार में लॉन्च हुई एमजी कॉमेट ईवी में 17.3 kWh लिथियम ऑयन बैटरी लगी है. कंपनी का दावा है कि यह लेटेस्ट ई-कार सिंगल चार्ज पर 230 किलोमीटर रेंज देगी. इसमें सिंगल इलेक्ट्रिक मोटर दिया गया है जो 42 bhp का पावर और 110 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है. रेगुलर AC चार्जर के इस्तेमाल से मिनी कॉमेट ईवी को 7 घंटे में फुल चार्ज किया जा सकता है. इसमें DC फॉस्ट चार्जिंग का सपोर्ट नहीं है.

Maruti Suzuki Fronx अब एक और नए कलर में, SUV की डिलीवरी शुरू, चेक करें कीमत, इंजन समेत तमाम फीचर

MG Comet EV: कीमत और मुकाबला

एमजी मोटर की नई Comet EV की एक्सशोरूम कीमत 7.98 लाख रुपये से शुरू है. जल्द ही कंपनी वैरिएंट के आधार पर कीमतों का एलान करेगी. उम्मीद है लेटेस्ट ई-कार के टॉप वैरिएंट की कीमत 10 लाख रुपये के आसपास होगी. यह मिनी इलेक्ट्रिक कार बाजार में उपलब्ध Tata Tiago EV, Tigor EV और Citroen eC3 को कड़ी टक्कर देगी.

(Article : Shakti Nath Jha)

Comet Mg Motor Electric Vehicles Electric Cars Mg Motor India