scorecardresearch

MG Comet EV: एमजी कॉमेट से 19 अप्रैल को उठेगा पर्दा, सिंगल चार्ज पर 250 किमी रेंज मिलने की उम्मीद

MG Comet EV: लॉन्च के बाद भारतीय बाजार में उपलब्ध Tata Tiago EV, Citroen eC3 समेत तमाम कारों को एमजी कॉमेट EV टक्कर देगी.

MG Comet EV: लॉन्च के बाद भारतीय बाजार में उपलब्ध Tata Tiago EV, Citroen eC3 समेत तमाम कारों को एमजी कॉमेट EV टक्कर देगी.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
MG-Comet-EV-5

MG Comet EV: एमजी मोटर इंडिया अपनी दूसरी इलेक्ट्रिक कार से 19 अप्रैल को पर्दा उठाएगी. यह कंपनी की मिनी ई-कार है.

MG Comet EV India Debut on April 19: एमजी मोटर इंडिया (MG Motor India) भारतीय बाजार में अपनी दूसरी इलेक्ट्रिक व्हीकल पेश करने की तैयारी कर रही है. जनवरी 2020 में कंपनी ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार MG ZS EV लॉन्च की थी. इलेक्ट्रिक सेगमेंट में अब एमजी मोटर इंडिया कॉमेट वेंचर के साथ एक नया और अपनी दूसरी स्मॉल ई-व्हीकल भारतीय बाजार में उतारने जा रही है. कंपनी 19 अप्रैल 2023 को अपनी नई MG Comet EV से आधिकारिक रुप से पर्दा उठाएगी. इससे पहले नई ईलेक्ट्रिक कार में मिलने वाले अनुमानित फीचर, रेंज, डिजाइन, कीमत समेत बाकी जरूरी डिटेल को यहां देख सकते हैं. 

MG Comet EV: डिजाइन और फीचर

MG Comet EV एक थ्री-डोर इलेक्ट्रिक हैचबैक होगी. भारत में उपलब्ध बाकी ईलेक्ट्रिक कार के मुकाबले इस नई ईवी की डिजाइन बेहद खास होने की उम्मीद है. एमजी कॉमेट ईवी की लंबाई 2,974 मीमी, उंचाई 1,631 मीमी, चौड़ाई 1,505 मीमी और व्हीलबेस 2,010 मीमी देखने को मिल सकती है. एंट्री-लेवल EV होने के बावजूद, नई कॉमेट ब्रिम तक फीचर से लैस होगी. इसमें डुअल 10.25-इंच स्क्रीन, टू-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, डुअल एयरबैग, EBD के साथ ABS, ESC समेत तमाम लेटेस्ट फीचर देखने को मिलेंगे.

Advertisment

आईटी शेयरों में मची भगदड़, TCS, Infosys, HCL में 11% तक गिरावट, सेक्टर में आगे क्या होनी चाहिए स्ट्रैटेजी?

MG Comet EV: बैटरी, रेंज और परफार्मेंस

अपकमिंग MG Comet EV में 20 kWh लीथियम ऑयन बैटरी मिलने की उम्मीद है. फुल चार्ज पर यह इलेक्ट्रिक कार 250 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम होगी. इसमें सिंगल रियर एक्सल माउंटेड इलेक्ट्रिक मोटर मिलेगा. यह मोटर 45 bhp का पावर जनरेट करने में सक्षम होगा. एमजी कॉमेट ईवी में DC चार्जिंग सपोर्ट नहीं दिया होगा. रेगुलर AC चार्जर के इस्तेमाल से इस इलेक्ट्रिक कार को 0 से 100 फीसदी तक चार्ज होने में करीब 8.5 घंटे का समय लगेगा.

Petrol and Diesel Price Today: ब्रेंट क्रूड 86 डॉलर के पार, पेट्रोल और डीजल के भी जारी हुए लेटेस्‍ट रेट, कहां है सबसे सस्‍ता

MG Comet EV: कीमत और मुकाबला

नई एमजी कॉमेट EV भारतीय बाजार में अपनी तरह की इकलौती इलेक्ट्रिक कार होगी. इस ई-कार की प्रोडक्शन शुरू हो चुकी है और कंपनी की ओर से जल्द ही इस कार की कीमतों की एलान किए जाने की उम्मीद है. बाताया जा रहा है कि यह एक मिनी ई-कार है. MG कॉमेट EV की एक्स-शोरूम कीमत 10 लाख रुपये के आस-पास होने का अनुमान है. लॉन्च के बाद भारतीय बाजार में उपलब्ध Tata Tiago EV, Citroen eC3 समेत तमाम कारों को एमजी कॉमेट EV सीधे तौर पर टक्कर देगी.

(Article : Shakti Nath Jha)

Mg Motor India