scorecardresearch

Tata Tiago EV से 71000 रुपये कम है MG Comet EV की कीमत, दोनों में से कौन है बेहतर? चेक करें सभी डिटेल्स

MG Comet EV Vs Tata Tiago EV:ऑल-न्यू एमजी कॉमेट ईवी को भारत में 7.98 लाख रुपये, एक्स-शोरूम की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया है. यह अब भारत का सबसे किफायती इलेक्ट्रिक वाहन है.

MG Comet EV Vs Tata Tiago EV:ऑल-न्यू एमजी कॉमेट ईवी को भारत में 7.98 लाख रुपये, एक्स-शोरूम की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया है. यह अब भारत का सबसे किफायती इलेक्ट्रिक वाहन है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
MG Comet VS Tata Tiago

MG Comet EV Vs Tata Tiago EV: MG Comet EV का दाम Tiago EV से 71,000 रुपये कम है.

MG Comet EV Vs Tata Tiago EV: एमजी मोटर इंडिया (MG Motor India) ने आखिरकार MG Comet EV की कीमतों की घोषणा कर दी है. ऑल-न्यू एमजी कॉमेट ईवी को भारत में 7.98 लाख रुपये, एक्स-शोरूम की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया है. यह अब भारत का सबसे किफायती इलेक्ट्रिक वाहन है. इसका दाम Tiago EV से 71,000 रुपये कम है. अब कंज्यूमर्स के पास कम दाम में EV खरीदने के लिए दो शानदार विकल्प मौजूद हैं. अगर आप भी कोई EV खरीदना चाहते हैं लेकिन कंफ्यूज हैं कि कौन-सी EV आपके लिए बेहतरीन होगी, तो यह खबर आपके लिए है. यहां हम इन दोनों गाड़ियों की तुलना करने वाले हैं जिसके आधार आप यह तय कर सकते हैं कि कौन-सी EV आपके लिए सबसे बेहतर विकल्प है.

MG Comet EV Vs Tata Tiago EV: किसका बेहतर है ड्राइविंग रेंज

नए MG Comet में 17.3 kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक मिलता है. कंपनी ने दावा किया है एक बार चार्ज होने पर यह 230 किमी की ड्राइविंग रेंज प्रदान करता है. दूसरी ओर, Tata Tiago EV को दो अलग-अलग बैटरी पैक ऑप्शन के साथ बाजार में पेश किया गया है. इसमें 19.2 और 24 kWh के बैटरी पैक देखने को मिलते हैं. कंपनी का कहना है कि एक बार चार्ज करने पर क्रमशः 250 और 315 किमी की रेंज पेश करते हैं.

Advertisment

Best Career Options after 12th: साइंस से 12वीं के बाद क्या है बेस्ट करियर ऑप्शन? ये कोर्सेस होंगे सबसे बेहतर विकल्प

MG Comet EV Vs Tata Tiago EV: इंजन और फास्ट चार्जिंग

Tata Tiago EV और MG Comet में एक ही इलेक्ट्रिक मोटर है. हालांकि, Comet 42 Bhp का टार्क पैदा करता है तो Tata Tiago EV वैरिएंट के आधार पर 60 और 74 Bhp टार्क विकसित करता है. कॉमेट को 7 घंटे में फुल चार्ज किया जा सकता है जबकि टियागो ईवी को फूल चार्ज करने में 8.7 घंटे तक का समय लगता है. यह जानने योग्य बात है कि Comet डीसी फास्ट चार्जिंग (DC Fast Charging) का समर्थन नहीं करता है, जबकि टियागो ईवी को डीसी फास्ट चार्जर का उपयोग करके केवल 58 मिनट में रेडी किया जा सकता है.

WhatsApp New Update: अब एक साथ चार अकाउंट में चला सकेंगे व्हाट्सऐप, प्राइवेसी से कोई समझौता नहीं, देखें डिटेल

MG Comet EV Vs Tata Tiago EV: प्राइस और अन्य स्पेसिफिकेशन

नई MG Comet EV को भारत में 7.98 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया है, जबकि Tata Tiago EV की कीमत 8.69 लाख रुपये से 11.99 लाख रुपये के बीच एक्स-शोरूम है. MG Motor अगले महीने Comet EV की विभिन्न वैरिएंट्स की कीमतों का खुलासा करेगी. इसकी बुकिंग 15 मई से शुरू होगी और डिलीवरी अगले महीने के अंत तक शुरू हो जाएगी.

Tata Tiago Mg Motor India