scorecardresearch

MG Comet EV से उठा पर्दा, फूल चार्ज पर मिलेगा 270 किलोमीटर का रेंज, Tata Tiago EV और Tigor EV से मुकाबला

MG Comet EV unveiled Today: एमजी मोटर इंडिया आज भारत में एमजी कॉमेट ईवी से पर्दा उठा दिया है. MG ZS EV के बाद कार मैन्युफैक्चरर का यह दूसरा इलेक्ट्रिक मॉडल होगा.

MG Comet EV unveiled Today: एमजी मोटर इंडिया आज भारत में एमजी कॉमेट ईवी से पर्दा उठा दिया है. MG ZS EV के बाद कार मैन्युफैक्चरर का यह दूसरा इलेक्ट्रिक मॉडल होगा.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
MG Motor India

MG Comet EV unveiled Today: MG Motors के इस छोटे ईवी की लंबाई 2,974 मिमी, चौड़ाई 1,505 मिमी और ऊंचाई 1,640 मिमी है, जबकि व्हीलबेस 2,010 मिमी है.

MG Comet EV unveiled in India Today: MG Motor India ने आज भारत में MG Comet EV से पर्दा उठा दिया है. MG ZS EV के बाद कार निर्माता की ओर से पेश यह दूसरा इलेक्ट्रिक मॉडल होगा. नई इलेक्ट्रिक कार SAIC-GM-Wuling के ग्लोबल स्मॉल इलेक्ट्रिक व्हीकल (GSEV) प्लेटफॉर्म पर आधारित है. आने वाले एक-दो महीने में यह ईवी लॉन्च हो सकता है. अगर आप भी कोई EV खरीदने के बारे में सोच रहे हैं और MG Comet EV का इंतजार कर रहे थे तो यह खबर आपके लिए है. आइये जानते हैं इस गाड़ी से जुड़ी सभी जानकारी.

एयर टिकट की मच गई लूट, यात्रियों ने उठाया 95% से भी ज्यादा डिस्काउंट का फायदा, एयरलाइन हुई हैरान!

MG Comet EV: रेंज

Advertisment

MG Comet EV की रेंज काफी शानदार है. गाड़ी एक बार पूरी तरह चार्ज होने पर 270 किलोमीटर की दूरी तय कर लेगी. इसमें 17.3kWh लिथियम-आयन बैटरी होगी, जिसमें 100% चार्ज होने में 7 घंटे और 10-80% चार्ज होने में 5 घंटे लगेंगे. वहीं, यह इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) 42PS/110Nm इलेक्ट्रिक मोटर से लैस होगी. नया कॉमेट ईवी 41bhp का आउटपुट और 110Nm का टार्क पैदा करेगा.

MG Comet EV: स्पेसिफिकेशन

MG Motors के इस छोटे ईवी की लंबाई 2,974 मिमी, चौड़ाई 1,505 मिमी और ऊंचाई 1,640 मिमी है, जबकि व्हीलबेस 2,010 मिमी है. गाड़ी में एलईडी हेडलैंप भी देखने को मिलेगा. केबिन के अंदर, 10.25-इंच का फुल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 10.25-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और ट्विन-स्पोक मल्टी-फंक्शन स्टीयरिंग व्हील होगा. MG ने बार-बार कहा है कि भारत में एमजी कॉमेट ईवी की कीमत 10 लाख रुपये से 15 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच होगी. इस कीमत पर MG EV का मुकाबला Tata Tiago EV, Tigor EV के साथ-साथ Citroen eC3 से होगा.

Mg Motor India