scorecardresearch

MG Comet या Tata Tiago या Citroen eC3, कौन सी इलेक्ट्रिक कार है आपके लिए बेहतर? चेक करें वैरिएंट वाइज कीमत और रेंज

MG Comet vs Tiago EV vs Citroen eC3: 7.98 लाख रुपये से लेकर 9.98 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत वाली यह भारत की सबसे किफायती इलेक्ट्रिक कार (Electric Car) है.

MG Comet vs Tiago EV vs Citroen eC3: 7.98 लाख रुपये से लेकर 9.98 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत वाली यह भारत की सबसे किफायती इलेक्ट्रिक कार (Electric Car) है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
MG-Comet-EV-vs-Tata-Tiago-EV-vs-Citroen-eC3

MG Comet vs Tiago EV vs Citroen eC3: आइये जानते हैं कि कीमत के हिसाब से Tata Tiago EV और Citroen EC3 के खिलाफ नया एमजी कॉमेट कैसा प्रदर्शन करेगा.

MG Comet vs Tiago EV vs Citroen eC3: MG Motor India ने आधिकारिक तौर पर ऑल-न्यू Comet EV लॉन्च कर दी है. 7.98 लाख रुपये से लेकर 9.98 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत वाली यह भारत की सबसे किफायती इलेक्ट्रिक कार (Electric Car) है. इसके लिए बुकिंग 15 मई को खुलेगी और डिलीवरी 22 मई, 2023 से शुरू होगी. आइये जानते हैं कि कीमत के हिसाब से Tata Tiago EV और Citroen EC3 के खिलाफ नया एमजी कॉमेट कैसा प्रदर्शन करेगा.

MG Comet vs Tiago EV vs Citroen eC3: भारत में कीमत

Tata Tiago EV

Advertisment

Citroen eC3

जैसा कि ऊपर के टैली में देखा जा सकता है, MG Comet को तीन वेरिएंट में पेश किया गया है और इसकी कीमत 7.98 लाख रुपये से 9.98 लाख रुपये है. Tata Tiago EV की कीमत 8.69 लाख रुपये से लेकर 11.99 लाख रुपये तक है, जबकि Citroen eC3 की कीमत 11.50 लाख रुपये से लेकर 12.43 लाख रुपये तक है, सभी कीमतें एक्स-शोरूम हैं.

Tata Harrier और Tiago समेत इन गाड़ियों पर 35000 रुपये तक की छूट, लिमिटेड टाइम ऑफर, चेक डिटेल

MG Comet vs Tiago EV vs Citroen eC3: बैटरी और रेंज

MG Comet को 17.3 kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक मिलता है और दावा किया जाता है कि यह प्रति चार्ज 230 किमी की ड्राइविंग रेंज प्रदान करता है. Citroen eC3 में 29.2 kWh LFP बैटरी पैक है, जिसके बारे में दावा किया गया है कि यह एक बार चार्ज करने पर 320 किमी की रेंज पेश करता है. Tata Tiago EV को दो बैटरी पैक विकल्पों के साथ पेश किया गया है: एक 19.2 kWh यूनिट और एक 24 kWh संस्करण और उनके बारे में दावा किया जाता है कि वे क्रमशः 250 से 310 किमी प्रति चार्ज की ड्राइविंग रेंज पेश करते हैं.

Tata Tiago Citroen Ec3 Mg Motor India