/financial-express-hindi/media/post_banners/Qj8Zl2JpCp3LQ2AnfsQz.jpg)
एमजी ग्लॉस्टर ब्लैकस्टॉर्म एडिशन टर्बो और ट्विन टर्बों इंजन विकल्प के साथ आता है.
एमजी मोटर (MG Motor) ने भारतीय बाजार में अपनी प्रीमियम SUV Gloster के ब्लैकस्टॉर्म एडिशन (MG Gloster Blackstorm Edition) से पर्दा उठा लिया. नई SUV की कीमत 40.30 लाख रुपये से शुरू है. स्पेशल एडिशन वाली कंपनी की यह कार 2WD और 4WD वेरिएंट में उपलब्ध है. कंपनी ने लेटेस्ट एडिशन के दोनों वेरिएंट को 6 सीटर और 7 सीटर विकल्प के साथ पेश किया है. एमजी ग्लॉस्टर ब्लैकस्टॉर्म एडिशन के बाहरी और अंदरुनी हिस्से में तमाम नए फीचर जोड़े गए हैं.
MG Gloster Blackstorm Edition: डिजाइन
/financial-express-hindi/media/post_attachments/2MagigeMEF2EM5gzQ4gN.jpg)
एमजी मोेटर इंडिया की प्रीमियम कार Gloster के इस स्पेशल एडिशन को डायनामिक एस्थेटिक्स, बोल्ड स्पोर्टी एलिमेंट और पूरी बॉडी पर स्ट्राइकिंग रेड कलर स्कीम के साथ डिजाइन किया गया है. दोनों वेरिएंट- 2WD और 4WD कार के इंटीरियर में मेटल ब्लैक और मेटल एश के हाइलाइट दिए गए हैं. ग्लॉस्टर का यह स्पेशनल एडिशन ब्लैक ह्यू कलर (Black Hue colour) में आता है. एक्सटीरियर में इसकी रूफ पर दिए गए रूफ रेल्स (roof rail) को डार्क थीम के साथ पेश करके और बेहतर बनाया गया है. इसके रियर में स्मोक्ड ब्लैक टेललाइट, विंडो सराउंड, फेंडर और फॉग गार्निश को दिया गया है.
MG Gloster Blackstorm Edition: सेफ्टी फीचर्स
सेफ्टी फीचर की बात करें तो ग्लास्टर के इस स्पेशल एडिशन में 30 सेफ्टी फीचर दिए गए हैं. जिसमें एडवांस ड्राइनर असिस्टेंट सिस्टम (ADAS), एडैप्टिव क्रूज कंट्रोल (ACC), ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग (AEB), ऑटोमैटिक पार्किंग असिस्ट, फॉर्वर्ड कोलिजन वार्निंग (FCW), लेन डिपार्चर वार्निंग (LDW), ब्लाइंड स्पॉट डिटेंशन (BSD), डोर ओपन वार्निंग (DOW), रियर क्रॉस ट्रैफिक अलर्ट (RCTA), लेन चेंज असिस्ट (LCA), ड्राइवर फटिग रिमांडर सिस्टम जैसे तमाम फीचर शामिल है. इसके अलावा नई कार में डुअल पैनोरमिक इलेक्ट्रिक सनरूफ, 12 वे पॉवर एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, ड्राइवर सीट मसाज और वेंटिलेशन फीचर भी दिए गए हैं. इसमें 7 ड्राइविंग मोड- ‘Snow’, ‘Mud’, ‘Sand’, ‘Eco’, ‘Sport’, ‘Normal’ और ‘Rock’ है.
MG Gloster Blackstorm Edition: इंजन और कीमत
कंपनी के इस प्रीमियम लग्जरी कार में अपडेटेड 2.0 लीटर डीजल इंजन दिया गया है जो BS6 फेज 2 एमीशन मानक के अनुरुप है. नई ग्लॉस्टर टर्बो और ट्विन टर्बो इंजन विकल्प के साथ आती है. ट्रांसमिशन के लिए दोनों इंजन विकल्प के साथ 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन जोड़ा गया है. 4WD वेरिएंट में भी दोनों इंजन विकल्प के साथ आती है. 6 सीटर और 7 सीटर दोनों कॉन्फिगुरेशन वाली ग्लॉस्टर ब्लैकस्टॉर्म 2WD वेरिंएट की एक्सशोरूम कीमत 40.30 लाख रुपये है. वहीं 4WD वेरिएंट के 6 सीटर और 7 सीटर कार की कीमत 43.08 लाख रुपये हैं. नीचे लिस्ट में देख सकते हैं.
/financial-express-hindi/media/post_attachments/2MON2albZCvnYcBkPlbj.png)
कंपनी की ग्लॉस्टर ब्लैकस्टॉर्म एडिशन वाली कार एडवांस वर्जन में भी उपलब्ध है. इसके साथ MY MG शिल्ड भी कंपनी पेश कर रही है. इसके साथ 180 सर्विंस ऑप्शन भी मिल रहे हैं. एमजी मोटर इंडिया एडवांस ग्लॉस्टर ब्लैकस्टॉर्म एडिशन के साथ ढेर सारे बेनिफिट ऑफर कर रही है. इंजन विकल्प और सीटों की संख्या के आधार पर कीमतों का ब्योरा नीचे लिस्ट में देख सकते हैं.
/financial-express-hindi/media/post_attachments/LWw2hqLAtErXDehHwRMY.png)