scorecardresearch

MG Gloster Unveil: बुकिंग 1 लाख रुपये में शुरू, 2.0L के दमदार डीजल इंजन और कई प्रीमियम फीचर्स से है लैस

भारत की पहली ऑटोनोमस (लेवल 1) प्रीमियम एसयूवी MG Gloster अनवील हो गई है. Gloster की टक्कर Ford Endeavour और Toyota Fortuner से होगी.

भारत की पहली ऑटोनोमस (लेवल 1) प्रीमियम एसयूवी MG Gloster अनवील हो गई है. Gloster की टक्कर Ford Endeavour और Toyota Fortuner से होगी.

author-image
Ritika Singh
New Update
MG Gloster tech unveiled, MG Gloster unveiled with automatic parking assist, adaptive cruise control, imergency braking system features, MG Gloster engine and power

भारत की पहली ऑटोनोमस (लेवल 1) प्रीमियम एसयूवी MG Gloster अनवील हो गई है. इस गाड़ी को पहली बार फरवरी में ऑटो एक्सपो 2020 में प्रदर्शित किया गया था. Gloster की टक्कर Ford Endeavour और Toyota Fortuner से होगी. MG Gloster में ऐसे कई सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स हैं, जो कि आमतौर पर वोल्वो और BMW आदि हाई एंड कारों में होते हैं. इन फीचर्स के चलते Gloster एक शानदार प्रीमियम एसयूवी होने वाली है.

एमजी ग्लॉस्टर की बुकिंग आज से ही शुरू हो चुकी है. इसे 1 लाख रुपये के बुकिंग अमाउंट पर एमजी डीलरशिप्स या फिर ऑनलाइन बुक कराया जा सकता है. ग्लॉस्टर सबसे लंबी और टॉलेस्ट प्रीमियम एसयूवी है. यह 5 मीटर लंबी, 1.9 मीटर टॉल है और इसमें 19 इंच डायमंड कट अलॉय व्हील्स हैं. MG Gloster अगाते रेड, मेटल ब्लैक, मेटल ऐश, वार्म व्हाइट रंगों में उपलब्ध होगी. यह एक 7 सीटर गाड़ी होगी.

इंजन स्पेसिफिकेशंस

Advertisment

MG Gloster में 2 लीटर ट्विन टर्बो चार्ज डीजल इंजन दिया गया है. यह प्रीमियम एसयूवी सेगमेंट में पहली बार उपलब्ध होगा. यह इंजन 480 एनएम का टॉर्क और 218 पीएस की पावर जनरेट करता है. साथ में 8 स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन है. कार में 7 ड्राइविंग मोड- ऑटो, रॉक, सैंड, मड, स्नो, स्पोर्ट, ईको हैं.

ऑटोनोमस फीचर्स

MG Gloster एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम से लैस है. यह एडवांस्ड कंप्यूटर विजन टेक्नोलॉजी, कन्वर्सेशनल AI, टच सेंसर्स फीचर के साथ आएगी. MG Gloster के ऑटोनोमस फीचर्स में फ्रंट कोलिजन वॉर्निंग (FCW), ऑटोमेटिक पार्किंग असिस्ट, ऑटोमेटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर (BSM), एडेप्टिव क्रूज कंट्रोल (ACC) और लेन डिपार्चर वार्निंग (LDW) शामिल हैं.

एडेप्टिव क्रूज कंट्रोल: कार को एक तय स्पीड पर सेट करने के बाद एडेप्टिव क्रूज कंट्रोल की मदद से कार बिना ड्राइवर के कुछ किए एक कॉन्स्टेंट स्पीड पर चल सकती है. साथ ही कार के आगे चल रहे व्हीकल की स्पीड के हिसाब से अपनी स्पीड को ऑटोमेटिकली एडजस्ट भी कर सकती है. इसमें ड्राइवर को कुछ करने की जरूरत नहीं पड़ेगी यानी उसे ब्रेक और एक्सीलरेटर पैडल को प्रेस नहीं करना होगा. अगर आगे वाली गाड़ी रुक जाती है तो ग्लॉस्टर भी सेफ डिस्टेंस पर रुक जाएगी और दूसरी गाड़ी के चलने के बाद अपने आप फिर चलने लगेगी.

फ्रंट कॉलिजन वॉर्निंग: इस फीचर में ग्लॉस्टर किसी अन्य गाड़ी के बेहद करीब पहुंचने पर टकरा जाने की स्थिति पैदा हो सकने को लेकर बीप के जरिए वॉर्निंग देती है. अगर ड्राइवर अलर्ट के बावजूद कोई एक्शन नहीं लेता है तो ग्लॉस्टर की ऑटोमेटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग अपने आप एक्टिव हो जाती है. यानी ब्रेक खुद ब खुद लग जाएंगे. यह फीचर उस स्थिति में भी काम करेगा जब आगे चल रही गाड़ी अचानक से ब्रेक लगा दे.

लेन डिपार्चर वॉर्निंग: अगर ग्लॉस्टर को 60 केएमपीएच या इससे अधिक की स्पीड से चलाया जा रहा है और ड्राइवर कार को अपनी लेन से बाहर राइट या लेफ्ट में ले जाता है तो कार का लेन डिपार्चर वॉर्निंग फीचर उसे वापस लेन में आने के लिए अलर्ट करेगा ताकि सेफ ड्राइविंग की जा सके.

ऑटोमेटिक पार्किंग असिस्ट: इस फीचर को ऑन करने पर पार्किंग में ग्लॉस्टर सही पार्किंग स्पेस ​सर्च करने में मदद करती है और स्पेस मिलने पर ग्लॉस्टर ऑटोमेटिकली पार्क हो जाती है. ड्राइवर को रिवर्स या फॉरवर्ड जाने के लिए केवल गियर को शिफ्ट करना पड़ता है. कार की स्टीयरिंग अपने आप मूव होती है, ड्राइवर को इसे हाथ लगाने की जरूरत नहीं रहती.

फ रोड फीचर्स

Gloster प्रीमियम ऑफ-रोडिंग क्षमताओं से भी लैस है. यह ऑन डिमांड फोर व्हील ड्राइव के साथ आएगी. ट्रैक्शन कंट्रोल के साथ रियर व्हील इलेक्ट्रो मैकेनिकल डिफरेंशियल लॉक फीचर है. इससे बेहद उबड खाबड़ रास्तों पर भी ग्लॉस्टर पूरी तरह कंट्रोल में रहती है. इलेक्ट्रो मैकेनिकल डिफरेंशियल लॉक सुनिश्चित करता है कि बेहद टफ व स्लिपरी सिचुएशन में कार के फंसने पर भी लार्ज ड्राइविंग फोर्स पैदा हो सके. कार में फ्रंट के लिए डबल विशबोन इंडिपेंडेंट सस्पेंशन और रियर के लिए 5 लिंक इंटीग्रल ब्रिज सस्पेंशन का कॉम्बिनेशन है. इसकी मदद से लो स्पीड पर बेस्ट बैलेंस और हाई स्पीड पर स्टेबिलिटी और पूरा कंट्रोल रहते हैं.

एक्सटीरियर

एक्सटीरियर फीचर्स में ऑक्टेगोनल क्रोम एजी ग्रिल, ऑटो लेवलिंग के साथ एलईडी हैडलैंप्स, एलईडी टेल लाइट्स, स्टीयरिंग असिस्ट कॉर्नरिंग लैंप्स, डायमंड कट अलॉय व्हील्स, ड्युअल बैरल ट्विन क्रोम एग्जॉस्ट प्रमुख हैं.

इंटीरियर

कार के अंदर सेकंड रो में कैप्टन सीट्स हैं. यह सेगमेंट फर्स्ट, इंडस्ट्री फर्स्ट फीचर है. सीट्स लेदर हैं. ड्राइवर सीट में मसाजर फीचर है. Gloster में एंड्रॉयड ऑटो व एप्पल कार प्ले को सपोर्ट करने वाला 12.5 इंच डिस्प्ले स्क्रीन वाला इन्फोटेनमेंट सिस्टम है. 12 स्पीकर, 64 एंबियंट कलर, 8 इंच डिजिटल मिड स्क्रीन, वायरलेस चार्जिंग, पैनोरैमिक सिग्नेचर सनरूफ फीचर भी दिए गए हैं. 12 वे पावर एडजस्ट ड्राइवर सीट, PM 2.5 फिल्टर, किक जेश्चर के साथ हैंड्स फ्री टेलगेट, ओआरवीएम मैमोरी, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, इंटेलीजेंस्ट स्टार्ट/स्टॉप, रेन सेंसिंग वाइपर्स, ड्राइवर व पैसेंजर सीट ​हीटिंग आदि भी हैं.

कनेक्टेड फीचर्स से भी लैस

कार MG के एडवांस्ड iSmart 2.0 सिस्टम के साथ है यानी यह एक कनेक्टेड कार है. इसमें 70 से अधिक कनेक्टेड फीचर्स मिलेंगे. iSmart 2.0 सिस्टम के नए ऐप्स में एडवांस्ड 3डी मैप्स, इंडस्ट्री फर्स्ट पर्सनलाइज्ड वॉइस सर्च फॉर सॉन्ग फीचर है. सॉन्ग्स के लिए के लिए आईस्मार्ट ने गाना के साथ पार्टनरशिप की है. न्यूज अपेडट फीचर भी है. साथ ही न्यूज को हिंदी या अंग्रेजी में पढ़कर सुनाने वाला ऐप भी है. आईस्मार्ट 2.0 में एंटी थेफ्ट इमोबिलाइजेशन फीचर भी है. इसके अलावा रिमोट सीट हीटिंग ऑन/ऑफ, रिमोट ऑल विंडोज ओपन/क्लोज, व्हीकल कमांड के लिए आर्टिफीशियल इंटेलीजेंस बेस्ड वॉइस रिकग्निशन सिस्टम, ओवर स्पीड वार्निंग, इंजन स्टार्ट अलार्म अदि फीचर्स भी हैं.

30 से अधिक स्टैंडर्ड सेफ्टी फीचर्स

ग्लॉस्टर में 30 से अधिक सेफ्टी फीचर्स हैं. जिनमें 6 एयरबैग्स, ऑटोमेटिक व्हीकल होल्ड, हिल डेसेंट कंट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, एबीएस+ईबीडी+ब्रेक असिस्ट, 360 डिग्री अराउंड व्यू कैमरा, हिल स्टार्ट असिस्ट, ड्राइवर व पैसेंजर सीट बेल्ट रिमाइंडर, इलेक्ट्रो मैकेनिकल डिफरेंशियल लॉक, रोल ओवर मिटिगेशन शामिल हैं.