scorecardresearch

MG Hector Facelift India launch: 2021 MG Hector और 7 सीटर Hector Plus लॉन्च, ‘हिंग्लिश’ में दे सकेंगे कमांड

MG Hector Facelift 2021 Launch Updates: MG Hector 2021, दो साल पहले लॉन्च हुई Hector एसयूवी का फेसलिफ्ट वर्जन है.

MG Hector Facelift 2021 Launch Updates: MG Hector 2021, दो साल पहले लॉन्च हुई Hector एसयूवी का फेसलिफ्ट वर्जन है.

author-image
FE Online
New Update
MG Hector Facelift,Hector Plus 7 Seat Launch In India: MG Hector 2021 launch, MG Hector Plus 7 seater launch, MG Hector Plus 7 seater price, MG Hector 2021 price, MG Hector Plus 7 seater features, MG Hector Plus 7 seater india launch

6 सीटर Hector Plus को जुलाई 2020 में भारत में लॉन्च किया था.

MG Hector Facelift Launch, MG Hector Plus 7 Seater Launch Today in India: MG मोटर ने भारत में MG Hector 2021 और 7 सीटर Hector Plus को लॉन्च कर दिया है. MG हेक्टर 2021, दो साल पहले लॉन्च हुई Hector एसयूवी का फेसलिफ्ट वर्जन है. इसमें कई अपडेट हैं लेकिन सबसे बड़ी खासियत इंडस्ट्री फर्स्ट हिंग्लिश वॉइस कमांड ​फीचर है. इसके चलते MG Hector फेसलिफ्ट विभिन्न इन-कार फंक्शंस को नियंत्रित करने के लिए 35+ हिंग्लिश कमांड को समझ सकती है और प्रतिक्रिया दे सकती है. उदाहरण के तौर पर “FM चलाओ”, “टेम्परेचर कम कर दो” आदि. खुल जा सिमसिम बोलकर सनरूफ को खोलने की कमांड दी जा सकती है. MG Hector 2021 की एक्स शोरूम कीमत 1289800 रुपये से शुरू है.

2021 MG हेक्टरHector स्टाइलिश, स्टनिंग और बोल्ड लुक लिए हुए है. इसमें वायरलेस चार्जिंग, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स (फर्स्ट-इन-सेगमेंट), नई थर्मो प्रेस्ड बोल्ड फ्रंट क्रोम ग्रिल, फ्रंट व बैक में नए गन मेटल ग्रे स्किड प्लेट्स, शैंपेन एंड ब्लैक थीम इंटीरियर, 18 इंच ड्युअल टोन मशीन अलॉय व्हील्स आदि फीचर्स हैं. नई हेक्टर फेसलिफ्ट में कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी के लिए दिया गया आईस्मार्ट इंटरफेस भी अपग्रेडेड है. यह वाई फाई सोर्स से कनेक्ट हो सकेगा और स्मार्ट वॉच के जरिए रिमोट कंट्रोल कने​क्टिविटी भी मिलेगी.

MG Hector फेसलिफ्ट इंजन

Advertisment

MG Hector फेसलिफ्ट में 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन, 1.5 लीटर हाइब्रिड और 2.0 लीटर डीजल इंजन दिया गया है. पेट्रोल इंजन के साथ मैनुअल व DCT ट्रांसमिशन दिया गया है. डीजल इंजन के साथ केवल मैनुअल ट्रांसमिशन है. हेक्टर 2021 में 6 एयरबैग्स, 360 डिग्री कैमरा, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल समेत 25 से अधिक सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं.

7 सीटर MG Hector Plus

कंपनी ने हेक्टर प्लस 7 सीटर को भी लॉन्च किया है. इसकी एक्स शोरूम कीमत 1334800 रुपये से शुरू है. 7 सीटर MG Hector Plus में 2.0 लीटर टर्बो डीजल इंजन और 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है. पेट्रोल इंजन के साथ मैनुअल और 48-V माइल्ड हाइब्रिड मैनुअल ट्रांसमिशन सिस्टम है. डीजल इंजन के साथ केवल मैनुअल गियरबॉक्स रहेगा.

MG Hector Facelift,Hector Plus 7 Seat Launch In India: MG Hector 2021 launch, MG Hector Plus 7 seater launch, MG Hector Plus 7 seater price, MG Hector 2021 price, MG Hector Plus 7 seater features, MG Hector Plus 7 seater india launch

2021 में Ducati लॉन्च करेगी 12 बाइक्स; Scrambler Icon की बुकिंग शुरू

जुलाई 2020 में आई थी Hector Plus

एमजी मोटर्स ने भारत में 6 सीटर Hector Plus को जुलाई 2020 में भारत में लॉन्च किया था. इसमें 3 इंजन विकल्प दिए गए. 1.5 लीटर पेट्रोल और 1.5 लीटर पेट्रोल हाइब्रिड ऑटोमेटिक इंजन विकल्पों के साथ 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन स्टैंडर्ड रूप में और 7 स्पीड DCT वैकल्पिक रूप में है. 2.0 लीटर, 4 सिलिंडर टर्बो डीजल इंजन के साथ केवल 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन है.