scorecardresearch

2021 MG हेक्टर में मिलेगी 'हिंग्लिश' वॉइस कमांड, 7 जनवरी को होगी लॉन्च

MG Hector 2021 विभिन्न इन-कार फंक्शंस को नियंत्रित करने के लिए 35+ हिंग्लिश कमांड को समझ सकती है और प्रतिक्रिया दे सकती है.

MG Hector 2021 विभिन्न इन-कार फंक्शंस को नियंत्रित करने के लिए 35+ हिंग्लिश कमांड को समझ सकती है और प्रतिक्रिया दे सकती है.

author-image
FE Online
New Update
MG Hector 2021 to come with industry first Hinglish voice command feature, 2021 mg hector can understand 35+ Hinglish commands, mg hector 2021 launch on 7th january

MG हेक्टर (MG Hector) के फेसलिफ्ट वर्जन MG हेक्टर 2021 को 7 जनवरी को भारत में लॉन्च किया जाएगा. 2021 एमजी हेक्टर में इंडस्ट्री फर्स्ट हिंग्लिश वॉइस कमांड ​फीचर मिलेगा. इसके चलते कार विभिन्न इन-कार फंक्शंस को नियंत्रित करने के लिए 35+ हिंग्लिश कमांड को समझ सकती है और प्रतिक्रिया दे सकती है. उदाहरण के तौर पर "FM चलाओ", "टेम्परेचर कम कर दो" आदि. 2021 MG हेक्टर में वायरलेस चार्जिंग, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स (फर्स्ट-इन-सेगमेंट), ब्लैक इंटीरियर आदि फीचर्स रहेंगे.

MG हेक्टर को भारत में 2 साल पहले लॉन्च किया गया था. Hector की एक्स शोरूम कीमत 12.83 लाख रुपये से शुरू है. MG Hector फेसलिफ्ट में मौजूदा मॉडल की ही तरह 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन और 2.0 लीटर डीजल इंजन रहेगा. संभावना है कि इस बार एमजी डीजल इंजन के साथ ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन विकल्प उपलब्ध कराए.

Advertisment

MG Hector 2021 to come with industry first Hinglish voice command feature, 2021 mg hector can understand 35+ Hinglish commands, mg hector 2021 launch on 7th january

नहीं घटा है ‘बुलेट’ का क्रेज, Royal Enfield की बिक्री दिसंबर में 37% बढ़ी

7 सीटर MG Hector Plus भी होगी लॉन्च

7 सीटर MG Hector Plus को भी 7 जनवरी को लॉन्च किया जाना है. 7 सीटर MG Hector Plus में 2.0 लीटर टर्बो डीजल इंजन और 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन दिया जाएगा. पेट्रोल इंजन के साथ 48-V माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम और 7-स्पीड DCT गियरबॉक्स रहेगा. 6 सीटर Hector Plus को जुलाई 2020 में भारत में लॉन्च किया गया. इसमें 3 इंजन विकल्प 1.5 लीटर पेट्रोल, 1.5 लीटर पेट्रोल हाइब्रिड ऑटोमेटिक और 2.0 लीटर हैं. 1.5 लीटर पेट्रोल और 1.5 लीटर पेट्रोल हाइब्रिड ऑटोमेटिक इंजन विकल्पों के साथ 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन स्टैंडर्ड रूप में और 7 स्पीड DCT वैकल्पिक रूप में है. 2.0 लीटर, 4 सिलिंडर टर्बो डीजल इंजन के साथ केवल 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन है.