/financial-express-hindi/media/post_banners/79DY6Yyndf3FaEgJsdg6.jpg)
/financial-express-hindi/media/post_attachments/t4suzpHu19uK0Hy3ApWf.jpg)
Morris Garages India ने भारत में अपनी हेक्टर SUV के डीजल वर्जन को BSVI कंप्लायंट बना दिया है. हालांकि डीजल इंजन अभी भी जीप कंपास वाली यूनिट ही है. इस अपग्रेडेशन के बाद नए अवतार में डीजल एमजी हेक्टर की कीमत लगभग 40000-45000 रुपये बढ़ गई है. अब इसके BSVI डीजल वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 13.88 लाख रुपये से शुरू है.
एमजी Hector डीजल 4 वेरिएंट- स्टाइल, सुपर, स्मार्ट और शार्प में आती है. स्टाइल और सुपर वेरिएंट कीमत 40000 रुपये, जबकि स्मार्ट और शार्प वेरिएंट की​ कीमत लगभग 45000 रुपये बढ़ गई है. एमजी हेक्टर में 2.0 लीटर, 4 सिलिंडर टर्बो डीजल इंजन है. यह BSVI अपग्रेडेशन के बाद भी पहले की ही तरह 168hp पावर और 350Nm टॉर्क जनरेट करता है. इस इंजन के साथ 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन है.
वेरिएंट के हिसाब से MG Hector डीजल BS6 की कीमतें...
Style: Rs 13.88 lakh
Super: Rs 14.88 lakh
Smart: Rs 16.32 lakh
Sharp: Rs 17.72 lakh
पेट्रोल वेरिएंट भी हो चुका है अपग्रेड
एमजी हेक्टर का पेट्रोल वेरिएंट फरवरी 2020 में BSVI कंप्लायंट हो चुका है. यह 1.5 लीटर टर्बोचार्ज्ड यूनिट है, जो 143 bhp पावर और 250 Nm का टॉर्क जनरेट करता है. साथ में 6 स्पीड मैनुअल या DCT automatic ट्रांसमिशन विकल्प हैं. पेट्रोल इंजन 48 वोल्ट माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम के साथ भी आता है. हेक्टर पेट्रोल वर्जन की एक्स शोरूम कीमत 12.73 लाख से 17.43 लाख रुपये तक है.
Volkswagen ने भारत में बंद कीं Ameo और Tiguan, ये है वजह; क्या आएगा इनका रिप्लेसमेंट?
MG Hector के फीचर्स
- LED डेटाइम रनिंग लैंप्स, प्रोजेक्टर हैडलैंप्स
- लार्ज क्रोम ग्रिल
- 15 इंच अलॉय व्हील्स
- रियर में LED टेल लैंप्स
- faux skid प्लेट
- Android Auto, Apple CarPlay को सपोर्ट करने वाला 10.4 इंच वर्टिकल टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम
- iSmart इंटरफेस. इसके तहत SUV में 50 स्मार्ट कनेक्टेड फीचर्स मिलेंगे. साथ ही इस फीचर वाली हेक्टर अपने सेगमेंट की पहली कार होगी.
- हेक्टर का इन्फोटेनमेंट सिस्टम प्रीलोडेड एप्लीकेशंस और ऐप्स के साथ आएगा. जैसे मौसम की जानकारी के लिए एक्यूवेदर और म्यूजिक स्ट्रीमिंग के लिए gaana.com मिलेगा.
- इन्फोटेनमेंट सिस्टम में पावर ON/OFF के बटन सेंटर में होंगे. इसमें नीचे USB चार्जिंग फैसिलिटी है.
- ड्युअल जोन ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल
- पैनोरैमिक सनरूफ
- माउंटेड कंट्रोल्स के साथ थ्री-स्पोक स्टीयरिंग व्हील
- सॉफ्ट टच मैटेरियल वाला डैशबोर्ड
- क्रूज कंट्रोल
- 360 डिग्री कैमरा
- रेन सेंसिंग वाइपर्स
/financial-express-hindi/media/agency_attachments/PJD59wtzyQ2B4fdzFqpn.png)
Follow Us