scorecardresearch

MG Hector Price Cut: एमजी मोटर ने फेस्टिव सीजन में 1.37 लाख तक घटाए इन कारों के दाम, वेरिएंट के आधार पर नई कीमतें

MG Hector Prices Slashed: अपडेटेड एमजी हेक्टर की कीमत 14.73 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू है.

MG Hector Prices Slashed: अपडेटेड एमजी हेक्टर की कीमत 14.73 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
MG Hector Prices slashed | MG Hector Plus Prices slashed | MG Hector Price cut | MG Hector Plus Price cut | MG Motor Price cut | MG Motor Prices Slached

यह 5-सीटर मिड-साइज़ SUV कई वेरिएंट में उपलब्ध है. (Photo Express)

MG Hector, Hector Plus Prices Slashed by Up To Rs 1.37 Lakh: एमजी मोटर (MG Motor) ने हाल ही में अपनी हेक्टर मॉडल की कीमतों में भारी कटौती की. कंपनी के एलान के बाद इस 5-सीटर मिड-साइज़ SUV की कीमतों में वेरिएंट के आधार पर 1.37 लाख रुपये तक की गिरावट देखी गई है. भारतीय बाजार में एमजी हेक्टर (MG Hector) कई ट्रिम- स्टाइल (Style), शाइन (Shine), स्मार्ट (Smart), स्मार्ट ईएक्स (Smart EX), स्मार्ट प्रो (Smart Pro), शार्प प्रो (Sharp Pro) और सेवी प्रो (Savvy Pro) में उपलब्ध है. अपडेटेड हेक्टर की कीमत 14.73 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू है.

SAIC के मालिकाना हक वाली कार निर्माता कंपनी की ओर से एमजी हेक्टर की कीमतों में कटौती का कारण नहीं बताया गया है, लेकिन माना जा रहा है कि कंपनी ने हेक्टर की घटती बिक्री या फेस्टिव सीजन की शुरूआत को देखते हुए यह कदम उठाया है. उम्मीद यह भी जताई जा रही ​है कि भारतीय बाजार में उपलब्ध टाटा हैरियर (Tata Harrier), महिंद्रा एक्सयूवी700 (Mahindra XUV700), महिंद्रा स्कॉर्पियो एन (Mahindra Scorpio N) जैसी गाड़ियों से कड़ी टक्कर मिलने के कारण हेक्टर की कीमतों में कटौती की गई है.

Advertisment

Also Read: Stocks in News: फोकस में रहेंगे RIL, Tata Steel, MTNL, SBI, Indian Hotels समेत ये स्‍टॉक, इंट्राडे में रखें नजर

MG Hector 5 Seater Mid size SUV
MG Hector

MG Hector: किस वेरिएंट की कीतनी घटी कीमतें

हाल ही में किए गए बदलाव के बाद एमजी हेक्टर की कीमत अब 14.73 लाख-21.93 लाख रुपये (दोनों एक्स-शोरूम) के बीच हो गई है. बेस वेरिएंट की कीमतों में सबसे कम 27,000 रुपये की कटौती की गई है, जबकि स्मार्ट प्रो ट्रिम डीजल मैनुअल वेरिएंट में सबसे आधिक 1.29 लाख रुपये की कीमत में गिरावट देखी गई है.

एमजी हेक्टर वेरिएंटकीमत कटौतीनई कीमत
Style 1.5 turbo MT27,000 रुपये14,72,800 रुपये
Shine 1.5 turbo MT35,000 रुपये15,98,800 रुपये
Smart 1.5 turbo MT36,000 रुपये16,79,800 रुपये
Shine 1.5 turbo CVT35,000 रुपये17,18,800 रुपये
Smart 1.5 turbo CVT36,000 रुपये17,98,800 रुपये
Smart Pro 1.5 turbo MT66,000 रुपये17,98,800 रुपये
Sharp Pro 1.5 turbo MT66,000 रुपये19,44,800 रुपये
Sharp Pro 1.5 turbo MT dual-tone66,000 रुपये19,64,800 रुपये
Sharp Pro 1.5 turbo CVT66,000 रुपये20,77,800 रुपये
Sharp Pro 1.5 turbo CVT dual-tone66,000 रुपये20,97,800 रुपये
Savvy Pro 1.5 turbo CVT66,000 रुपये21,72,800 रुपये
Savvy Pro 1.5 turbo CVT dual-tone66,000 रुपये21,92,800 रुपये
Shine 2.0 turbo diesel MT 86,000 रुपये17,98,800 रुपये
Smart 2.0 turbo diesel MT 94,000 रुपये18,99,800 रुपये
Smart Pro 2.0 turbo diesel MT1,29,000 रुपये19,98,800 रुपये
Smart Pro 2.0 turbo diesel MT dual-tone1,29,000 रुपये20,19,800 रुपये
Sharp Pro 2.0 turbo diesel MT1,21,000 रुपये21,50,800 रुपये
Sharp Pro 2.0 turbo diesel MT dual-tone1,21,000 रुपये21,70,800 रुपये
दाम में बदलाव के बाद वेरिएंट के आधार नई कीमतें

MG Hector Plus की नई कीमतें

सिर्फ हेक्टर हीं नहीं एमजी मोटर ने भी हेक्टर के सिक्स (6) और सेवेन (7)-सीटर कार की कीमतों में वेरिएंट के आधार पर 1.37 लाख रुपये तक की कटौती की है. सबसे ज्यादा कीमत में गिरावट टॉप-स्पेक शार्प प्रो डीजल ट्रिम के सात-सीटर वेरिएंट में देखी गई है. हेक्टर प्लस के बेस 7-सीटर स्मार्ट पेट्रोल वेरिएंट की कीमत में सबसे कम 50,000 रुपये की कटौती देखी गई है.

एमजी हेक्टर प्लस वेरिएंटकीमतों में कटौतीनई कीमत
Sharp 1.5P MT 7S50000 रुपये17.50 लाख
Sharp Pro 1.5P MT 6S66000 रुपये20.15 लाख
Sharp Pro 1.5P MT 7S81000 रुपये20.15 लाख
Sharp Pro 1.5P CVT 6S66,000 रुपये 21.48 लाख
Sharp Pro 1.5P CVT 6S81,000 रुपये21.48 लाख
Savvy Pro 1.5P CVT 7S81,000 रुपये 22.43 लाख
Smart 2.0D MT 7S1.04 लाख19.76 लाख
Smart Pro 2.0D MT 6S1.20 लाख20.80 लाख
Sharp Pro 2.0D MT 6S1.22 लाख22.21 लाख
Sharp Pro 2.0D MT 7S1.37 लाख22.21 लाख
बदलाव के बाद वेरिएंट के आधार पर नई कीमतें

MG Hector, Hector Plus: इंजन स्पेसिफिकेशन

दोनों SUV में एक जैसे इंजन विकल्प दिए गए हैं. हेक्टर, हेक्टर प्लस में 1.5-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन और 2.0-लीटर डीजल इंजन विकल्प मिलते हैं. पेट्रोल इंजन 6-स्पीड मैनुअल या सीवीटी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ 141bhp पावर और 250 Nm पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है.वहीं डीजल इंजन 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ (ऑयल बर्नर) 168bhp पावर और 350Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है.

Mg Motor