/financial-express-hindi/media/post_banners/mPlqo7dEKwS1H75VOXxP.jpg)
सेकंड हैंड कारों का आकलन 160 गुणवत्ता जांचों के आधार पर किया जाएगा.एमजी मोटर इंडिया (MG Motor India) ने सेकंड हैंड/यूज्ड (pre-owned) कार मार्केट में कदम रख दिया है. कंपनी ने सोमवार को बयान में यह जानकारी दी. एमजी मोटर इंडिया ने सर्टिफाइड पुरानी कारों का कारोबार ‘एमजी रिएश्योर’ के नाम से शुरू किया है. कंपनी ने कहा है कि उसकी डीलरशिप पर ग्राहकों को एमजी कारों के लिए सर्वश्रेष्ठ मूल्य मिलेगा. सेकंड हैंड कारों का आकलन 160 गुणवत्ता जांचों के आधार पर किया जाएगा.
एमजी मोटर इंडिया के चीफ कमर्शियल ऑफिसर (सीसीओ) गौरव गुप्ता ने कहा, ‘‘एमजी रिएश्योर कार्यक्रम के जरिए हम एमजी कारों के ग्राहकों को उनके वाहन की बिक्री पर सर्वश्रेष्ठ कीमत उपलब्ध कराएंगे. हम ऐसा प्लेटफॉर्म बनाना चाहते हैं, जो पारदर्शी हो और ग्राहकों को उनके पुराने वाहन के लिए उचित दाम सुनिश्चित करता हो.’’
पुरानी MG कार देकर नई लेना नहीं होगा अनिवार्य
एमजी मोटर इंडिया ने कहा है कि इन कारों की पुन: बिक्री से पहले कंपनी उनमें सभी आवश्यक सुधार और मरम्मत करेगी. MG रिएश्योर प्रोग्राम के जरिए एमजी कारों के मालिक अपनी कारों को आसानी से बेच सकेंगे. उनके लिए पुरानी कार के बदले में नया कंपनी मॉडल लेने की बाध्यता नहीं होगी. कंपनी फिलहाल भारतीय बाजार में Hector, Hector Plus और ZS इलेक्ट्रिक वाहन बेचती है. त्योहारी सीजन में एमजी मोटर की योजना Gloster SUV पेश करने की है.
Honda उतारने वाली है कई बाइक्स, ग्रामीण क्षेत्रों के लिए लॉन्च करेगी CD 110 से भी सस्ती मोटरसाइकिल
पिछले माह उतारी है Hector Plus
MG मोटर इंडिया ने Hector Plus को भारत में इसी साल जुलाई में लॉन्च किया. इसकी एक्स शोरूम कीमत 13,73,800 रुपये से शुरू है. इस 6 सीटर गाड़ी में 3 इंजन विकल्प 1.5 लीटर पेट्रोल, 1.5 लीटर पेट्रोल हाइब्रिड ऑटोमेटिक और 2.0 लीटर हैं. Hector Plus चार वेरिएंट्स- स्टाइल, सुपर, स्मार्ट और शार्प में आती है. यह कार 55 कनेक्टेड फीचर्स से लैस है.
/financial-express-hindi/media/agency_attachments/PJD59wtzyQ2B4fdzFqpn.png)
Follow Us