scorecardresearch

MG Motor ने लॉन्च किया Astor का स्पेशल ब्लैकस्टॉर्म एडिशन, कीमत 14.5 लाख से शुरू, क्या हैं इसकी खूबियां?

MG Motor launches special Blackstorm edition:एस्टोर ब्लैकस्टॉर्म एडिशन' के रूप में डब किया गया, यह लिमिटेड एडिशन मिड-स्पेक स्मार्ट ट्रिम लेवल पर आधारित

MG Motor launches special Blackstorm edition:एस्टोर ब्लैकस्टॉर्म एडिशन' के रूप में डब किया गया, यह लिमिटेड एडिशन मिड-स्पेक स्मार्ट ट्रिम लेवल पर आधारित

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
cadd2c10-074d-45f4-ad24-6714556402d6

MG Motor launches special Blackstorm edition: यह लिमिटेड एडिशन मिड-स्पेक स्मार्ट ट्रिम लेवल पर आधारित है, जिसकी कीमतें मैनुअल गियरबॉक्स एडिशन के लिए 14.48 लाख रुपये है.

MG Motor launches special Blackstorm edition: एमजी मोटर ने एस्टोर का नया स्पेशल एडिशन मॉडल लॉन्च किया है. 'एस्टोर ब्लैकस्टॉर्म एडिशन' के रूप में डब किया गया, यह लिमिटेड एडिशन मिड-स्पेक स्मार्ट ट्रिम लेवल पर आधारित है, जिसकी कीमतें मैनुअल गियरबॉक्स एडिशन के लिए 14.48 लाख रुपये और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन मॉडल के लिए 15.77 लाख रुपये से शुरू होती हैं. ग्लॉस्टर ब्लैकस्टॉर्म एडिशन के बाद एमजी मोटर द्वारा भारत में लॉन्च किया जाने वाला यह दूसरा ब्लैकस्टॉर्म मॉडल है.

एमजी एस्टोर ब्लैकस्टॉर्म एडिशन: नया क्या है?

एस्टोर के ब्लैकस्टॉर्म एडिशन में मानक मॉडल की तुलना में केवल कॉस्मेटिक अपग्रेड और कुछ एक्स्ट्रा फीचर हैं. इसके एक्सटीरियर के साथ-साथ इंटीरियर पर भी ऑल-ब्लैक ट्रीटमेंट दिया गया है. एक्सटीरियर पर विजुअल हाइलाइट्स में ऑल-ब्लैक हनीकॉम्ब पैटर्न फ्रंट ग्रिल, हेडलैम्प्स में स्मोक्ड-इफेक्ट, ग्लॉसी ब्लैक डोर गार्निश, रेड फ्रंट ब्रेक कैलिपर्स के साथ ब्लैक अलॉय व्हील्स और ब्लैक-आउट रूफ रेल्स शामिल हैं. इसके अलावा, फ्रंट फेंडर के दोनों किनारों पर एक ब्लैकस्टॉर्म प्रतीक इसे एस्टोर के नियमित वेरिएंट पर एक अलग पहचान देता है.

Advertisment

Also Read: G20 Summit: कल मोदी-बाइडेन करेंगे द्विपक्षीय वार्ता, QUAD नेता गणतंत्र दिवस पर हो सकते हैं मुख्य अतिथि

एमजी एस्टर समीक्षा

फीचर्स के मामले में, एस्टोर के ब्लैकस्टॉर्म एडिशन में पैनोरमिक सनरूफ और मिड-स्पेक स्मार्ट ट्रिम के ऊपर 9-स्पीकर जेबीएल ऑडियो सिस्टम मिलता है. ऑडियो सिस्टम पूरे भारत में सभी अधिकृत एमजी डीलरशिप पर लगाया जा सकता है.

एमजी एस्टोर ब्लैकस्टॉर्म एडिशन: इंजन

एमजी एस्टोर ब्लैकस्टॉर्म एडिशन में केवल 1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन मिलता है. यह मोटर 109 बीएचपी और 144 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करने के लिए काफी अच्छा है और इसे 5-स्पीड मैनुअल या सीवीटी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है. एस्टोर के उच्चतर वेरिएंट में 1.3-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन भी मिलता है जो विशेष रूप से 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमैटिक के साथ उपलब्ध है.

Mg Motor