/financial-express-hindi/media/post_banners/JtitWj9AhxDV4AZfgGuh.jpg)
भारत में इस माह की शुरुआत में अनवील हुई MG मोटर्स (MG Motors India) की इलेक्ट्रिक SUV ZS EV के लिए बुकिंग्स शुरू हो चुकी हैं. इसे 50000 रुपये के टोकन अमाउंट पर बुक कराया जा सकता है. इस इलेक्ट्रिक कार को जनवरी 2020 में लॉन्च किया जाएगा और एक्स शोरूम कीमत 20-25 लाख रुपये के बीच रह सकती है. MG ZS EV की टक्कर Hyundai Kona से है.
MG ZS EV को कंपनी की आधिकारिक भारतीय वेबसाइट के जरिए बुक कराया जा सकता है. यह इलेक्ट्रिक SUV दो वेरिएंट 'एक्सक्लूसिव' और 'एक्साइट' में उपलब्ध होगी. एक्सक्लूसिव वेरिएंट व्हाइट, ब्लू या रेड कलर में उपलब्ध हो सकता है, जबकि एक्साइट वेरिएंट केवल रेड और व्हाइट रंगों में उपलब्ध होगा. MG ZS EV शुरुआत में दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, अहमदाबाद और हैदराबाद में उपलब्ध होगी.
पावर, बैटरी और रेंज
इसकी मोटर 141 hp पावर और 353 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होगी. साथ में सिंगल स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन मिलेगा. ZS EV में 44.5 kWh निकल मैगनीज कोबाल्ट (NMC) बैटरी होगी. यह बैटरी फुल चार्ज पर 340 किमी की रेंज की पेशकश करेगी. 50 kWh DC सुपरफास्ट चार्जर से बैटरी पैक को 50 मिनट में 80 फीसदी तक चार्ज किया जा सकेगा. वहीं 7.4 kWh DC फास्ट चार्जर से MG ZS EV 6-8 घंटों में फुल चार्ज होगी. MG ZS EV 8.5 सेकंड्स में 0-100 kmph की स्पीड पकड़ लेगी.
नई Kia Carnival MPV का टीजर आया सामने, जल्द होगी लॉन्च; Toyota Innova से होगी टक्कर
डायमेंशंस व फीचर्स
MG ZS EV 4314 mm लंबी, 1809 mm चौड़ी और 1620 mm ऊंची है. इस इलेक्ट्रिक कार में प्रॉजेक्टर हैडलैंप्स, LED डेटाइम रनिंग लाइट्स, फ्रंट में चार्जिंग पोर्ट के साथ लार्ज ग्रिल, ड्युअल टोन अलॉय व्हील्स, 8 इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, पैनोरैमिक सनरूफ, एंड्रॉयड ऑटो, एप्पल कार प्ले आदि शामिल हैं. इस इलेक्ट्रिक कार में iSmart 2.0 कनेक्टेड कार सिस्टम इस्तेमाल हुआ है.