scorecardresearch

कोविड19 से बचाव के लिए चालक ने बदली ई-रिक्शा की डिजाइन, आनंद महिन्द्रा ने ऑफर कर दी जॉब

वायरस से बचने के लिए लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) की अपील की जा रही है.

वायरस से बचने के लिए लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) की अपील की जा रही है.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
modified E-rickshaw that isolates riders, Anand Mahindra impressed and offers job

Anand Mahindra took to Twitter to announce that his support to the newly founded company will be investing for their seed funding.

modified E-rickshaw that isolates riders, Anand Mahindra impressed and offers job Image: Reuters

कोरोना वायरस (Coronavirus) से बचाव के लिए लोगों से लगातार सोशल डिस्टेंसिंग की अपील की जा रही है. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो सके, इसके लिए लॉकडाउन लगाया गया है और पब्लिक ट्रांसपोर्ट भी बंद कर दिए गए हैं. इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें एक ई-रिक्शा चालक ने अपने रिक्शे को कुछ इस तरह मॉडिफाई कर दिया है कि इसमें बैठने वाला हर व्यक्ति एक दूसरे से दूर रहे. यानी सोशल डिस्टेंसिंग के नियम का पालन हो सके.

Advertisment

वीडियो दर्शाता है कि मॉडिफाइड ई-रिक्शे में चालक के अलावा 4 सवारी आराम से बैठ सकती हैं. हर सवारी के बैठने के लिए अलग-अलग सेक्शन बना दिए गए हैं. इससे यह आपस में फिजिकल कॉन्टैक्ट में नहीं आती हैं. हालांकि यह वीडियो कहां का है, फिलहाल ये पता नहीं लग सका है.

प्रभावित हो गए आनंद महिन्द्रा

इस मॉडिफाइड ई-रिक्शे का वीडियो महिन्द्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिन्द्रा (Anand Mahindra) के पास भी पहुंच चुका है. महिन्द्रा ने इस रिक्शे के वीडियो के साथ ट्वीट कर कहा कि हमारे देश के लोगों की तेजी से नई खोज करने और नई परिस्थितियों में ढल जाने की क्षमता देख मैं हमेशा हैरान रह जाता हूं.

इतना ही नहीं आनंद महिन्द्रा ने कंपनी के कार्यकारी निदेशक (ऑटो और फार्म सेक्टर) राजेश जेजुरिकर को अपने ट्वीट में टैग कर संबंधित ई-रिक्शा चालक को कंपनी की रिसर्च एंड डेवेलपमेंट और प्रॉडक्ट डेवलपमेंट टीम में बतौर एडवाइजर अपॉइंट करने की सलाह दी है.

,

Bajaj Discover का भारत में 17 साल बाद खत्म हुआ सफर, बाइक को नहीं मिला BSVI अपडेट

Anand Mahindra