scorecardresearch

Most Affordable SUV: निसान से लेकर मारुति सुजुकी तक, ये हैं 5 सबसे सस्ती ऑटोमैटिक SUV

Cheapest SUV in India: भारतीय बाजार में उपलब्ध सस्ती ऑटोमेटिक SUV की लिस्ट यहां देख सकते हैं.

Cheapest SUV in India: भारतीय बाजार में उपलब्ध सस्ती ऑटोमेटिक SUV की लिस्ट यहां देख सकते हैं.

author-image
Mithilesh Kumar
एडिट
New Update
most affordable automatic SUV | Cheapest automatic SUV | most affordable automatic car | Cheapest automatic car

निसान, टाटा मोटर्स, मारुति समेत इन 5 ऑटोमेटिक SUV का जिक्र यहां किया गया है.

Most Affordable SUV in India: कार बनाने वाली जापान की कंपनी निसान ने भारतीय बाजार में अपनी मैग्नाइट SUV को ऑटोमेटिक वर्जन में लॉन्च किया. कंपनी की नई ऑटोमेटिक कार का नाम निसान मैग्नाइट SUV EZ-Shift है. निसान का दावा है कि उसकी यह नई कार ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन वाली भारत की सबसे सस्ती SUV है. इसके अलावा टाटा मोटर्स, हुंडई, रेनॉल्ट और मारुति की भी ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन वाली SUV भारतीय बाजार में उपलब्ध हैं. एक नजर डालते हैं इन सस्ती ऑटोमेटिक SUV की खूबियों और कीमतों पर.

निसान मैग्नाइट (Nissan Magnite EZ-Shift)

निसान मोटर इंडिया (Nissan Motor India) ने पिछले दिन भारतीय बाजार में अपनी मैग्नाइट EZ-Shift ऑटोमेटिक SUV लॉन्च की. जिसकी कीमत 6.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू है. इसके लिए बुकिंग जारी है. ग्राहक 11,000 रुपये टोकन की कीमत जमाकर ऑर्डर दे सकते है.कंपनी को ओर से बताया कि लेटेस्ट मैग्नाइट EZ-Shift ऑटोमेटिक SUV कई वेरिएंट- XE, XL, XV और XV प्रीमियम में उपलब्ध होगी.

Advertisment
Nissan Magnite EZ Shift | Nissan Magnite EZ Shift Launched | Most Affordable SUV
Nissan Magnite EZ Shift: कपंनी का दावा है कि यह देश में सबसे सस्ती ऑटोमेटिक SUV है. (Photo/Nissan)

इसमें 1.0 लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया गया है. यह इंजन 5 स्पीड AMT ट्रांसमिशन विकल्प के साथ अधिकतम 70bhp का पावर और 96 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है.कंपनी का दावा है कि नई ऑटोमेटेड मैग्नाइट EZ-शिफ्ट SUV की फ्यूल एफिशिएंसी प्रति लीटर 19.35-19.70 किमी प्रति लीटर है. नई कार में डुअल ड्राइविंग मोड और इंटेलीजेंस क्रीप फंक्शन (Intelligent Creep function) जैसे कुछ अहम फीचर दिए गए हैं.

Also Read: Nissan Magnite EZ-Shift लॉन्च, भारत की सबसे सस्ती ऑटोमेटिक SUV का दावा, बुकिंग आज से शुरू

टाटा पंच (Tata Punch)

tata punch
टाटा पंच

देश की सबसे सस्ती ऑटोमेटिक SUV की लिस्ट में दूसरे पायदान पर टाटा पंच (Tata Punch) है. जिसकी कीमत 7.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू है. इसमें 1.2 लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन मिलता है. यह इंजन 5-स्पीड AMT गियरबॉक्स के साथ 84bhp पावर और 113Nm टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. कंपनी का दावा है कि टाटा पंच की माइलेज 18.82-18.97 किमी प्रति लीटर है.

हुंडई एक्सटर (Hyundai Exter)

Hyundai Exter
हुंडई एक्सटर

निसान मैग्नाइट और टाटा पंच के बाद तीसरी सबसे सस्ती ऑटोमेटिक SUV हुंडई एक्सटर है. जिसकी की कीमत 7.97 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू है. इस ऑटोमेटिक कार में 1.2 लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन लगा है. यह इंजन 5 स्पीड मैनुअल और 5 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन विकल्प के साथ 83hp पॉवर और 114Nm टॉर्क जेनरेट करता है. कंपनी का दावा है कि एक्सटर के पेट्रोल वेरिएंट की माइलेज 19.4 किलोमीटर प्रति लीटर है.

रेनॉल्ट काइगर (Renault Kiger)

renault kiger
रेनॉल्ट काइगर

रेनॉल्ट काइगर ऑटोमेटिक (Renault Kiger) की कीमत 8.55 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू है. काइगर दो इंजन विकल्प में उपलब्ध हैं. इसमें एक 1.0-लीटर नेचुरली-एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन लगा है जो 71 hp पावर और 96 Nm टार्क जनरेट करता है. और दूसरा 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन 5-स्पीड AMT गियरबॉक्स के साथ 98hp पावर और 160 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है.

मारुति फ्रॉन्क्स (Maruti Suzuki Fronx)

Maruti Fronx
मारुति सुजुकी फ्रॉन्क्स

सबसे सस्ती ऑटोमेटिक SUV की इस लिस्ट में अंतिम कार मारुति सुजुकी फ्रॉन्क्स है. जिसकी कीमत 8.88 लाख रुपये से शुरू है. इसमें 1.2-नेचुरली-एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन लगा है. यह इंजन 5-स्पीड AMT ट्रांसमिशन विकल्प के साथ 82 bhp पावर और 113 Nm टॉर्क जनरेट करता है. कंपनी का दावा है कि उसकी यह कार 22.89 किलोमीटर / लीटर का शानदार माइलेज देती है.

सस्ती ऑटोमेटिक SUV की प्राइस लिस्ट

ब्रांड और मॉडलकीमत (एक्स-शोरूम)
निसान मैग्नाइट6.50 लाख
टाटा पंच7.50 लाख-
हुंडई एक्सटर7.97 लाख-
रेनॉल्ट काइगर8.55 लाख-
मारुति फ्रॉन्क्स8.88 लाख-
Renault Kiger Nissan Magnite Tata Punch Suvs Hyundai Maruti Suzuki Fronx