/financial-express-hindi/media/post_banners/gKC1xONU1Y5AoBh2539C.jpg)
Diwali 2020: फेस्टिव सीजन शुरू होने और दिवाली नजदीक होने से बाजारों में आवाजाही बढ़ी है.
Motorcycle Buying on Diwali 2020: कोरोना की वजह से लगाए गए लॉकडाउन के हटने के बाद धीरे-धीरे खरीदारी में तेजी आ रही है. फेस्टिव सीजन शुरू होने और दिवाली नजदीक होने से बाजारों में आवाजाही बढ़ी है. लोगों ने अपने टाले हुए शॉपिंग प्लान्स पर अमल करना शुरू किया है. दिवाली पर हर तरह की खरीदारी होती है, जिससे टूव्हीलर बाहर नहीं है. फेस्टिव सीजन पर ऑफर की पेशकश के चलते कई लोग इस दौरान ही बाइक को घर लाते हैं. बजट में आ सकने वाली बाइक्स की बात करें तो मार्केट में 55000 रुपये एक्स शोरूम कीमत में मोटरसाइकिल मौजूद हैं. इस बजट में हीरो मोटोकॉर्प (Hero Motocorp), TVS और बजाज (Bajaj) के 4 मॉडल्स में से चुनाव किया जा सकता है.
Bajaj CT 100
बजाज की CT100 दो वेरिएंट ES ALLOY और KS ALLOY में मौजूद है. KS ALLOY वेरिएंट की एक्स शोरूम दिल्ली कीमत 44,890 रुपये है. वहीं ES ALLOY वेरिएंट की कीमत 51802 रुपये है. CT100 में BS6 102cc, 4 स्ट्रोक, सिंगल सिलिंडर इंजन है. यह 7.9hp पावर और 8.34Nm का टॉर्क जनरेट करता है. साथ में 4 स्पीड गियरबॉक्स है. बाइक की टॉप स्पीड 90 kmph है.
Bajaj CT 110
इस बाइक के ES ALLOY वेरिएंट की एक्स शोरूम दिल्ली कीमत 52890 रुपये है. CT110 में BS6 115.45cc, 4 स्ट्रोक, सिंगल सिलिंडर इंजन है. यह 8.6hp पावर और 9.8Nm का टॉर्क जनरेट करता है. साथ में 4 स्पीड गियरबॉक्स है.
Hero HF Deluxe
Hero HF Deluxe की एक्स शोरूम दिल्ली कीमत 48,950 रुपये से लेकर 59,800 रुपये तक है. HF Deluxe में BS6 97.2cc, एयर कूल्ड, 4 स्ट्रोक सिंगल सिलिंडर इंजन है. यह 7.94hp पावर और 8.05Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है. साथ में 4 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है.
TVS Sport
इस बाइक में BS6 110cc, सिंगल सिलिंडर, 4 स्ट्रोक, एयर कूल्ड स्पार्क इग्निशन फ्यूल इंजेक्टेड इंजन है. यह इंजन 8.1hp पावर और 8.7Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है. साथ में 4 स्पीड गियरबॉक्स है. टीवीएस स्पोर्ट के किक स्टार्ट वेरिएंट की एक्स शोरूम दिल्ली कीमत 54850 रुपये और सेल्फ स्टार्ट वेरिएंट की कीमत 51525 रुपये है.