/financial-express-hindi/media/post_banners/3E06zSA1rPBfkOJQbCxZ.jpg)
/financial-express-hindi/media/post_attachments/2yazSHRexFL2nlp1EcCG.jpg)
टूव्हीलर कंपनियों ने अपने लगभग सभी मॉडल्स को BS6 कंप्लायंट बना दिया है. इस अपग्रेडेशन के कारण बाइक्स की कीमतों में इजाफा भी हुआ है. लेकिन अभी भी कुछ बाइक मॉडल ऐसे हैं, जिनकी कीमत बजट के बाहर नहीं गई है. आप 50000 रुपये से कम एक्स शोरूम कीमत में भी BS6 बाइक खरीद सकते हैं. इस बजट में मार्केट में हीरो मोटोकॉर्प (Hero Motocorp) और बजाज (Bajaj) के 4 मॉडल मौजूद हैं.
Hero HF Deluxe BSVI
Hero HF Deluxe की एक्स शोरूम दिल्ली कीमत 46800 रुपये से लेकर 58000 रुपये तक है. HF Deluxe में 97.2cc, एयर कूल्ड, 4 स्ट्रोक सिंगल सिलिंडर इंजन है. यह 7.94hp पावर और 8.05Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है. साथ में 4 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है.
Bajaj CT 100
CT100 दो वेरिएंट ES ALLOY और KS ALLOY में मौजूद है. KS ALLOY वेरिएंट की एक्स शोरूम दिल्ली कीमत 42,790 रुपये है. वहीं ES ALLOY वेरिएंट की कीमत 50,470 रुपये है. CT100 में 102cc, 4 स्ट्रोक, सिंगल सिलिंडर इंजन है. यह 7.9hp पावर और 8.34Nm का टॉर्क जनरेट करता है. साथ में 4 स्पीड गियरबॉक्स है. बाइक की टॉप स्पीड 90 kmph है.
इस मंदिर में Royal Enfield Bullet 350 की होती है पूजा, हर मुराद करती है पूरी
Bajaj CT 110
इस बाइक के KS ALLOY वेरिएंट की एक्स शोरूम दिल्ली कीमत 48,410 रुपये है और ES ALLOY वेरिएंट की कीमत 51520 रुपये है. CT110 में 115.45cc, 4 स्ट्रोक, सिंगल सिलिंडर इंजन है. यह 8.6hp पावर और 9.8Nm का टॉर्क जनरेट करता है. साथ में 4 स्पीड गियरबॉक्स है.
Bajaj Platina
PLATINA 100 बाइक KS ALLOY और ES ALLOY वेरिएंट में आती है. KS ALLOY वेरिएंट की एक्स शोरूम दिल्ली कीमत 49261 रुपये है. वहीं ES ALLOY वेरिएंट की कीमत 55546 रुपये है. Platina 100 में 102cc, 4 स्ट्रोक सिंगल सिलिंडर इंजन है. यह 7.9hp पावर और 8.34Nm का टॉर्क जनरेट करता है. साथ में 4 स्पीड गियरबॉक्स है. बाइक की टॉप स्पीड 90 kmph है.