/financial-express-hindi/media/post_banners/Nc9dveVFtG3Ilwi0g4f9.jpg)
भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध इलेक्ट्रिक सनरूफ फीचर से लैस सस्ती कारों की एक लिस्ट यहां देख सकते हैं. (Photo Express)
Most Affordable Cars with Sunroof under Rs 10 Lakh: सनरूफ फीचर से लैस कारें ज्यादातर खरीदारों (Indian Car Buyers) की पहली पसंद बन गई हैं और कई खरीदार अपनी नई कार में इस फीचर को पाने के लिए अधिक पैसे खर्च करने को भी तैयार हैं. देश के ज्यादातर हिस्सों में सालभर उपोष्णकटिबंधीय जलवायु (सबट्रॉपिकल क्लाइमेट) रहता है. इन इलाको में गर्मियों में तापमान 35-40 डिग्री और सर्दियों में पारा 2-4 डिग्री के बीच रहता है.
बात करें सनरूफ फीचर की तो ये गर्मियों में कार का टेंपरेचर कम रखने में मदद करती है. खासकर केबिन टेंपरेचर इससे काफी कम रहता है. गर्मियों के दिनों में धूप में कार खड़ी रहने से केबिन में ऑक्सीजन की कमी हो जाती है. ऐसे में सनरूफ को खोलने से गर्म गैस ऊपर से निकल जाती है. कार के केबिन में होने वाले सफोकेशन को सनरूफ कम करती है. इससे ऑक्सीजन की प्रॉपर सप्लाई केबिन में बनी रहती है. इसके अलावा कार में नैचुरल लाइट की कमी को बरकारर बनाए रखने में सनरूफ का अहम रोल है.
भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध इलेक्ट्रिक सनरूफ फीचर से लैस सस्ती कारों की एक लिस्ट यहां देख सकते हैं.
10 लाख से कम कीमत में आती हैं ये सनरूफ वाली कारें
टाटा अल्ट्रोज (Tata Altroz)
/financial-express-hindi/media/post_attachments/hw2uz3bWQGuPizcRwmPO.jpg)
टाटा अल्ट्रोज़ (Tata Altroz) फिलहाल भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक सनरूफ वाली सबसे सस्ती कार है. जिसकी कीमत 7.35 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है. फीचर्स की लंबी लिस्ट के अलावा, अल्ट्रोज़ एक आकर्षक डिजाइन के साथ आती है. यह कार विश्वसनीय इंजन और कई गियरबॉक्स विकल्प के साथ आती है.
हुंडई एक्सटर (Hyundai Exter)
/financial-express-hindi/media/post_attachments/YQPwAeEpZNDeSMACZ0fI.jpg)
एक्सटर हुंडई की लाइनअप में शामिल हुई लेटेस्ट कार है, और भारतीय बाजार में यह सबसे छोटी SUV है. हुंडई एक्सटर सनरुफ फीचर के साथ आने वाली कंपनी की सबसे सस्ती कार भी है . एक्सटर के SX ट्रिम को 8.0 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) में खरीदा जा सकता है. माइक्रो-SUV में सिंगल 1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन विकल्प मिलता है जिसे मैनुअल या एएमटी गियरबॉक्स के साथ जोड़ा जाता है.
महिंद्रा XUV300 (Mahindra XUV300)
/financial-express-hindi/media/post_attachments/GEP2uvWeu1ZmBBCjDfaI.jpg)
महिंद्रा ने हाल ही में W4 ट्रिम में सनरूफ फीचर पेश किया है, जिसकी कीमत 8.66 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है. यह इसे अपने सेगमेंट में इलेक्ट्रिक सनरूफ वाली सबसे सस्ती SUV बनाता है. इसमें तीन इंजन विकल्प- 1.2-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन, 1.5-लीटर डीजल इंजन और 1.2-लीटर mStallion टर्बो पेट्रोल इंजन मिलते हैं.
टाटा नेक्सॉन (Tata Nexon)
/financial-express-hindi/media/post_attachments/k6RYyTnjBBpCzwqfc6vw.jpg)
टाटा मोटर्स ने इस महीने की शुरुआत में नेक्सॉन का अपडेटेड मॉडल पेश किया. लेटेस्ट अवतार में कंपनी नेक्सॉन स्मार्ट+ ट्रिम के साथ सनरूफ फीचर देती है, जिसकी कीमत 9.70 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू है. नेक्सॉन के इस वेरिएंट में 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है. इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स जोड़ा गया है.