scorecardresearch

Top 5 Scrambler Bikes in India: कीवे SR से ट्रायम्फ तक, भारत में बिक रही 5 सबसे सस्ती स्क्रैम्बलर बाइक्स की लिस्ट

Best Scramblers in India 2023: इस लिस्ट में रॉयल एनफील्ड, येजदी, ट्रायम्फ ब्रांड शामिल हैं. यहां पांचों सस्ती स्क्रैम्बलर के बारे में देखकर खरीदने का फैसला कर सकते हैं.

Best Scramblers in India 2023: इस लिस्ट में रॉयल एनफील्ड, येजदी, ट्रायम्फ ब्रांड शामिल हैं. यहां पांचों सस्ती स्क्रैम्बलर के बारे में देखकर खरीदने का फैसला कर सकते हैं.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Top 5 Most affordable Scrambler Bikes in India 2023

Scrambler Bikes 2023: स्क्रैम्बलर सेगमेंट की बाइक्स को ऑन-रोड या ऑफ-रोड दोनों तरह से इस्तेमाल कर सकते हैं.

Most affordable Scramblers in India: स्क्रैम्बलर बाइक की हिस्सेदारी भारतीय बाजार में धीरे-धीरे बढ़ रही है. स्क्रैम्बलर सेगमेंट की बाइक्स को ऑन-रोड (आमतौर पर पक्की सड़कों पर) या ऑफ-रोड (कच्ची सड़क पर) दोनों तरह से इस्तेमाल कर सकते हैं. आसान शब्दों में कहें तो इसे रोडस्टर और एडवेंचर राइड, दोनों तरह के बाइकर्स के लिए एक बेहतर विकल्प है.

बाइक लवर्स के बीच इसकी बढ़ रही लोकप्रियता के बावजूद एंट्री-लेवल स्क्रैम्बलर सेगमेंट में कुछ ही गिने चुने विकल्प हैं. अगर आप इस बीच सस्ती स्क्रैम्बलर की तलाश कर रहे हैं तो आपकी सहूलियत के लिए भारतीय बाजार में बिक्री के लिए उपलब्ध टॉप पांच बाइक की लिस्ट यहां साझा की गई है. खरीदने से पहले एक नजर देख सकते हैं.

Advertisment

पांच सस्ती स्क्रैम्बलर बाइक की लिस्ट

Keeway SR250
Keeway SR250

कीवे (Keeway) ब्रांड भारतीय बाजार में बाकी के मुकाबले कम पापुलर है. एक साल से अधिक समय से बाजार में उपलब्ध होने के बावजूद यह कोई महत्वपूर्ण छाप नहीं छोड़ पाया है. फिर भी कीवे ब्रांड SR 125, SR 250 मॉडल के रूप में यह देश में सबसे सस्ती स्क्रैम्बलर पेश करता है. भारतीय बाजार में Keeway SR 125 की कीमत 1.20 लाख रुपये है, वहीं Keeway SR 250 को 1.49 लाख रुपये की कीमत (एक्स-शोरूम) में खरीदा जा सकता है. नाम से पता चल रहा है कि कीवे SR 125 में 125cc का इंजन मिलता है और कीवे SR 250 में क्वार्टर-लीटर (quarter-litre mill) दिया गया है.

Also Read: Mahindra XUV300 facelift: टेस्टिंग के दौरान महिंद्रा XUV300 फेसलिफ्ट आई नजर, नई कार में मिलेंगे ये फीचर्स

रॉयल एनफील्ड स्क्रैम्बलर (Royal Enfield Scrambler 411)

Royal Enfield Scrambler 411
Royal Enfield Scrambler 411

रॉयल एनफील्ड ने पिछले साल मार्च में हिमालयन पर आधारित स्क्रैम्बलर 411 (Royal Enfield Scrambler 411) पेश किया था. इस हल्के, एक्सेसिबल और रोड-फ्रेंडली वर्जन की कीमत 2.08 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू है. रॉयल एनफील्ड स्क्रैम्बलर 411 में दिया गया सेटअप ऑफ-रोड चलने में काफी सक्षम है. हिमालयन की तरह इसमें सिंगल-सिलेंडर, ऑयल और एयर-कूल्ड तकनीक आधारित 411cc का इंजन मिलता है. यह इंजन अधिकतम 24.3 bhp पावर और 32 Nm टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है.

येजदी स्क्रैम्बलर (Yezdi Scrambler)

Yezdi Scrambler
Yezdi Scrambler

महिंद्रा के स्वामित्व वाली येजदी ब्रांड ने 2022 की शुरुआत में स्क्रैम्बलर सहित तीन नए बाइक के साथ फिर एक बार ब्रांड को पुनर्जीवित किया. मामूली गुणवत्ता और देरी से डिलीवरी जैसी चिंताओं ने येजदी ब्रांड की बिक्री को प्रभावित किया. हालांकि बाइक में एक बहुत ही पावरफुर इंजन मिलता है. बात करें कीमत की तो येजदी स्क्रैंबलर (Yezdi Scrambler) की कीमत 2.18 लाख रुपये से शुरू है.

Husqvarna Svartpilen 250

Husqvarna ने भारतीय बाजार में अपनी Svartpilen और Vitpilen को ढेर सारे दावों के साथ पेश किया था. शुरुआत में यह बाइक काफी लोकप्रिय हुई. Husqvarna Svartpilen को उसकी स्क्रैम्बलर स्टाइल के लिए सराहा गया. यह पावरफुल इंजन से लैस था, जिसे बजाज और ट्रायम्फ के आपसी साझेदारी से पेश किया गया था. हालाकि, लॉन्च के बाद से बाइक को कोई महत्वपूर्ण अपडेट नहीं मिला है और अब यह पसंद से बाहर हो गई है. इसमें सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड तकनीक आधारित 249cc का इंजन मिलता है. यह इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ 31 bhp पावर और 24 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है. भारतीय बाजार में Husqvarna Svartpilen की कीमत 2.25 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू है.

Triumph Scrambler 400 X

Triumph Scrambler 400 X
Triumph Scrambler 400 X

भारत में स्क्रैम्बलर्स की लिस्ट में ट्रायम्फ स्क्रैम्बलर 400 X हाल ही में शामिल हुआ है. बजाज ऑटो द्वारा तैयार किए गए बाइक में ट्रायम्फ स्पीड 400 के जैसा इंजन मिलता है. सिंगल एडिशन में उपलब्ध स्क्रैम्बलर 400 X की कीमत 2.63 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है. इसमें सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड तकनीक आधारित 398cc का इंजन मिलता है यह इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ 39.5 bhp का पावर और 37.5 Nm टॉर्क जनरेच करता है.

Triumph Motorcycles Bike Yezdi Motorcycles Royal Enfield Scrambler