/financial-express-hindi/media/post_banners/hOeImr2LuThGeuCFUMHo.jpg)
Most Powerful 150-160cc Bikes: बाइक लवर्स के बीच 150-160cc सेगमेंट के टू-व्हीलर्स काफी पापुलर हैं. भारतीय बाजार में ये विभिन्न प्राइस रेंज में उपलब्ध भी हैं. (फोटो : एक्सप्रेस ड्राइव)
Most Powerful 150cc to 160cc Bikes in India: 150cc-160cc सेगमेंट की बाइक्स बेहद दमदार मानी जाती है. ग्राहकों के लिए इस सेगमेंट में कई विकल्प बाजार में मौजूद हैं. ये बाइक्स विभिन्न प्राइस रेंज में भी हैं. बाइक लवर्स के बीच 150-160cc सेगमेंट के टू-व्हीलर्स काफी पापुलर हैं. परफार्मेंस और फ्यूल एफिसिएंसी के बीच ये बाइक्स सही संतुलन बनाती हैं. मौजूदा समय में भारतीय बाजार में बिक्री के लिए 150-160cc सेगमेंट की तमाम गाड़ियां उपलब्ध हैं. दमदार इंजन से लैस समान सेंगमेंट में टॉप 5 बाइक्स का ब्योरा यहां देख सकते हैं.
Yamaha R15 V4
/financial-express-hindi/media/post_attachments/Hl75r6fIxq3R01MwnlJS.jpg)
Yamaha R15 V4 की एक्स-शोरूम कीमत 1.81 लाख रुपये से 1.86 लाख रुपये के बीच है. इसमें सिंगल-सिलेंडर, फ्यूल-इंजेक्टेड, लिक्विड-कूल्ड तकनीक आधारित 155cc इंजन दिया गया है जो 18.1 bhp पावर और 14.2 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है. ट्रांसमिशन के लिए इस इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स जोड़ा गया है.
TVS Apache RTR 160 4V
/financial-express-hindi/media/post_attachments/nuqsN5dMsPv0kZlACXsv.jpg)
TVS Apache RTR 160 4V इस सेगमेंट की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक्स में से एक है. इसमें सिंगल-सिलेंडर, ऑयल-कूल्ड तकनीक पर आधारित 159.7cc इंजन मिलता है जो 17.3 bhp पावर और 14.73 Nm टॉर्क जनरेट करता है. ट्रांसमिशन के लिए इस इंजन के साथ 5-स्पीड गियरबॉक्स जोड़ा गया है. TVS Apache RTR 160 4V में कई राइडिंग मोड्स हैं. इस बाइक की एक्स-शोरूम कीमत 1.24 लाख रुपये से 1.32 लाख रुपये के बीच है.
Also Read:पीएम मोदी कल करेंगे नए संसद भवन का उद्घाटन, तस्वीरों में नई इमारत की झलक
Bajaj Pulsar NS160
/financial-express-hindi/media/post_attachments/EQHKpGsAbkcjGjT0dwf1.jpg)
बजाज पल्सर NS160 में सिंगल-सिलेंडर, ऑयल-कूल्ड तकनीक आधारित 160.3cc इंजन मिलता है जो 16.9 bhp पावर और 14.6 Nm टार्क जनरेट करता है. ट्रांसमिशन के लिए इस इंजन के साथ 5-स्पीड गियरबॉक्स जोड़ा गया है. कंपनी ने अपने पल्सर NS160 को सिंगल वेरिएंट में पेश किया है. इसकी एक्स-शोरूम कीमत 1.35 लाख रुपये है.
Hero Xtreme 160R
/financial-express-hindi/media/post_attachments/UOJRsC98SxMZYEsOPEdb.jpg)
इस फेहरिस्त में अगली बाइक Hero Xtreme 160R है जो अपने सेगमेंट में सबसे हल्की टू-व्हीलर है. इसमें सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड तकनीक आधारित 163cc इंजन मिलता है ये इंजन 15 bhp पावर और 14 Nm टॉर्क जनरेट करता है. ट्रांसमिशन के लिए इंजन के साथ 5-स्पीड गियरबॉक्स जोड़ा गया है. Xtreme 160R की एक्स-शोरूम कीमत 1.18 लाख रुपये से 1.30 लाख रुपये के बीच है.
Honda XBlade
/financial-express-hindi/media/post_attachments/Sw8heKMq4YW8PNmSxQIq.jpg)
इस सूची में आखिरी बाइक Honda XBlade है. इसमें सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड तकनीक आधारित 162.71cc इंजन मिलता है जो 13.7 bhp पावर और 14.7 Nm टॉर्क जनरेट करता है. ट्रांसमिशन के लिए इस इंजन के साथ 5-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है. दमदार इंजन से लैस होंडा के बाइक की एक्स-शोरूम कीमत 1.21 लाख रुपये है.