/financial-express-hindi/media/media_files/2024/11/19/AFit88d4aqw8roQHIy5B.jpg)
शादियों के सीजन में अगर आप नई कार खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो यहां कम सेफ्टी रेटिंग वाले कारों की एक लिस्ट चेक कर सकते हैं. (Image: Global NCAP)
Most unsafe cars: भारतीय बाजार में कई ऐसी कारें उपलब्ध हैं जिसे ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में बेहतर सेफ्टी रेटिंग हासिल है लेकिन अभी भी कुछ कारें हैं जिनकी बिक्री तो खूब हो रही है लेकिन सेफ्टी के मामले ये लगभग फेल हो चुकी हैं. कारों के लिए सेफ्टी रेटिंग बेहद जरूरी है. ऐसे में अगर आप नई कार खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो निवेश से पहले यहां चेक कर लें कि ग्लोबल क्रैश टेस्ट में किस कार की रेटिंग बेहद कम है.
पिछले हफ्ते हमने देश में बिकने वाली विभिन्न सेगमेंट की सबसे अधिक सेफ कारों के बारे में जाना था. आज हम उन कारों के बारे में जानेंगे जिन्हें वयस्कों व बच्चों की सुरक्षा के लिहाज से ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में रेटिंग खराब सेफ्टी रेटिंग हासिल है.
Citroën ë-C3
फ्रांस की कार निर्माता कंपनी की इस कार को वयस्कों की सुरक्षा के लिए जीरो रेटिंग और बच्चों की सुरक्षा के लिए 1 रेंटिग हासिल है.
Maruti Suzuki Ignis
मारुति सुजुकी इग्निश को ग्लोबल क्रैश टेस्ट में युवाओं की सुरक्षा के लिए 1 स्टार और बच्चों की सुरक्षा के लिए जीरो स्टार रेटिंग हासिल है.
Maruti Suzuki WagonR
मारुति सुजुकी वैगनआर को ग्लोबल क्रैश टेस्ट में युवाओं की सुरक्षा के लिए 1 स्टार और बच्चों की सुरक्षा के लिए जीरो स्टार रेटिंग हासिल है.
Maruti Suzuki S-Presso
मारुति सुजुकी एस-प्रेसो को ग्लोबल क्रैश टेस्ट में युवाओं की सुरक्षा के लिए 1 स्टार और बच्चों की सुरक्षा के लिए जीरो स्टार रेटिंग हासिल है.
Mahindra Bolero Neo
बच्चों और वयस्कों, दोनों की सुरक्षा के लिए इस कार को ग्लोबल क्रैश टेस्ट में 1 स्टार सेफ्टी रेटिंग हासिल है,
Honda Amaze
इस कार को ग्लोबल क्रैश टेस्ट GNCAP में युवाओं की सुरक्षा के लिए 2 स्टार और बच्चों की सुरक्षा के लिए जीरो स्टार सेफ्टी रेटिंग हासिल है.