/financial-express-hindi/media/post_banners/RURDdD3aY64tNklv0eo2.webp)
नवरात्रि के साथ देश में फेस्टिव सीजन की शुरुआत हो गई है.
Ola S1 Pro Electric Scooter Festive Discount Offer: नवरात्रि के साथ देश में फेस्टिव सीजन की शुरुआत हो गई है. और इसके साथ ही कई कंपनियों ने अपने प्रोडक्ट्स पर कस्टमर्स को आकर्षक डिस्काउंट ऑफर पेश करना भी शुरू कर दिया है. ओला इलेक्ट्रिक ने नवरात्रि के अवसर पर अपने कस्टमर्स के लिए एक खास छूट की पेशकश की है. EV बनाने वाली बेंगलुरु की इस कंपनी ने अपने फ्लैगशिप Ola S1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर पर 10,000 रुपये के डिस्काउंट का एलान किया है. कंपनी के मुताबिक, यह डिस्काउंट ऑफर 5 अक्टूबर 2022 तक उपलब्ध है. इस ऑफर का फायदा केवल नए खरीदार ही उठा सकते हैं. कंपनी पांच साल के एक्सटेंडेट वारंटी पैकेज पर 1,500 रुपये की छूट भी दे रही है.
Ola S1 Pro: डिस्काउंट के बाद क्या होगी कीमत
वर्तमान में Ola S1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 1.40 लाख रुपये है. ऑफर के साथ अब आप इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को 1.30 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर खरीद सकते हैं. इसके अलावा, Ola ने S1 पर इंट्रोडक्टरी प्राइस को भी एक्सटेंड किया है और इसकी कीमत 99,999 रुपये (एक्स-शोरूम) बनी रहेगी. फेस्टिव सीजन ऑफर के तहत, ओला इलेक्ट्रिक 8.99 फीसदी से शुरू होने वाले लोन और ब्याज दरों पर जीरो प्रोसेसिंग फीस भी प्रोवाइड कर रही है.
Ola S1 Pro: बैटरी और रेंज
/financial-express-hindi/media/post_attachments/r5jDYti5s8tYoSCN2roT.webp)
नए Ola S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर में 3 kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक मिलता है. दावा है कि यह स्कूटर सिंगल चार्ज में 141 किमी की राइडिंग रेंज देता है. वहीं, S1 Pro में बड़ा बैटरी पैक 4 kWh का लिथियम-आयन दिया गया है. दावा है कि इस स्कूटर का ARAI-सर्टिफाइड राइडिंग रेंज 181 किमी प्रति चार्ज है. दोनों ई-स्कूटर में एक हाइपरड्राइव मोटर मिलती है जो 11.3 बीएचपी और 58 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करती है.
Kawasaki W175: भारत में कावासाकी ने लॉन्च अपनी नई रेट्रो बाइक, जानिए कीमत और फीचर्स
Ola S1 Pro: परफॉर्मेंस
परफॉर्मेंस की बात करें तो ओला एस1 की टॉप स्पीड 95 किमी प्रति घंटा है, वहीं एस1 प्रो की टॉप स्पीड 116 किमी प्रति घंटा है. ओला इलेक्ट्रिक का कहना है कि रेगुलर चार्जर से S1 को 4.5 घंटे में फुल चार्ज किया जा सकता है जबकि S1 Pro को 6.5 घंटे में चार्ज किया जा सकता है. दोनों में 7.0 इंच का टचस्क्रीन कंसोल मिलता है जो बहुत सारी जानकारी दिखाता है और ओला के मूव ओएस 2.0 सॉफ्टवेयर पर चलता है.
(Article: Shakti Nath Jha)