scorecardresearch

नई 2020 Hyundai Creta लॉन्च, 9.99 लाख रु से शुरू है कीमत; जानें इंजन, पावर, माइलेज और फीचर्स

लॉ​न्च होने से पहले ही नई हुंडई क्रेटा की 14000 यूनिट बुक हो गईं. इनमें से 50 फीसदी से ज्यादा बुकिंग BSVI डीजल मॉडल के लिए हैं.

लॉ​न्च होने से पहले ही नई हुंडई क्रेटा की 14000 यूनिट बुक हो गईं. इनमें से 50 फीसदी से ज्यादा बुकिंग BSVI डीजल मॉडल के लिए हैं.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
New 2020 Hyundai Creta launched, know engine, power, price, mileage and features

The Hyundai Creta is feature-loaded and comes across as value-for-money given the competition it faces.

New 2020 Hyundai Creta launched, know engine, power, price, mileage and features

हुंडई मोटर इंडिया (Hyundai Motor India) ने अपनी नई 2020 Creta SUV को लॉन्च कर दिया है. इसकी एक्स शोरूम कीमत 9.99 लाख रुपये से शुरू है. लॉ​न्च होने से पहले ही नई हुंडई क्रेटा की 14000 यूनिट बुक हो गईं. इनमें से 50 फीसदी से ज्यादा बुकिंग BSVI डीजल मॉडल के लिए हैं. नई 2020 Hyundai Creta को ऑटो एक्सपो 2020 में अनवील किया गया था. नई क्रेटा की टक्कर Kia Seltos, MG Hector और Tata Harrier से होगी. वेरिएंट के हिसाब से नई Creta SUV की कीमतें इस तरह हैं..

Advertisment

publive-image

इंजन

नई क्रेटा पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन विकल्पों में उपलब्ध होगी. इसमें 1.5L पेट्रोल, 1.4L टर्बो पेट्रोल और 1.5L डीजल इंजन विकल्प शामिल हैं.

publive-image

फीचर्स

नई क्रेटा में हुंडई की ब्लूलिंक (BlueLink) टेक्नोलॉजी भी मिलेगी. इसे कंपनी ने सबसे पहले Venue SUV में दिया था. यह टेक्नोलॉजी नई आ रही हुंडई वेरना में भी उपलब्ध होगी. नई क्रेटा में ब्लूलिंक टेक्नोलॉजी का नया वर्जन अतिरिक्त फीचर्स के साथ आएगा. जैसे 'हैलो ब्लूलिंक' वेक अप कमांड. 'हैलो ब्लूलिंक' वेक अप कमांड से सनरूफ ओपन व क्लोज, सीट वेंटिलेशन कंट्रोल, क्लाइमेट कंट्रोल- टेंपरेचर, फैन स्पीड कंट्रोल, विंड डायरेक्शन, एयर इनटेक टाइप कंट्रोल (फ्रेश/सर्कुलेशन) आदि फीचर्स को एक्सेस किया जा सकेगा. वॉइस कमांड देकर भारत के पब्लिक हॉलिडे की जानकारी, लाइव क्रिकेट स्कोर जाना जा सकेगा.

नई हुंडई क्रेटा में 4 सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स पैडल शिफ्टर्स, ट्विन टिप एग्जॉस्ट, मैनुअल और ऑटोमेटिक दोनों वेरिएंट में रिमोट इंजन स्टार्ट और रियर ​सीट हैडरेस्ट कुशन होंगे. नई क्रेटा की सेकंड रो सीट 2 स्टेप रिक्लाइनिंग सीट होंगी. इंटीरियर्स के अन्य फीचर्स में विंडो सनशेड, सीट हैडरेस्ट कुशन, यूएसबी चार्जर, एलईडी रीडिंग लैंप्स और सेंटर आर्मरेस्ट शामिल हैं.

अब घर बैठे True Value से बेच सकेंगे पुरानी कार, Maruti Suzuki ने शुरू की सुविधा

कनेक्टेड फीचर्स

नई 2020 हुंडई क्रेटा के कनेक्टेड फीचर्स की बात करें तो कार के साथ ब्लूलिंक इंटीग्रेटेड स्मार्ट वॉच ऐप रहेगा. इसके जरिए इंजन स्टार्ट/स्टॉप, डोर लॉक/अनलॉक, व्हीकल स्टेटस इनफॉरमेशन (इंजन, HVAC, डोर, फ्यूल लेवल आदि), व्हीकल अलर्ट्स (जियो फेन्स, स्पीड, टाइम फेन्स, वैले, व्हीकल स्टेटस, स्टोलन व्हीकल) आदि ब्लूलिंक कनेक्टेड फीचर्स को एक्सेस किया जा सकेगा और स्मार्टवॉच के जरिए नोटिफिकेशंस प्राप्त किए जा सकेंगे. ब्लूलिंक BlueLink गूगल वॉचेज के Wear OS, एप्पल वॉचेज के watch OS और सैमसंग गैलेक्सी वॉचेज के TIZEN OS के लिए स्मार्टवॉच ऐप को सपोर्ट करती है.

ड्राइविंग मोड और वारंटी

नई हुंडई क्रेटा में तीन ड्राइविंग मोड- इको, कंफर्ट और स्पोर्ट मिलेंगे. स्नो, सैंड और मड मोड के साथ ट्रैक्शन कंट्रोल होगा. कार में 7 स्पीड डीसीटी वेरिएंट मिलेगा. नई हुंडई क्रेटा 3 साल/अनलिमिटेड किमी, 4 साल/60000 किमी या 5 साल/50000 किमी के वारंटी विकल्पों के साथ आएगी. कंपनी नई क्रेटा के साथ 3 साल का रोड साइड असिस्टेंस, ब्लूलिंक सब्सक्रिप्शन और मैप अपडेट्स और 15 दिन की होम विजिट (शुभारंभ) भी देगी.

13000 रु तक सस्ते में खरीदें Hero स्कूटर, कंपनी खाली कर रही स्टॉक

सेफ्टी फीचर्स

सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो नई 2020 हुंडई क्रेटा में ड्युअल एयरबैग्स, EBD के साथ ABS, रियर पार्किंग सेंसर्स, ड्राइवर व पैसेंजर सीटबेल्ट रिमाइंडर, इमर्जेन्सी स्टॉप सिग्नल आदि होंगे. इसके अलावा कार के हायर वेरिएंट्स में 6 एयरबैग्स, इले​क्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट, हिल स्टार्ट असिस्ट कंट्रोल, रियर डिस्क ब्रेक्स, स्टीयरिंग एडेप्टिव पार्किंग गाइडलाइन्स के साथ रियर कैमरा, ISOFIX और बर्गलर अलार्म भी मिलेंगे.

Hyundai Motor India