/financial-express-hindi/media/post_banners/K6JApSh7Sb6lI82nhNux.jpg)
New i20 in Europe
/financial-express-hindi/media/post_attachments/4fvDKjLTxydyA4ZQTEGt.jpg)
हुंडई (Hyundai) ने अपनी आगामी बिल्कुल नई थर्ड जनरेशन i20 हैचबैक को यूरोप में अनवील कर दिया है. भारत में इसे फेस्टिव सीजन से पहले लॉन्च किया जाना है लेकिन अभी इसकी आधिकारिक घोषणा होना बाकी है. नई हुंडई i20 की टक्कर Maruti Suzuki Baleno, Tata Altroz और Volkswagen Polo से है. यूरोप में i20 का बिकने वाला 2020 मॉडल, भारत में आने वाले मॉडल से कुछ हद तक अलग होगा. उदाहरण के तौर पर यूरोप इस कार की लंबाई 4,040mm होगी, जबकि भारत में यह 4 मीटर के अंदर ही रहेगी. नई i20 के एक्सटीरियर की डिटेल पहले ही सामने आ चुकी हैं. अब इसके इंटीरियर की डिटेल पता लगी हैं.
मिलेंगे ये फीचर्स
नई हुंडई i20 में बिल्कुल नया डैशबोर्ड, 10.25 इंच फ्लोटिंग टचस्क्रीन सिस्टम है. 4 स्पोक मल्टी फंक्शन स्टीयरिंग व्हील और 10.25 इंच का ही ऑल डिजिटल TFT स्क्रीन इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर है. कार में नया साउंड सिस्टम इस्तेमाल हुआ है, जिसमें बोस के 8 स्पीकर्स हैं. नई i20 में एंबियंट लाइटिंग, वायरेलस चार्जिंग, वायरलेस एप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो सपोर्ट फीचर्स के साथ हुंडई की ब्लूलिंक कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी भी मिलेगी.
इंजन स्पेसिफिकेशंस
नई i20 के इंजन की बात करें तो इसमें 1.0 लीटर टर्बो GDI पेट्रोल इंजन मिलेगा. हुंडई 48 वोल्ट, माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम भी देगी. इसके अलावा 1.2 लीटर पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल इंजन विकल्प भी रहेंगे. भारत में नई हुंडई i20 में ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन मिलने की उम्मीद है.