scorecardresearch

TVS ने उतारा Apache RTR 200 4V का नया अवतार, 3 राइडिंग मोड्स के साथ मिलेंगे नए फीचर्स; ये है कीमत

नई 2021 TVS Apache RTR 200 4V में कई सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स हैं.

नई 2021 TVS Apache RTR 200 4V में कई सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स हैं.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
New 2021 TVS Apache RTR 200 4V launched at Rs 1.31 lakh with riding modes and additional features, tvs motor company

नए मॉडल ने अतिरिक्त फीचर्स के साथ पिछले वर्जन को रिप्लेस किया है.

टीवीएस मोटर कंपनी ने अपनी Apache RTR 200 4V बाइक का नया वर्जन लॉन्च किया है. इसमें अब राइडर को 3 राइडिंग मोड— स्पोर्ट, अर्बन और रेन भी मिलेंगे. बाइक की एक्स शोरूम दिल्ली कीमत 1.31 लाख रुपये है. यह कीमत बाइक के पुराने वर्जन की कीमत से 1000 रुपये ज्यादा है. नई 2021 TVS Apache RTR 200 4V में कई सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स हैं. नए मॉडल ने अतिरिक्त फीचर्स के साथ पिछले वर्जन को रिप्लेस किया है.

2021 Apache RTR 200 4V को तीन रंगों ग्लॉस ब्लैक, पर्ल व्हाइट और बिल्कुल नए मैट ब्लू में पेश किया गया है. मोड्स को राइड स्विच के जरिए बदला जा सकता है. बाइक में सेगमेंट फर्स्ट फीचर Showa एडजस्टेबल फ्रंट सस्पेंशन का इस्तेमाल हुआ है. इसके अलावा 3 स्टेप एडजस्टमेंट के साथ एडजस्टेबल क्लच और ब्रेक ​लीवर फीचर भी हैं.

इंजन और पावर

Advertisment

2021 Apache RTR 200 4V में 197.7cc, सिंगल सिलिंडर, ऑयल कूल्ड, फ्यूल इंजेक्टेड इंजन है. इंजन स्पोर्ट मोड में 20.5 hp पावर 17.25 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है. अर्बन और रेन मोड्स में पावर और टॉर्क आउटपुट 17 hp और 16.5 Nm है. बाइक में स्लिपर क्लच के साथ 5 स्पीड ट्रांसमिशन दिया गया है.

दिवाली पर घर लाइए पसंदीदा कार: 2.50 लाख तक सस्ती मिल रही है होंडा Amaze, City और Civic जैसी सेडान

रहेगा TVS Smart Xonnect

पुराने वर्जन की तरह Apache RTR 200 4V के नए वर्जन में भी TVS Smart Xonnect रहेगा, जिससे राइडर अपने स्मार्टफोन को ब्लूटूथ के जरिए बाइक से कनेक्ट कर सकता है. बाइक सिंगल और ड्युअल चैनल ABS वेरिएंट में उपलब्ध है. नई 2021 TVS Apache RTR 200 4V की बुकिंग और डिलीवरी बुधवार से ही शुरू हो गई है.

Tvs Motors