scorecardresearch

नई Honda City की सामने आई डिटेल, 'Alexa' सपोर्ट के साथ 32 कनेक्टेड फीचर, जुलाई में लॉन्च

होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड (HCIL) ने अपनी नई 5वीं जनरेशन होंडा सिटी (Honda City) के बारे में विस्‍तृत जानकारी का खुलासा किया है.

होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड (HCIL) ने अपनी नई 5वीं जनरेशन होंडा सिटी (Honda City) के बारे में विस्‍तृत जानकारी का खुलासा किया है.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
New 5th generation Honda City is India’s First Connected Car with Alexa remote capability, equipped with over 32 connected features, know engine, power and safety features details

New 5th generation Honda City is India’s First Connected Car with Alexa remote capability, equipped with over 32 connected features, know engine, power and safety features details

होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड (HCIL) ने अपनी नई 5वीं जनरेशन होंडा सिटी (Honda City) के बारे में विस्‍तृत जानकारी का खुलासा किया है. नई होंडा सिटी जुलाई 2020 में लॉन्‍च होगी. होंडा सिटी देश में सबसे लोकप्रिय सेडान में से एक है. नई होंडा सिटी स्‍टाइल, परफॉर्मेंस, स्‍पेस, कम्‍फर्ट, कनेक्टिविटी और सेफ्टी सभी मामलों में बेहतरीन है. नई होंडा सिटी भारत की पहली कनेक्‍टेड कार है, जिसमें एलेक्सा रिमोट कैपेबिलिटी मिलेगी. ऐसा इंडस्ट्री में पहली बार होने जा रहा है और यह कदम स्‍मार्ट डिवाइस ईकोसिस्‍टम के बढ़ते उपयोग के ट्रेंड के अनुरूप है.

इंजन और पावर

Advertisment

नई होंडा सिटी BS6 कंप्लायंट पेट्रोल और डीजल इंजन के साथ आ रही है. इसमें वीटीसी (वेरीएबल वॉल्‍व टाइमिंग कंट्रोल) के साथ नया 1.5 लीटर i-VTEC DOHC पेट्रोल इंजन मिलेगा. साथ में बिल्कुल नया 6 स्‍पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और नया 7 स्‍पीड सीवीटी (कंटीनुअसली वे‍रिएबल ट्रांसमिशन) होगा. पेट्रोल इंजन के साथ कार का माइलेज एमटी वर्जन में 17.8 किमी प्रति लीटर, सीवीटी वर्जन में 18.4 किमी प्रति लीटर रहेगा. वहीं डीजल इंजन 1.5 लीटर i-DTEC यूनिट होगा. यह 6 स्‍पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आएगा. डीजल इंजन में नई होंडा सिटी की फ्यूल इफीशिएंसी 24.1 किमी प्रति लीटर होगी. इन दोनों इंजनों में कार का आउटपुट इस प्रकार होगा...

publive-image

BS6 स्कूटर खरीदना है? 70000 रु के अंदर Hero, TVS, Honda, Suzuki के ये 10 मॉडल रहेंगे बेस्ट

फीचर्स

publive-image

नई 5वीं जनरेशन होंडा सिटी में एलेक्सा रिमोट कैपेबिलिटी के अलावा 9 LED एरे इनलाइन शैल, इंटीग्रेटेड LED DRL और L शेप्ड LED टर्न सिग्नल के साथ सेगमेंट फर्स्ट फुल LED हैडलैंप्स हैं. साथ ही जेड-शेप्‍ड 3डी रैप-अराउंड एलईडी टेल लैम्‍प, 16 इंच डायमंड कट अलॉय व्हील, जी-मीटर के साथ 17.7 सेमी एचडी फुल कलर टीएफटी मीटर, 20.3 सेमी एडवांस्ड टचस्क्रीन डिस्प्ले ऑडियो, रेड/ब्लू इल्युमिनेशन के साथ क्लिक फील एसी डायल लेन-वॉच कैमरा, हाई क्वालिटी लेदर स्टीयरिंग व्हील व शिफ्ट लीवर; Android Auto, Apple CarPlay व Weblink के साथ स्मार्टफोन कने​क्टिविटी, वन टच इलेक्ट्रिक सनरूफ, लाइट सेंसर के साथ ऑटोमेटिक हैडलाइट कंट्रोल, एम्‍बियंट लाइटिंग और एलईडी इंटीरियर लैम्‍प्‍स, वन-पुश स्‍टार्ट/स्‍टॉप इंजन, टच सेंसर-आधारित स्‍मार्ट कीलेस एक्‍सेस एंट्री, कीलेस रिलीज के साथ स्‍मार्ट इलेक्ट्रिकल ट्रंक लॉक, वॉकवे ऑटो लॉक, रिमोट इंजन स्‍टार्ट, ऑल ऑटो पावर विंडोज और सनरूफ कीलेस ऑपरेशन आदि जैसे फीचर्स मिलेंगे. साथ में एक्‍सक्‍लूसिव लेदर अपहोल्‍स्‍ट्री और कंटेम्‍प्रेरी सीट डिजाइन, सॉफ्ट पैड के साथ सेंटर आर्मरेस्‍ट व डोर ट्रिम्‍स, बेस्‍ट-इन-क्‍लास नी-रूम और लेगरूम मिलेगा.

 सेफ्टी फीचर्स

नई होंडा सिटी अपने सेगमेंट में सबसे लंबी (4549 मिमी) और चौड़ी (1748 मिमी) सेडान है. इसकी हाइट 1489 mm और व्हीलबेस 2600 mm है. कार को इसकी ASEAN N-CAP 5 स्‍टार रेटिंग समकक्ष बॉडी के साथ उपभोक्‍ताओं को सर्वाधिक सुरक्षा प्रदान करने के लिए बनाया गया है. नई सिटी में होंडा के एक्टिव और पैसिव सुरक्षा टेक्‍नोलॉजीज के तमाम फीचर्स जैसे अल्‍ट्रा हाई टेनसाइल स्‍ट्रेंथ स्‍टील फ्रेम के उपयोग के साथ एडवांस्‍ड कम्‍पैटिबिलिटी इंजीनियरिंग (ACE) बॉडी, 6 एयरबैग, Agile हैंडलिंग असिस्‍ट (एएचए) के साथ व्‍हीकल स्‍टैबिलिटी असिस्‍ट (वीएसए), हिल स्‍टार्ट असिस्‍ट (एचएसए), होंडा लेनवॉच™ कैमरा, टायर प्रेशर मॉनीटरिंग सिस्‍टम-डिफ्लेशन वार्निंग सिस्‍टम, इमरजेंसी स्‍टॉप सिग्‍नल, इलेक्‍ट्रॉनिक ब्रेक डिस्‍ट्रीब्‍यूशन (ईबीडी) और ब्रेक असिस्‍ट (बीए) के साथ एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्‍टम (एबीएस), ISOFIX कंपैटिबल रियर साइड सीट्स, मल्‍टी-एंगल रियर कैमरा, हेडलाइट इंटीग्रेशन के साथ वेरिएबल इंटरमिटेंट वाइपर, पेडस्ट्रेन इंजरी मिटीगेशन टेक्‍नोलॉजी, नेक-इम्‍पैक्‍ट इंजरी मिटीगेटिंग फ्रंट सीट हेड रिस्‍ट्रैंट्स आदि को शामिल किया गया है.

मिलेंगे 32 कनेक्टेड फीचर्स

नई होंडा सिटी टेलीमैटिक्‍स कंट्रोल यूनिट (टीसीयू) के साथ नेक्स्ट जनरेशन होंडा कनेक्‍ट से लैस है, जो 32 से अधिक कनेक्‍टेड फीचर्स की पेशकश करता है. ग्राहक रिमोट लोकेशन से व्हीकल पो​जिशन, दरवाजे लॉक हैं या नहीं इसका पता लगा सकेंगे. इसके अलावा कई फंक्शन जैसे ऑटो क्रैश नोटिफिकेशन व आपातकालीन सहायता, चोरी होने पर वाहन की ट्रैकिंग, सिक्‍योरिटी अलर्ट, जियो-फेंस अलर्ट आदि जैसी कई तरह की जानकारी हासिल कर सकते हैं.

Honda Cars India