/financial-express-hindi/media/post_banners/RmLCi0fwEvaMihuP7S7U.jpg)
मारुति सुजुकी की नई ऑल्टो K10 CNG कार सिंगल वीएक्सआई (VXi) वैरिएंट में उपलब्ध है.
Maruti Suzuki New Alto K10 CNG Launched: हाल ही में मारुति सुजुकी ने देश में अपनी नई Alto K10 लॉन्च की थी. उसके बाद अब कंपनी ने अपनी नई ऑल्टो K10 CNG भी पेश की है. मारुति सुजुकी की ये कार सिंगल वीएक्सआई (VXi) वैरिएंट में उपलब्ध है. कंपनी ने Maruti Suzuki New Alto K10 CNG की एक्स-शोरूम कीमत 5.94 लाख रुपये तय की है.
मारुति सुजुकी अपने CNG पोर्टफोलियो के विस्तार पर ज्यादा जोर दे रही है. कंपनी की प्रीमियम नेक्सा (Nexa) डीलरशिप पर बिकने वाली बलेनो (Baleno) और एक्सएल6 ( XL6) के CNG वैरिएंट को भी लॉन्च की जा चुकी है. नई ऑल्टो K10 CNG नेक्सा डीलरशिप पर बिकने वाली पहली कंपनी की प्रीमियम पेशकश है. भारत में टोयोटा की एसयूवी अर्बन क्रूज़र हाईराइडर (Toyota Urban Cruiser Hyryder) का CNG वैरिएंट लॉन्च के बाद कंपनी ब्रेज़ा (Brezza) और हाल ही में लॉन्च ग्रैंड विटारा (Grand Vitara) के CNG वैरिएंट को भी पेश करने की प्लानिंग कर रही है.
अजय देवगन की दृश्यम 2 ने पहले दिन कमाए 15.38 करोड़, साल की दूसरी सबसे अच्छी ओपनिंग
नई ऑल्टो K10 CNG में मिलेंगे ये फीचर
मारुति सुजुकी नई ऑल्टो K10 CNG हैचबैक को सिंगल VXi S-CNG वैरिएंट में पेश करेगी. उम्मीद है कि मारुति सुजुकी की नई ऑल्टो K10 CNG एक किलो सीएनजी में 33.85 किलोमीटर का सफर कराएगी. मारुति सुजुकी की नई ऑल्टो K10 CNG में K सीरीज का 1 लीटर इंजन मिलेगा, जो CNG के साथ 56 bhp का पावर और 82 Nm का पीक टार्क जेनरेट करेगा. पेट्रोल मोड में यही इंजन 64 bhp का पावर और 89 Nm का पीक टार्क जेनरेट करने में सक्षम है.
BPSC CCE 2022 : बिहार में 281 पदों के लिए निकली भर्ती, 25 नवंबर से कर सकेंगे अप्लाई
नई ऑल्टो K10 CNG लॉन्च करते वक्त मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड के सीनियर एग्जीक्यूटिव ऑफिसर शशांक श्रीवास्तव (मार्केटिंग एंड सेल्स) ने कहा कि ऑल्टो ब्रांड ग्राहकों की बदलती इच्छाओं को पूरा करने का एक प्रतीक है. इसके लिए कंपनी ने प्रयास की है. उन्होंने बताया कि ऑल्टो लगातार 16 वर्षों तक देश में सबसे अधिक बिकने वाली कार बनी रही. विश्वास है कि नई ऑल्टो K10 सिंगल VXi S-CNG वैरिएंट भी अपने बेहतरीन माइलेज के कारण ग्राहकों के बीच काफी पसंद की जाएगी.
(Article : Rajkamal Narayanan)