/financial-express-hindi/media/post_banners/DrQjnWPAD1P18jm5V7W5.jpg)
New Ather 450S launched: एथर का लेटेस्ट ई-स्कूटर Deep View Display से लैस है. (फोटो एक्सप्रेस ड्राइव)
एथर एनर्जी (Ather Energy) ने भारतीय बाजार में 2 नए इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किए. कंपनी ने 450 के प्लेटफार्म पर आधारित एक नया 450S मॉडल पेश किया और 450X इलेक्ट्रिक स्कूटर को रिफ्रेश किया है. नए लॉन्च किए गए 450S और रिफ्रेश 450X को लेटेस्ट सेफ्टी और परफार्मेंस फीचर से लैस होगा. 450S के अलावा अब 450X में भी पहली बार डीपव्यू डिस्प्ले (DeepView Display) नजर आएगा.
एथर 450S ईस्कूटर में 2.9 kWh कैपेसिटी की बैटरी लगी है. एक बार फुल चार्ज पर लेटेस्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर को 115 किलीमीटर का रेंज देगा. एथर 450S को अधिकतम 90 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ाया जा सकेगा. यह ईवी महज 3.9 सेकेंड में 0 से 40 किमी की रफ्तार पकड़ने में सक्षम होगा. इसमें डीप-व्यू डिस्प्ले, स्विच गियर, फ़ॉलसेफ, इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल (ESS), और कोस्टिंग रीजेन सहित कई नए फीचर मिलते हैं, जिससे ई-स्कूटर के रेंज में 7 फीसदी की सुधार देखने को मिलेगी. यूजर 450S को 1.5 किमी प्रति मिनट तक की गति से चार्ज करने के लिए एथर ग्रिड फास्ट चार्जर (Ather Grid fast chargers) का इस्तेमाल कर सकते हैं.
Also Read: Mahindra XUV300: बाजार में आई सबसे सस्ती XUV300, नए वेरिएंट की कीमत, फीचर समेत हर डिटेल
एथर के मौजूदा 450X मॉडल में भी ये सभी अपडेट शामिल किए गए हैं. यह सिंगल चार्ज पर 145 किलोमीटर का रेंज देता है. जबकि कंपनी लेटेस्ट ईवी के लिए 115 किमी रेंज का दावा करता है. अब ग्राहकों के पास विकल्प मौजूद है. 450S और 450X दोनों ग्राहकों के पास इनके बजाय प्रो मॉडल को चुनने का भी विकल्प उपलब्ध है. प्रो मॉडल में राइड असिस्ट, एथर बैटरी प्रोटेक्ट, एथरस्टैक अपडेट और एथर कनेक्ट जैसे फीचर मिलते हैं.
कीमत और डिलीवरी
एथर 450S ई-स्कूटर का दाम 1.29 लाख रुपये (एक्स-शोरूम कीमत) से शुरू है. ये ईवी भारतीय बाजार में उपलब्ध TVS iQube, Ola S1 Air जैसे स्कूटरों को टक्कर देगा. वहीं एथर 450X बैटरी कैपेसिटी के आधार पर 2 विकल्प- कोर और प्रो में उपलब्ध है. 2.9 kWh कैपेसिटी की बैटरी से लैस एथर 450X ई-स्कूटर की कीमत 1.38 लाख रुपये और 3.7 kWh कैपेसिटी की बैटरी से लैस एथर 450X EV की कीमत 1.53 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है. लेटेस्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिलीवरी फेस वाइज कइए जाएंगे. 450X के कोर वेरिएंट (2.9 kWh बैटरी) की डिलीवरी अगस्त के तीसरे महीने से शुरू होगी. और इसके प्रो वेरिएंट (3.7 kWh बैटरी) की डिलीवरी अक्टूबर में होगी. वहीं ग्राहकों को एथर 450S ई-स्कूटर इस महीने के आखिरी हफ्ते में डिलीवर किए जाएंगे.