/financial-express-hindi/media/post_banners/j898XkwzUolqwjSTYmRQ.jpg)
जर्मनी की कार बनाने वाली कंपनी ऑडी (Audi) ने भारत में नई Audi Q3 की बुकिंग शुरू कर दी है.
Audi Q3 Bookings Open: जर्मनी की कार बनाने वाली कंपनी ऑडी (Audi) ने भारत में नई Audi Q3 की बुकिंग शुरू कर दी है. अगर आप ऑडी की इस नई कार को खरीदना चाहते हैं तो ऑनलाइन या डीलरशिप पर जाकर बुक कर सकते हैं. इसके लिए आपको 2 लाख रुपये का टोकन अमाउंट देना होगा. बता दें कि इसके पहले 500 ग्राहकों को एक्सटेंडेड वारंटी और कंप्रिहेंसिव सर्विस पैकेज सहित ओनरशिप बेनिफिट मिलेगा. नई Audi Q3 की डिलीवरी 2022 के अंत में शुरू हो जाएगी.
Mahindra की इन गाड़ियों पर भारी छूट, चेक करें किस मॉडल पर कितना है डिस्काउंट
Audi Q3: वैरिएंट और इंजन
कंपनी Q3 के दो वेरिएंट पेश करेगी, जिसमें प्रीमियम प्लस और टेक्नोलॉजी शामिल हैं. Q3 के दोनों वेरिएंट समान 2.0-लीटर TFSI पेट्रोल इंजन के साथ आएंगे, जो 187 bhp और 320 Nm का टार्क जनरेट करते हैं. इसे ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जोड़ा गया है, जो ऑडी की क्वाट्रो टेक्नोलॉजी के साथ आते हैं. कंपनी का दावा है कि नई ऑडी Q3 की टॉप स्पीड 222 किमी प्रति घंटे है. इसे 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में 7.3 सेकंड का समय लगता है.
2022 Maruti Suzuki Alto K10 की बुकिंग शुरू, 18 अगस्त को होगी लॉन्च, क्या है इसमें खास
Audi Q3: फीचर्स समेत अन्य डिटेल
फीचर्स की बात करें तो नई ऑडी Q3 प्रीमियम प्लस में 18 इंच के अलॉय व्हील, चारों तरफ एलईडी लाइटिंग, सनरूफ, लेदर फिनिश वाली पावर्ड फ्रंट सीट, हिल स्टार्ट असिस्ट, ड्यूल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल समेत कई फीचर्स दिए गए हैं. इसके साथ ही इसमें सिक्स-स्पीकर म्यूजिक सिस्टम, छह एयरबैग, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और ISOFIX चाइल्ड सीट एंकर भी मिलते हैं. हाई-स्पेक टेक्नोलॉजी ट्रिम में भी बेहतरीन फीचर्स मिलते हैं. इसमें MMI नेविगेशन सिस्टम, ऑडी ड्राइव सेलेक्ट, वर्चुअल कॉकपिट प्लस, 30 रंगों के साथ एम्बिएंट लाइटिंग, जेस्चर-नियंत्रित टेलगेट, वायरलेस चार्जिंग और 10-स्पीकर सिस्टम दिए गए हैं. नई Audi Q3 का मुकाबला भारतीय बाजार में मर्सिडीज-बेंज GLA, BMW X1 और Volvo XC40 जैसी लग्जरी गाड़ियों से है.
Rajkamal Narayanan