/financial-express-hindi/media/post_banners/3YZEIdIylZEUHleBrbdZ.jpg)
कोरोनावायरस (Coronavirus) की वजह से लागू लॉकडाउन के चलते ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स को भी बड़ी मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है. प्रॉडक्शन ठप होने के साथ-साथ प्रॉडक्ट्स की लॉन्चिंग भी कैंसिल करनी पड़ी है. टूव्हीलर कंपनियों के कई मॉडल मार्च-अप्रैल में लॉन्च होने वाले थे लेकिन लॉकडाउन की वजह से इसे टालना पड़ा. लिहाजा लॉकडाउन हटने के बाद मार्केट में एक साथ कई धमाकेदार बाइक्स की एंट्री हो सकती है. हीरो मोटोकॉर्प से लेकर यामाहा, BMW तक अपने नए मॉडल्स के साथ तैयार हैं. आइए देखते हैं कि सब-350cc में कौन सी बाइक जल्द ही भारत में एंट्री करने वाली हैं-
Yamaha FZ25/S
यामाहा FZ25 बीएस6 सीरीज की पहली बार घोषणा कुछ महीनों पहले हुई थी. हालांकि 1 अप्रैल के बाद ये कंपनी की वेबसाइट से गायब हो गईं. लेकिन अब यामाहा ने इन्हें फिर से डिस्प्ले करना शुरू कर दिया है. जल्द ही Yamaha FZ25 बीएस6 सीरीज बाइक्स की कीमतें सामने आ सकती हैं. FZ25 में 250सीसी इंजन है. यह 20.8hp पावर और 20.1Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है. Yamaha FZ25 की कीमत 1.41 लाख और FZS25 की कीमत 1.44 लाख रुपये रह सकती है.
Hero Xtreme 160R
इस बाइक को 30 मार्च के आसपास लॉन्च किया जाना था. Hero Xtreme 160R में 160सीसी इंजन है, जो 15 एचपी पावर और 14 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है. साथ में 5 स्पीड ट्रांसमिशन है. कंपनी का दावा है कि यह बाइक केवल 4.7 सेकंड में 0-60kmph की स्पीड पकड़ लेगी. Hero Xtreme 160R की कीमत 88000 रुपये रह सकती है.
Hero Xpulse 200/T
Hero Xpulse 200 में 200सीसी, ऑयल कूल्ड इंजन है. यह 17.8hp/16.45Nm का आउटपुट देता है. उम्मीद है कि बाइक का T मॉडल भी इतनी ही पावर और टॉर्क जनरेट करेगा. Hero Xpulse 200 की कीमत 1.10 लाख और Xpulse 200T की कीमत 1.07 लाख रुपये रह सकती है.
Skoda भारत में वापस मंगा रही है Superb सेडान, 2346 कारों में यह खामी है वजह
Hero Xtreme 200S
हीरो मोटोकॉर्प की फुली फेयर्ड 200सीसी बाइक Xtreme 200S का बीएस6 मॉडल लॉन्च होने वाला है. फ्यूल इंजेक्शन फीचर के साथ इसका इंजन अब 18 एचपी की मौजूदा पावर से कम पावर जनरेट करेगा. इस बाइक की अनुमानित कीमत 1.08 लाख रुपये है.
BMW G310R/GS
यह बाइक BMW की भारत में सबसे सस्ती बाइक होगी. यह होसुर फैक्ट्री में डिस्पैच होने के लिए तैयार है. BMW G310R की कीमत 3.07 लाख और GS की कीमत 3.70 लाख रुपये रह सकती है.
Royal Enfield Meteor
यह बाइक बिल्कुल नए प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है और कंपनी के थंडरबर्ड मॉडल को रिप्लेस करेगी. Royal Enfield Meteor में नया 350सीसी इंजन दिया गया है. इसके 21 एचपी पावर और 30एनएम टॉर्क जनरेट करने का अनुमान है. इस बाइक में कई नए फीचर्स मिलेंगे. Royal Enfield Meteor की कीमत 1.67 लाख रुपये रह सकती है.
अब ऑनलाइन बुक करें Jeep Compass, घर पर ही टेस्ट ड्राइव और डिलीवरी पाने का ऑप्शन