scorecardresearch

New Gen Ducati Scrambler: नई डुकाटी स्क्रैम्बलर भारत में लॉन्च, चेक करें इटैलियन बाइक की कीमत, फीचर समेत हर डिटेल

New Ducati Scrambler Range: डुकाटी ने भारतीय बाजर में स्क्रैम्बलर की नई रेंज लॉन्च की. लेटेस्ट डुकाटी स्क्रैम्बलर में कम वजन वाला चेसिस और कई इलेक्ट्रॉनिक्स डिवाइस दिए गए हैं. यह अब कुछ नए कलर विकल्प में भी उपलब्ध है.

New Ducati Scrambler Range: डुकाटी ने भारतीय बाजर में स्क्रैम्बलर की नई रेंज लॉन्च की. लेटेस्ट डुकाटी स्क्रैम्बलर में कम वजन वाला चेसिस और कई इलेक्ट्रॉनिक्स डिवाइस दिए गए हैं. यह अब कुछ नए कलर विकल्प में भी उपलब्ध है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Ducati | New Ducati Scrambler range | Ducati Scrambler | New Ducati Scrambler | New Generation Ducati Scrambler

New Ducati Scrambler: भारत में न्यू जनरेशन डुकाटी स्क्रैम्बलर की कीमत 10.39 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है. (Photo Express Drive)

New Ducati Scrambler Range Launched in India: नई डुकाटी स्क्रैम्बलर भारतीय बाजार में लॉन्च हो चुकी है. स्टाइलिश बाइक बनाने वाली इटली की कंपनी डुकाटी ने अपने लेटेस्ट स्क्रैम्बलर को समकालीन स्टाइल और दमदार बनाया है. भारत में न्यू जनरेशन डुकाटी स्क्रैम्बलर की कीमत 10.39 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू है. कंपनी के मुताबिक नई स्क्रैम्बलर रेंज को पूरी तरह से नया डिज़ाइन के साथ पेश किया गया है, जिसमें नई चेसिस और कई सहायक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस शामिल हैं.

डुकाटी स्क्रैम्बलर की नई रेंज तीन मॉडल- आइकन (Icon), फुल थ्रॉटल (Full Throttle) और नाइटशिफ्ट (Nightshift) में उपलब्ध है. तीनों अलग-अलग स्टाइल वाली बाइक्स हैं, लेकिन जिसके लिए स्क्रैम्बलर जानी जाती है, वह सादगी अब इनमें बरकरार हैं. लेटेस्ट डुकाटी स्क्रैम्बलर की कीमत 10.39 लाख रुपये से 12 लाख रुपये के बीच है.

Advertisment
ब्रांड और मॉडलकीमत (एक्स-शोरूम)
Ducati Scrambler Icon10.39 लाख रुपये
Ducati Scrambler Full Throttle12 लाख रुपये
Ducati Scrambler Nightshift12 लाख रुपये
तीनों मॉडल की कीमतें

Ducati Scrambler: इंजन स्पेसिफिकेशन

नई डुकाटी स्क्रैम्बलर रेंज में एयर-कूल्ड तकनीक आधारित 803cc L-ट्विन इंजन मिलता है.यह इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ 72bhp पावर और 65Nm टार्क जनरेट करता है.इसमें बाइ-डायरेक्शनल क्विकशिफ्टर दिया गया है. नई स्क्रैम्बलर में दो राइड मोड- रोड और वेट मिलते हैं. राइड-बाय-वायर के अलावा इसमें 4-लेवल ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम भी दिया गया है. न्यू जनरेशन डुकाटी स्क्रैम्बलर कॉर्नरिंग ABS, TFT डैशबोर्ड जैसे तमाम खूबियों से लैस है.

लेटेस्ट डुकाटी स्क्रैम्बलर के हर एक मॉडल की खासियत

डुकाटी स्क्रैम्बलर आइकन (Ducati Scrambler Icon)

Scrambler Icon | Ducati Scrambler Icon | New Ducati Scrambler Icon | New Gen Ducati Scrambler Icon
Ducati Scrambler Icon (Photo Express)

नई डुकाटी स्क्रैम्बलर का आइकन मॉडल इस बाइक के असल रूप को दर्शाता है. इसमें दिया गया टैंक डुकाटी स्क्रैम्बलर को शानदार आकार देता है. वास्तव में बाइक का कलर वाले हिस्से में कई ऐसे पार्ट्स हैं जिसे बदला जा सकता है.मिसाल के तौर पर इस बाइक के फेंडर, व्हील टैग और स्मॉल फ्रंट हेडलाइट को बदल सकते हैं.

नई डुकाटी स्क्रैम्बलर के इस मॉडल का लुक बड़े आसानी से सभी कलर में अनुकूल लगता है. वास्तव में डुकाटी स्क्रैम्बलर आइकन को नौ अलग-अलग पोशाकों में तैयार करने के लिए तीन स्टैंडर्ड कलर ('62 येलो, थ्रिलिंग ब्लैक और डुकाटी रेड) को छह और कलर के साथ जोड़ा गया है, जो एक्सेसरी किट के रूप में उपलब्ध हैं.

नई डुकाटी स्क्रैम्बलर आइकन में एक रिवाइज्ड हैंडलबार है जो नीचे और राइडर के करीब है, हैंडलबार से बाइक को कंट्रोल करने में मदद मिलती है. इसमें बाइक चलाने वाले राइडर और यात्री दोनों के आरामदायक सफर के लिए एकदम नई सपाट सीट (795 मिमी ऊंची) दिए गए हैं. इस न्यू जनरेशन डुकाटी स्क्रैम्बलर आइकन के ग्राफिक्स डिज़ाइन को देखें तो इसके सीट साइड पैनल ब्लैक कलर में नजर आते हैं.

डुकाटी स्क्रैम्बलर फुल थ्रॉटल (Ducati Scrambler Full Throttle)

Ducati Scrambler Full Throttle
Ducati Scrambler Full Throttle

नई डुकाटी स्क्रैम्बलर के नई रेंज में शामिल फुल थ्रॉटल मॉडल सबसे अधिक स्पोर्टी है. अमेरिकी फ्लैट ट्रैक प्रतियोगिताओं (US flat track competitions on dirt ovals) के ध्यान में रखकर इस मॉडल के डिजाइन किया गया है. साइड नंबर प्लेटों पर परफेक्ट ट्रैकर स्टाइल में 62 नंबर दर्ज है. दरअसल साल 1962 में डुकाटी स्क्रैम्बलर की पहली झलक पेश की गई थी.इस मॉडल में स्किड प्लेट भी नजर आता है. इसका शानदार स्पोर्टी लुक लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करती है.

फुल थ्रॉटल में स्पोर्ट-लुकिंग सीट कवर, GP19 रेड/डार्क स्टेल्थ, फ्रंट साइड कवर और एग्जॉस्ट हीट शील्ड (ब्लैक फिनिश) दिए गए हैं. इसमें काफी छोटा फ्रंट फेंडर, बिना रियर फेंडर के टेल, एलॉय व्हील्स पर लाल टैग, टर्मिग्नोनी साइलेंसर (Termignoni silencer), डुकाटी परफॉर्मेंस एलईडी टर्न सिग्नल (Ducati Performance LED turn signals) और क्विक शिफ्ट अप/डाउन जैसे तमाम स्टैंडर्ड फीचर मिलते हैं.

इस मॉडल में रोसो GP19 सीट कवर (Rosso GP19 seat cover) भी नजर आता है. यह एक्सेसरीज बाइक को स्पोर्टी सिंगल-सीट लुक देता है. आइकॉन मॉडल की तुलना में इसमें हैंडलबार के कारण राइडिंग पोजिशन चेंज होकर स्पोर्टी हो जाती है.

डुकाटी स्क्रैम्बलर नाइटशिफ्ट (Ducati Scrambler Nightshift)

Ducati Scrambler Nightshift
Ducati Scrambler Nightshift

डुकाटी का कहना है कि न्यू जनरेशन रेंज में सबसे शानदार मॉडल स्क्रैम्बलर नाइटशिफ्ट है, जो अधिक क्लासिक दिखती है. इसके अलावा स्क्रैम्बलर नाइटशिफ्ट को सैडल, कैफे रेसर स्टाइल, स्टिच्ड और डार्क लेदर शेड या चमकदार, मैटेलिक सरफेस जैसे रिफाइन्ड डिटेल बाकियों से अलग करती है.

डुकाटी स्क्रैम्बलर फुल थ्रॉटल की तरह स्क्रैम्बलर नाइटशिफ्ट मॉडल में भी साइड नंबर प्लेट, छोटा फ्रंट फेंडर,बिना रियर फेंडर का टेल, एल्यूमीनियम एस्थेटिक के लिए ब्लैक फिनिश और कॉम्पैक्ट एलईडी टर्न सिग्नल जैसे कई फीचर मिलते हैं.

Ducati India