/financial-express-hindi/media/post_banners/yNCsCMv9Uuf4vVCBUtWK.jpg)
New Hyundai i20 को कंपनी ने अपने नए डिजाइन पर डेवलप किया है.
/financial-express-hindi/media/post_attachments/b9CV0sRLooiPSfhqYKdf.jpg)
New-gen Hyundai i20: नई जेनरेशन 2020 Hyundai i20 भारत में आने वाले हफ्तों में लॉन्च हो सकती है. इससे पहले दिल्ली में टेस्ट के दौरान इसे देखा गया. न्यू जेनरेशन हुंडई i20 को इस साल की शुरुआत में अनवील किया गया था. नई हुंडई i20 का मुकाबला भारतीय बाजार मारुति सुजुकी बलेनो ओर टाटा अल्ट्रोज से होगा. नई Hyundai i20 को कंपनी ने अपने नए डिजाइन पर डेवलप किया है. कार के फ्रंट में कैस्केडिंग ग्रिल और नए एंग्युलर हैडलैंप्स दिए गए हैं. रियर में रैप अराउंड टेल लैंप्स मिलने की उम्मीद है, जैसे कि इसके ग्लोबल स्पेसिफिक मॉडल में हैं
ग्लोबली अनवील हुई 2020 Hyundai i20 में 10.25 इंच टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है. भारत में आने वाले मॉडल में हुंडई की ब्लूलिंक टेक्नोलॉजी भी मिलेगी. इसके अलावा, इन्फोटेनमेंट सिस्टम एप्पल कार प्ले और एंड्रायड ऑटो कनेक्टिविटी को सपोर्ट करेगा. भारत में आने वाली नई हुंडई आई20 में कुछ अलग साइज का इन्फोटेनमेंट सिस्टम रह सकता है, लेकिन अधिकतर फीचर समान रह सकते हैं. नई जेनरेशन आई20 में वायरलेस चार्जिंग, क्रूज कंट्रोल, क्लाइमेट कंट्रोल और प्रीमियम साउंट सिस्टम जैसे फीचर्स मिल सकते हैं.
इंजन ऑप्शन?
नई जेनरेशन Hyundai i20 के इंजन की बात करें तो इसमें तीन विकल्प मिल सकते हैं. इसमें 1.2 लीटर पेट्रोल, 1.5 लीटर डीजल और एक टर्बोचार्ज्ड 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन मिल सकता है. इसके अलावा मल्टीपल ट्रांसमिशन का भी विकल्प कंपनी दे सकती है, जिसमें 7 स्पीड डीसीटी भी शामिल है.
सस्ते में घर लाएं Renault की Triber, Kwid या Duster; 70,000 रु तक के मिल रहे फायदे
/financial-express-hindi/media/post_attachments/EWB9JaG1A8GMvUi6sp6X.jpg)
कब होगी लॉन्च, कितनी होगी कीमत?
2020 हुंडई i20 को भारत में आने वाले त्योहारी सीजन के दौरान लॉन्च किया जा सकता है. अब देखना है कि कंपनी प्राइसिंग को लेकर क्या करती है. माना जा रहा है कि आने वाली i20 को प्रतिस्पर्धी कीमत में लॉन्च किया जा सकता है. इसकी एक्स शोरूम कीमत लगभग 6 लाख रुपये से शुरू हो सकती है.
By: Pradeep Shah