/financial-express-hindi/media/post_banners/A61XjZeF7MSj065SIkeu.jpg)
New Royal Enfield Bullet 350: न्यू-जेनरेशन बुलेट की कीमतें 1,73,562 रुपये से 2,15,801 रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है.
New gen Royal Enfield Bullet 350 launched: सोशल मीडिया पर लंबे प्रचार अभियान के बाद आखिरकार रॉयल एनफील्ड ने बुलेट 350 का नया जेनरेशन मॉडल लॉन्च कर दिया है.नई बाइक 3 वेरिएंट्स- बेस मिलिट्री, मिड-स्पेक स्टैंडर्ड और टॉप-स्पेक ब्लैक गोल्ड में उपलब्ध है. न्यू-जेनरेशन बुलेट की कीमतें 1,73,562 रुपये से 2,15,801 रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है. वेरिएंट के आधार पर कीमतें नीचे टेबल में देख सकते हैं
New-gen RE Bullet 350 वेरिएंट | कीमतें (एक्स-शोरूम) |
मिलिटरी ब्लैक एंड रेड | 1,73,562 रुपये |
स्टैंडर्ड ब्लैक एंड मरून | 1,97,436 रुपये |
ब्लैक एंड गोल्ड | 2,15,801 रुपये |
डिजाइन
नई रॉयल एनफील्ड बुलेट की डिजाइन के साथ ज्यादा छेड़छाड़ नहीं किया गया है. विजुअल अपडेट की बात करें तो फ्रंट फेंडर थोड़ा लंबा, स्क्वायर-ऑफ रियर फेंडर छोटा, थोड़ा अलग कंटूरिंग वाली सिंगल-पीस सीट, आयताकार साइड बॉक्स और क्लासिक रीबॉर्न (Classic Reborn) मॉडल के जैसा नया हेडलैंप और टेललैंप शामिल हैं.
पुराने जनरेशन की बुलेट की तरह न्यू जनरेशन बुलेट का आकार समान नजर आता है. नई बुलेट में मैट और ग्लास ब्लैक फ्यूल टैंक एक नया तांबे और गोल्ड कलर का 3D बैज, क्रॉउन इनसिग्निया और कॉपर की पिनस्ट्रिपिंग नजर आता है. एक और ध्यान देने योग्य अपडेट पीशूटर एग्जॉस्ट मफलर (peashooter exhaust muffler) है. कंपनी अपनी नई बुलेट 350 को 5 कलर विकल्प - मिलिट्री ब्लैक, मिलिट्री रेड, स्टैंडर्ड ब्लैक, स्टैंडर्ड मरून और ब्लैक गोल्ड में पेश कर रही है. इनमें से कुछ में ब्लैक-आउट इंजन फिनिश के साथ पेश किए गए हैं.
स्पेसिफिकेशन और फीचर
लेटेस्ट जनरेशन की बुलेट 350 उसी जे-सीरीज़ प्लेटफॉर्म पर आधारित है जिस पर क्लासिक रीबॉर्न (Classic Reborn), मेटियोर (Meteor) और हंटर (Hunter) जैसे अन्य 350cc मॉडल हैं. ट्विन डाउनट्यूब फ्रेम टेलीस्कोपिक फोर्क्स और ट्विन रियर शॉक एब्जार्बर (twin rear shock absorbers) पर फिट बैठता है. बाइक 19-इंच के फ्रंट और 18-इंच के रियर वायर-स्पोक व्हील्स पर चलेगी, जिसमें ट्यूब वाले टायर होंगे जो पुराने टायरों की तुलना में मोटे होंगे.
ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो मिड और टॉप वेरिएंट में डुअल-चैनल ABS के साथ 300 मिमी का फ्रंट और 270 मिमी का रियर डिस्क दिया गया है. बेस वेरिएंट में सिंगल-चैनल ABS के साथ रियर में ड्रम ब्रेक मिलता है. बाकी मॉडल की तरह रॉयल एनफील्ड की नई बुलेट तमाम एक्सेसरीज़ और कस्टमाइज़ेशन विकल्प से लैस है.
नई बुलेट में सिंगल-सिलेंडर, एयर/ऑयल-कूल्ड तकनीक आधारित 349cc का इंजन है जो 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ 20.2 bhp का पावर और 27 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है. फीचर्स की बात करें तो नई पीढ़ी के बुलेट में हैलोजन हेडलैंप और टेललैंप, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट और एनालॉग स्पीडोमीटर के साथ एक संशोधित इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और एक ओडोमीटर, फ्यूल गेज और एक सर्विस रिमाइंडर के साथ एक डिजिटल इनसेट मिलता है.
(Article : Arun Prakash)