/financial-express-hindi/media/media_files/2025/09/22/car-bike-auto-price-reduced-2025-09-22-09-10-33.jpg)
किस कंपनी और मॉडल की कीमती कम हुई कीमत, चेक करें पूरी लिस्ट. (Image: X/@cbic_india)
नवरात्रि पर्व के साथ ही आज से देशभर में GST बचत उत्सव की शुरुआत हो गई है. सरकार ने जीएसटी ढांचे को सरल बनाते हुए रोजमर्रा की वस्तुओं पर दरें घटाकर 0% और 5% कर दी हैं, वहीं अब सिर्फ दो टैक्स स्लैब - 5% और 18% मुख्य रूप से लागू हैं. सरकार का कहना है कि इस फैसले से आम लोगों का बोझ कम होगा और गाड़ियों की मांग बढ़ने से ऑटो सेक्टर को नई रफ्तार मिलेगी.
आज से छोटी कार, बाइक्स समेत इन वाहनों की दरों में राहत
आज से वाहनों पर लगने वाला जीएसटी कम कर दिया गया है. पहले इन वाहनों पर 28% जीएसटी लगता था, अब इसे घटाकर 18% कर दिया गया है.
GST Bachat Utsav Beginning from Today! pic.twitter.com/AxbTge7oQT
— CBIC (@cbic_india) September 22, 2025
किन-किन वाहनों पर राहत मिली है?
सामान | पुरानी जीएसटी रेट | नई जीएसटी रेट |
पेट्रोल, पेट्रोल हाइब्रिड, LPG और CNG कारें (1200cc और 4000mm से अधिक न हो) | 28% | 18% |
डीजल और डीजल हाइब्रिड कारें (1500cc और 4000mm से अधिक न हो) | 28% | 18% |
थ्रीव्हीलर व्हीकल यानी ऑटो रिक्शा | 28% | 18% |
टूव्हीलर यानी बाइक-स्कूटर (350cc या इससे कम) | 28% | 18% |
माल ढोने वाले मोटर वाहन यानी कॉमर्शियल व्हीकल्स | 28% | 18% |
सितंबर की शुरूआत में सरकार ने वाहनों पर जीएसटी दरों में बड़ी राहत देने की घोषणा की थी, जो आज यानी नवरात्रि के पहले दिन से लागू हो गई है. अब 1200cc या 4000mm तक की छोटी कारें, तिपहिया वाहन (ऑटो रिक्शा), 350cc तक की बाइक्स और माल ढुलाई वाले मोटर वाहन पर जीएसटी 28% से घटकर 18% हो गई है. घटी हुई जीएसटी से गाड़ियों की कीमतों में कमी आएगी और आज से ग्राहकों को इसकी सीधा फायदा मिलेगा.
नए जीएसटी रेट से बाइक्स, स्कूटर और गाड़ियां हुईं सस्ती
नए जीएसटी रेट के लागू होने से किराना, कपड़े-जूते, दवाइयां, बीमा और स्टेशनरी जैसी चीजों के साथ-साथ ऑटो सेक्टर को भी बड़ी राहत मिली है. नई दरों के लागू होने से 1500cc तक की छोटी कारें करीब 70 हजार रुपये तक और 350cc तक की मोटरसाइकिलें व स्कूटर लगभग 8,000 रुपये तक सस्ते हो गए हैं.
मारुति की गाड़ियों पर भारी बचत का मौका
आज से मारुति सुजुकी की गाड़ियों पर जीएसटी रेट कट के साथ नेक्सा फेस्टिव ऑफर्स भी मिल रही है. यानी नेक्सा शोरूम पर बिकने वाली गाड़ियों पर भारी बचत को मौका है. नीचे डिटेल पढ़िए.
प्रमुख ऑफर्स और कीमतें
मॉडल | अधिकतम छूट | अब शुरू होने वाली कीमत | अतिरिक्त फेस्टिव ऑफर्स |
फ्रॉन्क्स (Fronx) | 1,12,600 रुपये | 6,84,900 रुपये | 70,000 रुपये |
ग्रैंड विटारा (Grand Vitara) | 1,07,000 रुपये | 10,76,500 रुपये | 1,29,100 रु + 5 साल की एक्सटेंडेड वारंटी |
बलेनो (Baleno) | 86,100 रुपये | 5,98,900 रुपये | 72,500 रुपये |
इग्निस (Ignis) | 71,300 रुपये | 5,35,100 रुपये | 62,500 रुपये |
इनविक्टो (Invicto) | 61,700 रुपये | 24,97,400 रुपये | 1,40,000 रुपये |
XL6 | 52,000 रुपये | 11,52,300 रुपये | 25,000 रुपये |
जिम्नी (Jimny) | 51,900 रुपये | 12,31,500 रुपये | 1,00,000 रुपये |
इसके अलावा, कंपनी कार लोन प्रोसेसिंग फीस पर 100% तक की छूट भी दे रही है, लेकिन यह सुविधा भी केवल 30 सितंबर तक ही उपलब्ध रहेगी. बेनिटफि पाने के लिए ग्राहक अपने नजदीकी नेक्सा शोरूम से संपर्क कर सकते हैं और ऑनलाइन ई-बुकिंग भी कर सकते हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी कहा कि नए जीएसटी रिफॉर्म्स से गरीब, नियो मिडिल क्लास, मिडिल क्लास, किसान, महिलाएं, स्टूडेंट्स और नौजवान सभी को सीधा लाभ होगा. यानी अब नवरात्रि पर ग्राहकों के लिए गाड़ी खरीदना न सिर्फ आसान होगा बल्कि जेब पर भी हल्का पड़ेगा.