scorecardresearch

New Hero Xtreme 160R 4V vs Old Xtreme 160R: कौन सी बाइक है बेहतर? खरीदने से पहले चेक करें कीमत, इंजन समेत हर जरूरी डिटेल

2023 Hero Xtreme 160R 4V को देश में 1.27 लाख रुपये के शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया है. यहां हमने बताया है कि हीरो की नई Xtreme 160R 4V बाइक का मौजूदा मॉडल के मुकाबले कैसा परफार्मेंस है.

2023 Hero Xtreme 160R 4V को देश में 1.27 लाख रुपये के शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया है. यहां हमने बताया है कि हीरो की नई Xtreme 160R 4V बाइक का मौजूदा मॉडल के मुकाबले कैसा परफार्मेंस है.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
New-Hero-Xtreme-160R-4V-vs-Old-Xtreme-160R

New Hero Xtreme 160R 4V vs Old Xtreme 160R: दोनों बाइक में कितना फर्क है यहां देख सकते हैं. (एक्सप्रेस ड्राइव फोटो)

New Hero Xtreme 160R 4V vs Old Xtreme 160R; Differences Explained: हीरो मोटोकॉर्प ने भारतीय बाजार में एक नई Xtreme 160R 4V पेश की. 2023 Hero Xtreme 160R 4V की एक्स-शोरूम कीमत 1.27 लाख रुपये से शुरू है. बाजार में पहले से मौजूद Xtreme 160R बाइक की तुलना में लेटेस्ट एडिशन वाली बाइक में कई अपडेट मिलते हैं. आपकी सहूलियत के लिए यहां हमने नई Xtreme 160R 4V बाइक और बाजार में पहले से मौजूद इस मॉडल के मोटरसाइकिल के बीच प्रमुख अंतरों के बारे में बताया है. दोनों में से किसी एक को खरीदने से हर एक डिटेल देख सकते हैं.

Hero-Xtreme-160R-4V-Review

New Hero Xtreme 160R 4V vs Old Model: इंजन और गियरबॉक्स

Advertisment
स्पेसिफिकेशन2023 Xtreme 160R 4Vओल्ड Xtreme 160R
इंजन163.2cc, सिंगल-सिलेंडर
एयर और ऑयल-कूल्ड
फ्यूल-इंजेक्टेड
163cc, सिंगल-सिलेंडर
एयर-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड
पावर16.6 bhp14.9 bhp
टॉर्क14.6 Nm14 Nm
गियरबॉक्स5 स्पीड5 स्पीड
न्यू और ओल्ड बाइक में दिेए गए इंजन का ब्योरा

हीरो मोटोकॉर्प ने बाजार में पहले से मौजूद Xtreme 160R बाइक के इंजन को अपडेट किया है. नई बाइक OBD2 एमीशन मानक के अनुरूप है. और तो और ये E20 मिक्स्ड फ्यूल यानी 20 फीसदी एथेनॉल और 80 पेट्रोल फ्यूल के इस्तेमाल से चलने में सक्षम है. इसमें 4-वाल्व सेटअप मिलता है. लेटेस्ट एडिशन वाली हीरो की यह बाइक पहले से मौजूद मॉडल के मुकाबले अधिक पॉवरफुल भी है. इसमें सिंगल-सिलेंडर, एयर और ऑयल-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड तकनीक आधारित 163.2cc इंजन दिया गया है. यह इंजन 16.6 bhp का पावर और 14.6 Nm का टार्क जनरेट करने में सक्षम है. नई बाइक में दिए गए इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है.

Also Read: Toyota Vellfire MPV: बाजार में जल्द आएगी टोयोटा वेलफायर, नई कार में मिलेंगे ये खास फीचर्स

Hero-Xtreme-160R-4V-Review-4

New Hero Xtreme 160R 4V vs Old Model: हार्डवेयर और फीचर्स

हार्डवेयर के लिहाज से देखें तो हीरो के Xtreme 160R को कुछ नए और अहम अपडेट के साथ पेश किया गया है. लेटेस्ट एडिशन वाली बाइक में सामान्य से टेलीस्कोपिक यूनिट के बजाय अपसाइड-डाउन (USD) फ्रंट फोर्क्स देखने को मिलता है. इस तरह की बनावट आमतौर पर हमें आउटगोइंग मॉडल में देखने को मिल जाता है. नई बाइक में दिए गए ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर में सिंगल-चैनल ABS के साथ डिस्क/ड्रम दिखाई देता है. इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी से लैस डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है.

Hero-Xtreme-160R-4V-Review-3

New Hero Xtreme 160R 4V vs Old Model: कीमत

ब्रांड और मॉडलदिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत
2023 Hero Xtreme 160R 4V1.27 लाख रुपये से 1.37 लाख रुपये के बीच
Old Hero Xtreme 160R1.22 लाख रुपये से 1.30 लाख रुपये के बीच
दिल्ली में न्यू और ओल्ड बाइक की एक्स-शोरूम कीमतें

दिल्ली में नई 2023 Hero Xtreme 160R 4V बाइक की एक्स-शोरूम कीमत 1.27 लाख रुपये से 1.37 लाख रुपये के बीच है जबकि ओल्ड मॉडल वाली हीरो Xtreme 160R बाइक की कीमत 1.22 लाख रुपये से 1.30 लाख रुपये के बीच है. बता दें कि नई Xtreme 160R 4V में कुछ कॉस्मेटिक अपडेट के साथ बाजार में पेश किया गया है और यह वैरिएंट के आधार पर पुरानी मॉडल के मुकाबले 5 से 6 किलोग्राम ज्यादा वजनी है.

(Article : Shakti Nath Jha)

Hero Motocorp