/financial-express-hindi/media/media_files/2024/11/04/Uez5jV7ubrDNTYzwv1uI.jpg)
Honda Amaze: सोमवार 4 नवंबर को किए पोस्ट में नई होंडा अमेज की स्केच इमेज साझा करते हुए कंपनी ने कैप्शन में लिखा है कि बड़े खुलासे के लिए तैयार हो जाइए. (Image: X/@HondaCarIndia)
3rd Generation New Honda Amaze: होंडा कार्स इंडिया ने अपनी तीसरी जनरेशन वाली अमेज को लॉन्च करने की तैयारियां शुरू कर दी है. कार निर्माता ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर किए एक पोस्ट के जरिए टीज किया है. सोमवार 4 नवंबर को किए पोस्ट में नई होंडा अमेज की स्केच इमेज साझा करते हुए कंपनी ने कैप्शन में लिखा है कि बड़े खुलासे के लिए तैयार हो जाइए. बताया जा रहा है कि कंपनी ने अपनी प्रीमियम कॉम्पैक्ट सेडान को युवाओं और माडर्न फैमिली को ध्यान रखकर डिजाइन की है.
करीब 10 साल पहले 2013 में होंडा अमेज भारत में लॉन्च हुई थी. 2018 में दूसरी जनरेशन वाली अमेज आई. अब तीसरी जनरेशन वाली होंडा अमेज को लॉन्च करने की तैयारियां चल रही है. अपनी स्टाइलिश अपील, कंफर्ट, परफार्मेंस, सेफ्टी और वैल्यू के लिए जानी जाने वाली होंडा अमेज कई लोगों की पसंदीदा कार है. नई होंडा अमेज अपने बोल्ड डिजाइन और होंडा की विश्वसनीयता को एकीकृत करके अपनी प्रतिष्ठा को बढ़ाने का लक्ष्य रखती है, जिससे आज की पीढ़ी जरूरतों और आकांक्षाओं को पूरा किया जा सके. उम्मीद है कि तीसरी जनरेशन वाली अमेज ग्राहकों को एक एडवांस प्रीमियम एक्सपीरियंस देगी.
New Honda Amaze: संभावित डिजाइन
तीसरी जनरेशन वाली होंडा अमेज के टीजर इमेज के मुताबिक कार में कई बदलाव किए गए हैं. अपकमिंग कार डिजाइन में पहले से अधिक शानदार नजर आ रही है. हालांकि, अभी यह स्पष्ट नहीं है कि ये डिजाइन प्रोडक्ट मॉडल में कितनी नजर आएगी. फिर भी, देखा जा सकता हैं कि LED DRL सिग्नेचर को हेडलाइट के नीचे से ऊपर स्थानांतरित किया गया है. उम्मीद है कि इसमें दोनों लो और हाई बीम पर आयताकार प्रोजेक्टर एलीमेंट होंगे, जो LEDs से भरे होंगे. इसमें एक मस्कुलर बोनट दिया गया होगा जिसमें मजबूत क्रीज़ होगा. ग्रिल सेप हाल ही में वैश्विक स्तर पर बेची गई Accord के अनुरूप हो सकती है. निचले बम्पर में मजबूत C-आकार के एलीमेंट नजर आ रहे हैं. LED फॉग लाइट्स की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन वर्तमान अमेज के समान होने की संभावना है.
अटकलें लगाई जा रही हैं कि होंडा तीसरी जनरेशन वाली अमेज को सिटी प्लेटफॉर्म के संशोधित वर्जन पर स्थापित करेगा, जो Elevate को भी सपोर्ट करता है. इस तरह, HCIL का पूरा पोर्टफोलियो एक ही प्लेटफॉर्म पर आधारित होगा, जिससे उत्पादन अधिक आर्थिक हो सकेगा. वही 1.2L 4-सिलेंडर इंजन बनाए रखने की संभावना है ताकि B-सेगमेंट टैक्स ब्रैकेट का लाभ उठाया जा सके.