scorecardresearch

New Hyundai i20 Vs Tata Altroz: कीमत, स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स में कौन ज्यादा प्रीमियम

नई i20 का मुकाबला जिन कारों से है, उनमें Tata Altroz भी शामिल है.

नई i20 का मुकाबला जिन कारों से है, उनमें Tata Altroz भी शामिल है.

author-image
Ritika Singh
एडिट
New Update
New Hyundai i20 Vs Tata Altroz, price, features and specifications full comparison, all new hyundai i20 price

नेक्स्ट जनरेशन Hyundai i20 भारत में लॉन्च हो चुकी है. कई सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स से लैस इस कार को अब तक 10000 बुकिंग्स भी मिल चुकी हैं. नई i20 का मुकाबला जिन कारों से है, उनमें Tata Altroz भी शामिल है. Altroz को 'प्रीमियम हैचबैक' टैग के साथ जनवरी 2020 में लॉन्च किया गया था. आइए देखते हैं नई i20 और Altroz में से कौन कीमत, स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स में ज्यादा प्रीमियम है.

कीमत

नेक्स्ट जनरेशन Hyundai i20 की पूरे भारत में एक्स शोरूम कीमत 679900 रुपये से शुरू है. वहीं Tata Altroz की एक्स शोरूम कीमत 5.44 लाख रुपये से शुरू है.

Advertisment

इंजन स्पेसिफिकेशंस

नई Hyundai i20 में तीन इंजन विकल्प हैं. कार में 83hp पावर और 115Nm का टॉर्क जनरेट करने वाला 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है. वहीं डीजल इंजन 1.5 लीटर टर्बो यूनिट है, जो 100hp पावर और 240Nm का टॉर्क पैदा करता है. 1.0 लीटर, 3 सिलिंडर टर्बो पेट्रोल इंजन विकल्प भी है. यह 120hp पावर और 172Nm का टॉर्क जनरेट करता है. ट्रांसमिशन विकल्पों में मैनुअल, IVT, 7DCT, iMT शामिल हैं.

Tata Altroz में BS VI पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन विकल्प दिए गए हैं. पेट्रोल इंजन 1.2 लीटर, 3 सिलिंडर यूनिट है. यह 66 HP पावर और 113 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है. 1.5 लीटर, 4 सिलिंडर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन 90 HP पावर और 200 Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. Altroz में 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड तौर पर दिया गया है.

Maruti Suzuki दिवाली ऑफर: Vitara Brezza, Alto, Dzire जैसी कारों पर 55000 रु तक की छूट, सोने का सिक्का पाने का भी मौका

फीचर्स

बिल्कुल नई i20 के कई हिस्सों में ‘Z’ थीम डिजाइन दिखेगी. नई i20 में टर्न बाई टन नेविगेशन फीचर के साथ डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, डैशबोर्ड के सेंटर में Apple CarPlay और Android Auto कनेक्टिविटी को सपोर्ट करने वाला सेगमेंट फर्स्ट 10.25 इंच HD टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है. इसके अलावा कार में बोस प्रीमियम 7 स्पीकर सिस्टम, सेगमेंट फर्स्ट ओवर द एयर यानी ओटीए मैप, सेगमेंट फर्स्ट ऑक्सीबूस्ट एयर प्योरिफायर, कूलिंग पैड के साथ वायरलेस चार्जर, पुश स्टार्ट/स्टॉप बटन, ग्लवबॉक्स कूलिंग, क्रूज कंट्रोल, LED प्रॉजेक्टर हैडलैंप्स व LED DRLs, पैरामेट्रिक ज्यूल पैटर्न ग्रिल, ब्लू एंबिएंट लाइटिंग, इलेक्ट्रिक सनरूफ फीचर दिए गए हैं. नई i20 में ब्लू लिंक कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी भी दी गई है.

दूसरी तरह Tata Altroz के फीचर्स की बात करें तो इसमें एप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो कनेक्टिविटी को सपोर्ट करने वाला 7 इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, पार्किंग असिस्टेंस, फॉग लैंप्स, ड्युअल चैंबर प्रॉजेक्टर ऑटो हैडलैंप्स, एलईडी डीआरएल्स, सिग्नेचर स्प्लिट टेल लैंप्स, रेन सेंसिंग वाइपर्स, क्रूज कंट्रोल, टर्न बाई टर्न नेविगेशन, ब्लू एंबियंट लाइट सराउंड के साथ फ्लोटिंग आइलैंड डैशबोर्ड लेआउट, 4 हरमन स्पीकर्स, 7 इंच टीएफटी डिजिटल इंस्टूमेंट क्लस्टर, आइडल स्टार्ट स्टॉप, दो ड्राइविंग मोड- इको व सिटी आदि फीचर्स हैं. इसके अलावा फोन, मीडिया और क्लाइमेट कंट्रोल के लिए वॉइस कमांड रिकग्निशन, 15 लीटर कूल्ड ग्लव बॉक्स, हाथ में पहनी जा सकने वाली वियरेबल की के साथ कीलेस एंट्री, पुश बटन स्टार्ट स्टॉप भी Altroz में मौजूद है.

सेफ्टी फीचर्स

New Hyundai i20: 6 एयरबैग, EBD के साथ ABS, व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट, फर्स्ट इन सेगमेंट हिल असिस्ट कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, फर्स्ट इन सेगमेंट इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल, ISOFIX, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, रियर कैमरा, ड्राइवर रियर व्यू मानिटर आदि

Tata Altroz: EBD के साथ ABS, कॉर्नर स्टेबिलिटी कंट्रोल, ड्युअल फ्रंट एयरबैग्स, रिवर्स पार्किंग कैमरा, ISOFIX, वॉइस अलर्ट एंड वार्निंग, ड्राइवर व को ड्राइवर सीट बेल्ट रिमाइंडर, हाई स्पीड अलर्ट सिस्टम, इमोबिलाइजर, रिवर्स पार्किंग सेंसर्स आदि

Hyundai Motor India