scorecardresearch

नई Hyundai Verna लॉन्च, 9.30 लाख से शुरू है कीमत; Maruti Ciaz से रहेगा मुकाबला

नई Verna की बुकिंग्स कुछ दिन पहले से शुरू हो चुकी हैं.

नई Verna की बुकिंग्स कुछ दिन पहले से शुरू हो चुकी हैं.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
New Hyundai Verna launched, price starts from 9.30 lakh rupee, know engine, power and features

New Hyundai Verna launched, price starts from 9.30 lakh rupee, know engine, power and features

हुंडई इंडिया (Hyundai India) ने अपडेटेड Verna को लॉन्च कर दिया है. इसकी एक्स शोरूम कीमत 9.30 लाख रुपये से शुरू है. नई Verna की बुकिंग्स कुछ दिन पहले से शुरू हो चुकी हैं. अपडेटेड वर्जन में यह कार बीएस6 इंजन के साथ आई है. नई हुडई वेरना के लुक की बात करें तो इसमें कैस्केडिंग ग्रिल, प्रॉजेक्टर हैडलैंप्स, प्रॉजेक्टर फॉग लैंप्स और नए बंपर दिए गए हैं. अलॉय व्हील्स और टेल लाइट भी अलग हैं.

कार के अंदर डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिया गया है. नई वेरना अब कनेक्टेड कार फीचर्स से लैस है. इसमें इमर्जेन्सी असिस्टेंस और ब्लू लिंक टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल हुआ है. वेरना के अन्य फीचर्स में वेंटिलेटेड फ्रंट सीट, सनरूफ, पावर्ड ड्राइवर सीट, क्लाइमेट कंट्रोल, रिवर्स कैमरा, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स और वायरलेस चार्जिंग शामिल हैं. सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो टॉप मॉडल में 6 एयरबैग, फ्रंट पार्किंग सेंसर और ESC हैं. स्टैंडर्ड तौर पर हर वेरिएंट में पार्किंग असिस्ट, ईबीडी के साथ एबीएस, ड्राइवर व पैसेंजर सीट बेल्ट रिमाइंडर, ISOFIX जैसे सेफ्टी फीचर्स हैं.

Advertisment

नई 2020 Hyundai i20 की इंटीरियर डिटेल सामने आई, 10.25 इंच फ्लोटिंग टचस्क्रीन के साथ ब्लूलिंक टेक्नोलॉजी से होगी लैस

इंजन, ट्रांसमिशन और पावर

नई वेरना फेसलिफ्ट पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन विकल्प हैं. 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन 115hp पावर और 144Nm का टॉर्क जनरेट करता है. यह CVT या 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन विकल्प के साथ उपलब्ध है. 1.5 लीटर डीजल इंजन टर्बो यूनिट है और 115hp पावर और 250Nm का टॉर्क जनरेट करता है. इसके अलावा एक 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन विकल्प भी है, जो 7 स्पीड DCT के साथ है और 120hp पावर और 172Nm का टॉर्क जनरेट करता है.

Hyundai India