/financial-express-hindi/media/post_banners/hu0KzHcCaI7QjBObTNwI.jpg)
New Kia Seltos Booking: किआ सेल्टोस की प्री-बुकिंग 14 जुलाई 2023 को शुरू हुई और सेल्टोस की कीमत 10.89 लाख रुपये से 19.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है.
New Kia Seltos Booking: Kia की नई सेल्टोस ने पहले दिन सबसे ज्यादा बुकिंग दर्ज करने का रिकॉर्ड बनाया था और अब कंपनी ने बताया है कि नई सेल्टोस ने अब एक महीने में 31,716 बुकिंग हासिल कर ली है. किआ सेल्टोस की प्री-बुकिंग 14 जुलाई 2023 को शुरू हुई और सेल्टोस की कीमत 10.89 लाख रुपये से 19.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है. किआ का कहना है कि इनमें से लगभग 55 फीसदी बुकिंग हाई-एंड ट्रिम्स (HTX से आगे) के लिए की गई हैं. न्यू सेल्टोस को भारत-विशेष प्यूटर ऑलिव रंग में लॉन्च किया गया था, जो अब तक की कुल बुकिंग का लगभग 19 फीसदी हिस्सा लेकर ग्राहकों के बीच काफी लोकप्रिय हो गया है.
कंपनी का क्या है कहना?
सेल्टोस के प्रदर्शन पर टिप्पणी करते हुए, किआ इंडिया के सीईओ ताए-जिन पार्क ने कहा, “न्यू सेल्टोस लेटेस्ट ट्रेलब्लेज़र के रूप में खड़ा है, जो 17-फीचर एडीएएस और अपने सेगमेंट में सबसे पावरफुल इंजन से लैस है. नई सेल्टोस के सराहनीय प्रदर्शन का श्रेय हमारे लॉयल मौजूदा ग्राहकों और किआ परिवार को अपनाने वाले नए सदस्यों दोनों को दिया जा सकता है. संभावित खरीदार आधिकारिक किआ इंडिया वेबसाइट और देश भर में किआ डीलरशिप के माध्यम से नई सेल्टोस के लिए अपनी बुकिंग कर सकते हैं.
New Kia Seltos: स्पेसिफिकेशन
किआ इंडिया ने पूरे भारत में 10,89,900 रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरूआती कीमत पर नई सेल्टोस लॉन्च की. न्यू सेल्टोस 26.04 सेमी फुली डिजिटल क्लस्टर और 26.03 सेमी एचडी टचस्क्रीन नेविगेशन, डुअल जोन फुली ऑटोमैटिक एयर कंडीशनर और आर18 46.20 सेमी सनरूफ और इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक के साथ डुअल स्क्रीन पैनोरमिक डिस्प्ले जैसे फीचर्स के साथ मिड-एसयूवी स्पेस में सबसे आगे है. इसके अलावा स्मार्टस्ट्रीम G1.5 T-GDi पेट्रोल इंजन के साथ यह इस सेगमेंट में अब तक का सबसे दमदार इनोवेशन है, जो 160PS की पावर और 253 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है.दूसरी तरफ सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इसमें 2 ADAS सिस्टम का उपयोग किया गया है. इसमें 15 स्टैंडर्ड फीचर्स और हायर वेरिएंट्स में 17 एडवांस्ड सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं. इसमें 6 एयरबैग और 3 पॉइंट सीट बेल्ट, ABS (एंटी-लॉक ब्रेक सिस्टम), BAS (ब्रेक फोर्स असिस्ट सिस्टम), ऑल व्हील डिस्क ब्रेक, ESC (इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल), और VSM (व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट) शामिल हैं.