/financial-express-hindi/media/post_banners/W7J0TUAgukeKLWGqRdy4.webp)
Kia Seltos फेसलिफ्ट के लिए बुकिंग जारी है. कंपनी अगले महीने अपनी नई कार की कीमतों का खुलासा करेगी.
New Kia Seltos Receives 13,424 Pre-orders on the First Day: किआ मोटर्स ने महीने की शुरुआत में अपनी पॉपुलर SUV सेल्टोस के फेसलिफ्ट एडिशन (2023 Kia Seltos Facelift) से पर्दा उठाया. इसी शुक्रवार 14 जुलाई को कंपनी ने नई कार सेल्टोस फेसलिफ्ट के लिए बुकिंग विंडो ओपन किया. अब इस SUV को लेकर किआ ने बुकिंग के मामले में रिकार्ड बनाया है. कंपनी के मुताबिक बुकिंग विंडो खुलने के बाद 24 घंटे यानी एक दिन में 13,424 सेल्टोस फेसलिफ्ट के लिए आर्डर मिली है. ग्राहकों की तरफ से इतने कम समय में इस सेगमेंट के लिए भारी संख्या में ऑर्डर मिलना अपने आप में नया रिकॉर्ड है.
2023 किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट SUV के लिए एक दिन में मिले कुल 13,424 ऑर्डर में से 1,973 बुकिंग K-Code की मदद से की गई है. दरअसल किआ वे पहले ही एलान किया था कि के-कोड के जरिए बुकिंग कराने वाले ग्राहकों को नई कार की डिलीवरी में प्राथमिकता दी जाएगी. हालांकि यह मौजूदा सेल्टोस मालिकों को ध्यान में रखते हुए कंपनी ने प्लान किया है. कार बनाने वाली सॉउथ कोरिया की कंपनी किआ मोटर्स की सब्सिडियरी इंडियन एंटीटी के मुताबिक सेल्टोस SUV भारतीय बाजार में सबसे अधिक बिकने वाली किआ की प्रोडक्ट है. कंपनी ने 2019 में पहली देश में सेल्टोस मॉडल के साथ कदम रखा था. यह मॉडल कंपनी के लिए ब्रांड बन चुकी है. किआ के इस SUV की बाजार हिस्सेदारी 50 फीसदी से अधिक है. देश में 5 लाख से अधिक सेल्टोस बिक चुकी हैं.
Also Read: विपक्षी दलों की बैठक में शामिल होंगे केजरीवाल, दिल्ली अध्यादेश पर कांग्रेस का समर्थन मिलने के बाद आम आदमी पार्टी ने किया एलान
2023 Kia Seltos Facelift: बुकिंग और डिलीवरी
किआ इंडिया ने हाल ही में फेसलिफ्टेड सेल्टोस मिड-साइज SUV की झलक पेश की और इसके लिए बुकिंग भी जारी है. खरीदार कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट से ऑनलाइन या अपने नजदीकी शोरूम से ऑफलाइन के जरिए इसके लिए बुकिंग कर सकते हैं. बुकिंग के लिए खरीदारों को 25,000 रुपये की कीमत में टोकन खरीदना होगा. हुंडई क्रेटा, मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा जैसी गाड़ियों को टक्कर देने वाली सेल्टोस फेसलिफ्ट की कीमतों से पर्दा अगले महीने उठेगा और डिलीवरी भी अगस्त 2023 में ही शुरू होनी है. बताया जा रहा है कि वेरिएंट और स्थान के आधार पर इसके लिए वेटिंग पीरियड 2 से 6 महीने का है. मतलब खरीदारो को सेल्टोस फेसलिफ्ट के लिए कुछ महीने इंतजार भी करना पड़ सकता है.
2023 Kia Seltos facelift: मिलेंगे ये फीचर्स
डिज़ाइन की बात करें तो अपकमिंग सेल्टोस फेसलिफ्ट में रि-डिज़ाइन किया गया फ्रंट एंड, हेडलाइट्स और अपडेटेड ग्रिल दिया गया है. ये सभी बदलाव नई कार को रिफ्रेश लुक देते हैं. रियर साइज में देखें तो टेल लैंप और रियर बम्पर में चेंज किए गए हैं. इसमें अलॉय व्हील नए डिज़ाइन में नजर आता है. कुल मिलाकर किआ ने सेल्टोस को जरूरी डिज़ाइन को अपडेट किया है. लेकिन फेमिलियर सिल्हूट को कंपनी ने सेल्टोस में अभी भी बरकरार रखा है.
एंटीरियर पर नजर डालें तो अपडेटेड सेल्टोस में दो 10.25-इंच के डिस्प्ले मिलते है. जिसमें से एक इंफोटेनमेंट सिस्टम के तौर पर काम करता है और दूसरा इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के रूप में काम करता है. नई सेल्टोस में प्रीमियम बोस स्पीकर, वायरलेस चार्जिंग, पैनोरमिक सनरूफ, वेंटीलेटेड सीट, डुअल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल और तमाम फीचर जोड़े गए हैं.
सेफ्टी के लिहाज से देखें तो नई सेल्टोस में कई एयरबैग, रिवर्स कैमरा, 360-डिग्री कैमरा, पार्किंग सेंसर और बहुत कुछ के साथ अपडेट भी देखने को मिलेंगे. इसमें ADAS लेवल 2 होगा. जिसमें एडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल, लेन असिस्ट, ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन जैसे कई फीचर्स शामिल हैं. इंजन विकल्प की बात करें तो 2023 किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट में 3 इंजन विकल्प होंगे. नई कार में 1.5-लीटर पेट्रोल, 1.5-लीटर डीजल और नया 1.5-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन विकल्प देखने को मिलेंगे. ये इंजन 158bhp का पावर और 253Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होंगे. इसमें इंजन के साथ कई गियरबॉक्स- मैनुअल, iMT, DCT, ऑटोमैटिक टॉर्क कनवर्टर और CVT विकल्प दिए गए होंगे.
किआ सेल्टोस की मौजूदा मॉडल ही तमाम फीचर्स से लैस है. नई किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट में भी कई फीचर्स जोड़े गए हैं. यही खूबियां इसे और भी दिलचस्प बनाती है. नई सेल्टोस फेसलिफ्ट को 3 वेरिएंट- X-Line, GT-Line और Tech-Line में पेश किया जाएगा.