scorecardresearch

2024 KTM 390 Duke: नई 390 Duke अपनी मौजूदा एडवेंचर बाइक से कितनी है अलग, खरीदने से पहले चेक करें खूबियां

2024 KTM 390 Duke एडवेंचर बाइक अपनी मौजूदा मॉडल की तुलना में कितनी अगल होगी यहां देख सकते हैं.

2024 KTM 390 Duke एडवेंचर बाइक अपनी मौजूदा मॉडल की तुलना में कितनी अगल होगी यहां देख सकते हैं.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
KTM 390 Duke | 2024 KTM 390 Duke | New Adventure Bike

2024 KTM 390 Duke बाइक इस साल के अंत तक लॉन्च होगी. (फोटो एक्सप्रेस ड्राइव)

केटीएम (KTM) ने हाल ही में भारतीय बाजार में अपनी 2024 390 Duke से पर्दा उठाया. एडवेंचर बाइक बनाने वाली आस्ट्रिया की कंपनी (Austrian) ने अपनी इस लेटेस्ट KTM 390 Duke को इंजन, डिजाइन, संस्पेंशन, फ्रेम, व्हील जैसे कई प्रमुख अपडेट के साथ पेश किया. मौजूदा जनरेशन के मॉडल की तुलना में इसमें कई अहम बदलाव किए गए है. उम्मीद है कि इस साल के अंत तक नई बाइक लॉन्च होगी.

मौजूदा KTM 390 Duke लुक के मामले में किसी एडवेंचर बाइक से कम नहीं है. अब कंपनी अपनी इस बाइक को प्रमुख अपडेट के साथ भारतीय बाजार में कदम रखने के लिए तैयारी कर रही है. मौजूदा KTM 390 Duke अपने नए वर्जन से कितनी अलग है यहां देख सकते हैं.

प्लेटफार्म और डिजाइन

Advertisment

KTM 390 Duke एडवेंचर बाइक स्टील ट्रेलिस के प्लेटफार्म पर आधारित है. इसकी अपकमिंग वर्जन भी इसी प्लेटफार्म पर आधारित होगी. इनमें प्रमुख अंतर सबफ्रेम का है. 790/890 Dukes मॉडल की तरह अपकमिंग KTM 390 Duke एडवेंचर बाइक में एल्युमिनियम यूनिट (aluminium unit) मिलेगा. मौजूदा जनरेशन वाली बाइक की तुलना में 2024 KTM 390 Duke का फ्रेम अपडेट किया गया होगा नतजीतन नई बाइक में ऑफसेट रियर शॉक भी लगा होगा.

अपडेटेड टैंक श्रॉउड (tank shrouds), नई हेडलाइट और डीआरएल डिज़ाइन से लैस अपकमिंग KTM 390 Duke बाइक का लुक काफी शानदार होगा. स्प्लिट सीटों के बीच एक ऑरेंज हाइलाइट भी है जो इसके स्पोर्टी लुक बेहतर बनाता है. साइड-माउंटेड एग्जॉस्ट की तुलना में 2024 KTM 390 Duke का एग्जॉस्ट एक अंडरबेली (underbelly unit) यूनिट है.

Also Read: टाटा नेक्सॉन फेसलिफ्ट आई नजर, मारुति ब्रेजा, किआ सोनेट, हुंडई वेन्यू से मुकाबला, मिलेंगी ये खूबियां

एक्विपमेंट और फीचर

केटीएम ने अपकमिंग एडवेंचर बाइक का वजन कम करने के लिए हर संभव प्रयास किया है. इसके पहियों को नए तरीके से डिज़ाइन किया गया है. ब्रेक बड़े होते हैं और हब-माउंटेड रोटर की तुलना में पहिए पर लगाए जाते हैं. मौजूदा KTM 390 Duke बाइक में बाईं ओर ब्रेक दिया गया है. इसकी तुलना में 2024 KTM 390 Duke बाइक में दाईं ओर फ्रंट डिस्क रोटर पर ब्रेक दिया गया है.

नई बाइक के सस्पेंशन में बदलाव किया गया है. नई KTM 390 Duke में 5-स्टेप एडजस्टेबल यूएसडी फॉर्क्स दिया गया हैं. जबकि मौजूदा 390 Duke में यह नहीं है. नई बाइक के रियर साइड में भी 5-स्टेप एडजस्टेबल सस्पेंशन नजर आएगा. इसमें नए ग्राफिक्स के साथ बिल्कुल नया 5-इंच टीएफटी डिस्प्ले और जरूरी सूचनाओं के लिए रिडिज़ाइन किया गया स्विचगियर दिया गया है.

इंजन स्पेसिफिकेशन

KTM 390 Duke में इंजन हमेशा से दमदार रहा है. कंपनी ने अपने अपकमिंग वर्जन में भी दमदार इंजन को बरकरार ऱखा है. मौजूदा KTM 390 Duke में सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड तकनीक आधारित 373cc का इंजन दिया गया है. यह इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ 43bhp का पावर और 37Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. नई 390 Duke में में दिए गए इंजन के स्ट्रोक में थोड़ी वृद्धि देखने को मिलती है. अपकमिंग मॉडल में सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड तकनीक आधारित 99cc का इंजन दिया गया है. यह इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ 44bhp का पावर और 39Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. नई एडवेंचर बाइक में तीन राइड मोड- रेन, स्ट्रीट और ट्रैक भी मिलते हैं.

Ktm India Ktm 390 Adventure Ktm Duke