scorecardresearch

New KTM 390 Duke का हुआ आखिरी टेस्टिंग, किन खूबियों से लैस ये गाड़ी, चेक डिटेल

New KTM 390 Duke:नई KTM 390 Duke अपने आधिकारिक लॉन्च से पहले भारत और विदेशों में अपना आखिरी टेस्टिंग कर रही है

New KTM 390 Duke:नई KTM 390 Duke अपने आधिकारिक लॉन्च से पहले भारत और विदेशों में अपना आखिरी टेस्टिंग कर रही है

author-image
FE Hindi Desk
New Update
65fbc93c-4bce-4eec-9111-107cedf09f35

New KTM 390 Duke:अगली पीढ़ी की 390 ड्यूक को भारत में नए दौर के परीक्षण के दौरान देखा गया.

New KTM 390 Duke: नई KTM 390 Duke अपने आधिकारिक लॉन्च से पहले भारत और विदेशों में अपना आखिरी टेस्टिंग कर रही है. अगली पीढ़ी की 390 ड्यूक को भारत में नए दौर के परीक्षण के दौरान देखा गया. कंपनी ने लॉन्च के दिन और इसकी खूबियों के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है. हालांकि रफली ये अनुमान लगा सकते हैं कि इस गाड़ी में हमे कौन से फीचर्स देखने को मिल सकते हैं.

New KTM 390 Duke: इंजन

नई 390 ड्यूक 399cc लिक्विड-कूल्ड सिंगल सिलेंडर इंजन द्वारा संचालित है जो मौजूदा 373cc मोटर से थोड़ा बड़ा है. ऑस्ट्रियाई दोपहिया कंपनी ने अभी तक इस नए पावरट्रेन के पावर आंकड़ों का खुलासा नहीं किया हैं लेकिन हम उम्मीद कर सकते हैं कि इसमें ज्यादा हॉर्सेज देखने को मिल सकते हैं. मौजूदा 390 Duke का आउटपुट 9,000 rpm पर 43bhp और 7,000 rpm पर 37Nm का टॉर्क पैदा करता है.

Advertisment

Also Read: Chandrayan-3: कहां तक पहुंचा चंद्रयान-3, इसरो मिशन के हाथ लगी ये बड़ी सफलता

New KTM 390 Duke: खूबियां

नेक्स्ट-जेन 390 ड्यूक में आगे और पीछे दोनों तरफ एडजस्टेबल सस्पेंशन मिलने की उम्मीद है. इसे केटीएम 390 एडवेंचर के जैसा ही है, जिसमें 30 स्टेप्स कंप्रेशन और रिबाउंड के साथ एडजस्टेबल फ्रंट फोर्क्स मिलते हैं और रियर मोनोशॉक में 10 स्टेप्स प्रीलोड और 20 स्टेप्स रिबाउंड एडजस्टेबलिटी होती है. नई 390 ड्यूक में IMU से लैस लीन एंगल सेंसिटिव कॉर्नरिंग ABS और विभिन्न राइड मोड पेश किए जा सकते हैं. यह क्विक शिफ्टर और स्लिपर क्लच, टीएफटी कलर ऑल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल और राइड-बाय-वायर तकनीक की पेशकश जारी रखेगा.

New KTM 390 Duke: लॉन्च टाइमलाइन

केटीएम नवंबर 2023 में मिलान में ईआईसीएमए मोटर शो में नई 390 ड्यूक का प्रदर्शन करेगा. रिपोर्टों से पता चलता है कि अगली पीढ़ी की 390 ड्यूक दोपहिया शो के तुरंत बाद भारत में अपनी शुरुआत कर सकती है.

Ktm Duke