/financial-express-hindi/media/post_banners/VIhjMnBWXBouJStKFr4T.jpg)
नई लॉन्च 2020 महिन्द्रा थार (Mahindra Thar) अपने आने से पहले ही काफी पॉपुलर हो गई थी. अब लॉन्चिंग के कुछ ही दिनों के अंदर इस गाड़ी की बुकिंग 15000 के आंकड़े को पार कर गई है. नई महिन्द्रा थार को 15 अगस्त को अनवील किया गया था और 2 अक्टूबर को इसकी कीमत की घोषणा 2 अक्टूबर को की गई. 2 अक्टूबर से ही थार की बुकिंग शुरू हुई.
महिन्द्रा एंड महिन्द्रा का कहना है कि नई थार बुक करने वालों में से 57 फीसदी ऐसे ग्राहक हैं, जो पहली बार कार खरीद रहे हैं. इसके अलावा 2020 थार का ऑटोमेटिक वेरिएंट सबसे ज्यादा पॉपुलर है. कंपनी का यह भी कहना है कि जब से नई थार लॉन्च हुई है, 65000 इंक्वायरी और 8 लाख वेबसाइट विजिट दर्ज किए गए हैं.
डिलीवरी और कीमत
Mahindra Thar की डिलीवरी 1 नवंबर से शुरू होगी. इस ऑफ रोडर को दो ट्रिम AX (एडवेंचर) और LX (लाइफस्टाइल) में लॉन्च किया गया है. AX ट्रिम पूरी तरह से ऑफ रोड के शौकीनों के लिए है. वहीं LX ट्रिम में अधिक कंफर्ट फीचर्स हैं. AX ट्रिम वेरिएंट्स की एक्स शोरूम कीमत 9.80 लाख रुपये से शुरू है, वहीं LX ट्रिम वेरिएंट्स की कीमत 12.49 लाख रुपये से शुरू है. LX ट्रिम में ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन विकल्प पाने के लिए 0.80 लाख से 1.06 लाख रुपये तक अतिरिक्त कीमत चुकानी होगी.
सीटिंग, इंजन व पावर
2020 महिन्द्रा थार में दो सीटिंग विकल्प हैं. पहला 6 सीट विकल्प है, जिसमें गाड़ी में दो फ्रंट सीट और रियर में साइड फेसिंग 4 सीट होंगी. दूसरा विकल्प 4 सीट का है. जिसमें फ्रंट व रियर दोनों में फ्रंट फेसिंग दो-दो सीट रहेंगी. नई 2020 Mahindra Thar में दो इंजन विकल्प हैं. इनमें से एक 2.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन होगा, जो 152hp की पावर जनरेट करता है. वहीं दूसरा 2.2 लीटर डीजल इंजन है, जो 132hp की पावर पैदा करता है. दोनों इंजनों के साथ 6 स्पीड मैनुअल व ऑटोमेटिक गियरबॉक्स रहेगा. इसके अलावा हाई एंड लो रिडक्शन गियर के साथ मैनुअल शिफ्ट पार्ट टाइम 4 व्हील ड्राइव सिस्टम भी मिल रहा है. LX ट्रिम अधिक प्रीमियम वर्जन है. इसमें पेट्रोल व डीजल इंजन दोनों के लिए ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ डीजल-मैनुअल वर्जन भी रहेगा. नई महिन्द्रा थार के फीचर्स के बारे में डिटेल में जानने के लिए पढ़ें...नई दमदार महिन्द्रा थार, कीमत 9.80 लाख रु से शुरू; जानें इंजन, पावर और फीचर्स
/financial-express-hindi/media/agency_attachments/PJD59wtzyQ2B4fdzFqpn.png)
Follow Us