/financial-express-hindi/media/post_banners/MV1oz1MStTCiuhgfxunr.jpg)
नई एर्टिगा को 11 हजार रुपये में बुक कर सकते हैं. (Image- Maruti Suzuki)
New Maruti Suzuki Ertiga: देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (Maruti Suzuki India) ने आज अपनी आने वाली कार का बुकिंग शुरू करने का ऐलान किया है. कंपनी ने अपनी मल्टी पर्पज व्हीकल एर्टिगा (Ertiga) की अगली पीढ़ी की कार की बुकिंग शुरू कर दिया. नई एर्टिगा में स्मार्ट हाइब्रिड टेक्नोलॉजी से युक्त 1.5 लीटर वाला पेट्रोल इंजन है जिसे अगले हफ्ते लॉन्च किया जाएगा. जिन लोगों को यह गाड़ी खरीदनी है, वे इसे 11 हजार रुपये में बुक कर सकते हैं.
मारुति सुजुकी इंडिया के सीनियर एग्जेक्यूटिव डायरेक्टर (मार्केटिंग एंड सेल्स) शशांक श्रीवास्तव ने जानकारी दी कि एर्टिगा की 7.5 लाख से अधिक गाड़ियां बिक चुकी हैं और मल्टी-पर्पज व्हीकल मार्केट में गेम चेंजर के तौर पर खुद को साबित कर चुकी है. अब कंपनी ने इसका नया मॉडल पेश किया है. कंपनी के चीफ टेक्निकल ऑफिसर (इंजीनियरिंग) सीवी रमन ने हताया कि अगली पीढ़ी के एर्टिगा को नई के-सीरीज के एफिशिएंट पॉवरट्रेन और मॉडर्न फीचर्स से लैस इस तरह बनाया गया है कि सुरक्षा के साथ-साथ ड्राइविंग का अनुभव भी बेहतरीन होगा.
ये है नई एर्टिगा की खासियत
- अगली पीढ़ी की एर्टिगा में नए दौर के फीचर, अपग्रेडेड पॉवरट्रेन और एडवांस्ड 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन है.
- इसमें एस-सीएनजी टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है जो इंजन की उम्र बढ़ाती है और माइलेज भी अधिक मिलता है.
- यह सीएनजी मॉडल में भी उपलब्ध है.
- माइलेज की बात करें तो मैनुअल ट्रांसमिशन वाली पेट्रोल वर्जन एक लीटर में 19.01 किमी और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन वाली पेट्रोल वर्जन 17.99 किमी जा सकती है जबकि सीएनजी वर्जन एक किग्रा में 26.08 किमी जा सकती है.
- इसमें सुजुकी कनेक्ट और 7-इंच का स्मार्टप्ले प्रो टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया हुआ है. सुजुकी कनेक्ट के जरिए अपनी कार को ट्रैक कर सकते हैं.
(Input: PTI, Maruti Suzuki)