/financial-express-hindi/media/post_banners/4bax4kyO07mvrWdSM0sf.png)
मारुति सुजुकी अपनी नई मिड-साइज एसयूवी ग्रैंड विटारा (Grand Vitara) से 20 जुलाई को पर्दा उठाने जा रही है.
Maruti Suzuki Grand Vitara: कार बनाने वाली दिग्गज कंपनी मारुति सुजुकी अपनी नई मिड-साइज एसयूवी ग्रैंड विटारा (Grand Vitara) से 20 जुलाई को पर्दा उठाने जा रही है. नई Maruti Suzuki Grand Vitara एसयूवी को नेक्सा आउटलेट्स के जरिए बेचा जाएगा. इसके लिए प्री-बुकिंग भी आज से शुरू हो गई है. अगर आप इसे खरीदना चाहते हैं तो 11,000 रुपये का टोकन अमाउंट देकर बुक कर सकते हैं. मारुति सुजुकी ने अपनी नई मिडसाइज एसयूवी को ग्रैंड विटारा नाम दिया है. आइए जानते हैं कि इसे किन फीचर्स और खूबियों के साथ लॉन्च किए जाने की उम्मीद है. टोयोटा और सुजुकी के बीच हुए ग्लोबल कोलैबोरेशन पैक्ट के तहत मॉडल का प्रोडक्शन टोयोटा किर्लोस्कर मोटर के कर्नाटक स्थित प्लांट में किया जाएगा. ग्रैंड विटारा को वैश्विक स्तर पर 20 जुलाई को पेश किया जाएगा.
Price Hike Alert: टाटा मोटर्स की कारें खरीदना आज से महंगा, चेक करें कितनी बढ़ी हैं कीमतें
संभावित फीचर्स और खूबियां
फीचर्स की बात करें तो ग्रैंड विटारा में नौ इंच के टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एक 360-डिग्री कैमरा, एक हेड-अप डिस्प्ले, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट, एक वायरलेस चार्जर, इलेक्ट्रिक सनरूफ और लेदर अपहोल्स्ट्री जैसे फीचर्स हो सकते हैं. ग्रैंड विटारा का मुख्य आकर्षण इसके हल्के और मजबूत-हाइब्रिड पावरट्रेन विकल्प होंगे. Hyryder की तरह, इसमें मैन्युअल और छह-स्पीड स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ 1.5-लीटर माइल्ड-हाइब्रिड पेट्रोल इंजन होने की संभावना है. जहां तक मजबूत-हाइब्रिड वर्ज़न की बात है, ग्रैंड विटारा टोयोटा की 1.5-लीटर पेट्रोल मिल का उपयोग करेगी जिसे आगे के पहियों को पावर देने वाली ई-सीवीटी इकाई से जोड़ा जाएगा.
Nissan Magnite के रेड एडीशन की बुकिंग आज से शुरू, इस दिन होगी लॉन्च
कंपनी का बयान
इस गाड़ी का मुकाबला Hyundai Creta, Kia Seltos और Tata Harrier के साथ होगा. MSI के सीनियर एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर (सेल्स एंड मार्केटिंग) शशांक श्रीवास्तव ने कहा, ‘‘इस मॉडल के साथ हम उस सेगमेंट में अपनी उपस्थिति मजबूत करना चाहते हैं, जहां हम इस समय पीछे हैं.’’ उन्होंने कहा कि यह मॉडल भारतीय परिस्थितियों के लिए सही है और यह कई ट्रिम्स के साथ आएगा, जिसमें एक हल्के और मजबूत हाइब्रिड सिस्टम को पेट्रोल पावरट्रेन के साथ जोड़ा जाएगा. श्रीवास्तव ने कहा कि आगामी त्योहारी सत्र के दौरान वास्तविक पेशकश की उम्मीद है.
(इनपुट-पीटीआई)