/financial-express-hindi/media/post_banners/ggMWh5BU7q5uZkWOa0O2.png)
मारुति सुजुकी भारतीय बाजार में 5 जुलाई को अपनी प्रीमियम MPV- इनविक्टो (Maruti Suzuki Invicto) लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. (एक्सप्रेस ड्राइव फोटो)
मारुति सुजुकी भारतीय बाजार में 5 जुलाई को अपनी प्रीमियम MPV- इनविक्टो (Maruti Suzuki Invicto) लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. कंपनी की नई इनविक्टो टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस के प्लेटफार्म पर आधारित पहली थ्री-रो MPV होगी. लॉन्च से पहले मारुति सुजुकी ने इनविक्टो का टीज़र जारी किया. इसके साथ ही नई कार की एक्सटीरियर और केबिन डिज़ाइन भी सामने आई है.
Maruti Suzuki Invicto: ऐसी है कार की डिजाइन
नेक्सा शोरूम पर बिकने के लिए बाजार में आ रही मारुति की प्रीमियम MPV- इनविक्टो में ग्रैंड विटारा, Fronx और XL6 की तरह क्रोम फिनिश और क्रोम वर्टिकल स्लैट कटिंग के साथ ब्लैक फ्रंट ग्रिल नजर आएगी. बारिकी से नजर डालने पर इस गाड़ी के फ्रंट ग्रिल पर क्रोम बार एलईडी हेडलाइट्स तक फैला हुआ दिखाई देगा. इनोवा हाइक्रॉस की तर्ज पर इनविक्टो में मारुति सुजुकी ने फ्रंट फेशिया के क्रोम-फिनिश वाले निचले लिप को बरकरार रखा है.
The time has come to step into a realm of opulence. To a place that’s reserved for a select few who see themselves in a different league.
— Nexa Experience (@NexaExperience) June 21, 2023
It’s time you join the world of Invicto. Bookings are now open.
Visit: https://t.co/1Xkhx5oaTf
*Creative visualization#Invicto#Bookingsopenpic.twitter.com/i1Ixvp2xWP
नेक्सा शोरूम पर बिकने वाली लेटेस्ट गाड़ियों के उलट मारुति सुजुकी ने इसमें स्प्लिट हेडलाइट लेआउट नहीं देने का फैसला किया है. इसलिए इनविक्टो में दो LED लाइट्स के साथ थ्री-पॉड LED DRL मिलेंगे. वहीं दूसरी तरफ टोयोटा इनोवा में LED हेडलैंप और एंगुलर-डिज़ाइन वाले DRL के साथ एक ट्रेडिशनल हेडलैंप क्लस्टर भी देखने को मिलेंगे. जारी टीज़र में मारुति सुजुकी ने इनविक्टो के पिछले हिस्से की डिज़ाइन को रैप (गुप्त) कर रखा है. इनविक्टो के बूट पर नेमप्लेट होगा.
Also Read: सोना 370 रुपये हुआ सस्ता, चांदी का भाव भी 550 रुपये गिरा, चेक करें लेटेस्ट रेट
Maruti Suzuki Invicto: एंटीरियर
मारुति सुजुकी ने एयर कंडीशन वेंट और सेंटर कंसोल के आसपास क्रोम फिनिश इंसर्ट के साथ ब्लैक केबिन थीम का विकल्प चुना है. इनविक्टो में इनोवा हाइक्रॉस के आरामदायक डिजाइन वाले लेदर के अपहोलस्टेरी को बरकरार रखा गया है, लेकिन टोयोटा में ये भूरे रंग का दिया गया है जबकि इनविक्टो में ब्लैक कलर में होगा. अपकमिंग MPV में वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स भी मिलेंगे. देखना दिलचस्प होगा कि मारुति सुजुकी की बाजार में आने वाली कार के सेकंड-रो में Ottoman लाउंज सीट मिलेगी या नहीं. इनविक्टो केवल टॉप-वेरिएंट अल्फा प्लस (Alpha Plus) में आएगी. इसमें मल्टी-ज़ोन एयर कंडीशनिंग, 10.1-इंच टच स्क्रीनस्क्रीन, वायरलेस फोन चार्जर सपोर्ट, पैनोरमिक रूफ समेत तमाम खूबियां देखने मिलेंगे.