scorecardresearch

New WagonR 2019 Launch :नई मारुति वैगनआर 4.19 रुपये में लॉन्च, ज्यादा स्पेस और पावरफुल इंजन बनेगा गेमचेंजर!

WagonR New Model Launch Live Updates: नई वैगन आर की बुकिंग पहले ही शुरू हो चुकी है. बुकिंग के लिए टोकन प्राइस 11,000 रुपये रखा गया है.

WagonR New Model Launch Live Updates: नई वैगन आर की बुकिंग पहले ही शुरू हो चुकी है. बुकिंग के लिए टोकन प्राइस 11,000 रुपये रखा गया है.

author-image
Ashutosh Ojha
New Update
New maruti suzuki wagonR 2019 launch

New 2019 Maruti Suzuki Wagon R

New maruti suzuki wagonR 2019 launch

New Maruti Suzuki WagnoR Launch Live Updates: मारुति सुजुकी ने अपनी नई वैगन आर को लॉन्च कर दिया है. यह वैगनआर का थर्ड जनरेशन है.  इसकी कीमत 4.19 लाख रुपये (एक्सशोरूम दिल्ली) से शुरू है. नई वैगन आर अब तक की सबसे बड़ी वैगन आर है. अपने सेगमेंट में मारुति सुजुकी वैगनआर 2019 का मुकाबला हुंडई की नई सेंट्रो और टाटा की टिगोर से होगा.

Advertisment

मारुति सुजुकी के सीनियर एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर (मार्केटिंग एंड सेल्स) आरएस कल्सी ने बताया कि मारुति सुजुकी और पार्टनर्स ने बिग नई वैगनआर को डेवलप करने में करीब 670 करोड़ रुपये का इन्वेस्टमेंट किया है.

अब तक 12 हजार बुकिंग

नई वैगनआर की बुकिंग पहले ही शुरू हो चुकी है. अब तक नई वैगनआर की 12 हजार बुकिंग हो चुकी है. कस्टमर्स नजदीकी मारुति सुजुकी डीलरशिप से या ऑनलाइन इसे बुक कर सकते हैं. इसकी बुकिंग के लिए टोकन प्राइस 11,000 रुपये रखा गया है.

दो इंजन ऑप्शन में मि​लेगी

नई हैचबैक वैगनआर 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ 1 लीटर पावरट्रेन ऑप्शन में भी उपलब्ध होगी. यह ऑटोमेटिक गियर शिफ्ट वेरिएंट के ऑप्शन में भी है. दोनों ही इंजन वेरिएंट में छह मॉडल है, जिनकी कीमत 4.19 लाख से 5.69 लाख रुपये (एक्सशोरूम) है.

HEARTECT प्लेटफार्म पर डेवलप

नई WagonR को 5th जेनरेशन के HEARTECT प्लेटफार्म पर डेवलप किया गया है. यह पुरानी वैगनआर की तुलना में अधिक चौड़ी और लंबी है. नई वैगनआर में पैर रखने की जगह (लेग स्पेस) और बूट स्पेस (सामान रखने की जगह) में बढ़ोत्तरी हुई है.

,